राजसमन्द। भारतीय मैजिक जागृति संस्थान की ओर से अजब-गजब 2009 द्वितीय राष्ट्रीय जादू सम्मेलन का आयोजन छह फरवरी को किया गया जिसमेें राजसमन्द से एसएल साहू, कमलेश साहू एवं गोविन्द सांचीहर ने भाग लिया। जादू सम्मेलन मेें देश के विभिन्न प्रान्तों से मनोनित ग्यारह वरिष्ठ जादूगरों द्वारा आंखो पर पट्टी बांध कर मोटर साइकिल चलाई गई जिसमेें राजसमन्द का प्रतिनिधित्व करते हुए जादूगर एसएल साहू ने आंखों पर पट्टी बांध कर वल्लभगढ से फरीदाबाद में स्थित नोर्दन यामाहा मोटर साइकिल शो रूप तक 20 किलोमीटर की दूरी तय कर समाप्त हुई। मोटर साइकिल चलाने पर हरियाणा के निर्दलीय विधायक व समाजसेवी यशपाल नागर ने शील्ड व गोल्ड मेडल द्वारा सम्मान किया। जादू सम्मेलन मेें उत्कृष्ट कार्यों के लिए व जादू प्रदर्शन के लिए पुन: एसएल साहू व कमलेश साहू को मोमेन्टो, शील्ड व गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment