Tuesday, February 10, 2009

छत से गिर कर एक युवक घायल

राजसमन्द। जिले के केलवाड़ा कस्बे में मंगलवार सुबह मकान की छत से गिर कर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के अनुसार केलवाड़ा कस्बे में कोटिल्य विकास संस्थान का कर्मचारी हेमराज मंगलवार सुबह करीब सवा नौ बजे संस्थान की छत पर बोर्ड व्यवस्थित करने के लिए चढ़ा इसी दौरान उसका पैर फिसलने से वह सडक़ पर गिर गया जिससे उसके दोनों पांव फे्रक्चर हो गए। स्थानीय लोग एवं संस्थान के कार्मिकों ने हेमराज को उदयपुर चिकित्सालय पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुमंजिला इमारत से गिरने से हेमराज के पांवों से अत्यधिक रक्तस्राव हुआ।

No comments: