Wednesday, February 4, 2009

पंचायत भवन से सामान चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार

राजसमन्द। समीपवर्ती पिपलात्री ग्राम पंचायत भवन का ताला खोलकर वहां से सौर ऊर्जा उपकरण, कुर्सियां चुराने के आरोप में राजनगर थाना पुलिस ने ग्राम पंचायत के चपरासी के बेटे सहित दो जनों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक संतोष चालके ने बताया कि ग्राम पंचायत से सामान चोरी के आरोप में पिपलांत्री निवासी प्रदीप पालीवाल (25) पुत्र लालुराम तथा गणेशनगर कांकरोली निवासी मनोजगिरि उर्फ बंटी पुत्र यशवंत गिरि को गिरफ्तार किया। दोनो को गुरूवार को अदालत में पेश किया जाएगा। चालके ने बताया कि मंगलवार को ग्राम सचिव मोहनलाल कुमावत ने राजनगर थाने में ग्राम पंचायत भवन से सामान चोरी होने की सूचना दर्ज करवाई। इस पर थानाधिकारी गोवर्धन लाल, उपनिरीक्षक नंदकिशोर, नाथूसिह, करणसिंह, रतन व्यास, रोहिताश, गिरधारी के नेतृत्व में दल गठित कर मामले की छानबीन शुरू की। बुधवार दिन में मुखबीर से सूचना मिलने पर पुलिस ने पीपरडा क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई। इस दौरान एक कार में कुर्सियां व अन्य सामान लेकर जा रहे मनोज गिरि को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ग्राम पंचायत की $कुर्सियां, सबमर्सिबल पम्प, सौर ऊर्जा उपकरण सहित अन्य सामान बरामद किया। पुलिस अनुसंधान में सामने आया कि ग्राम पंचायत पिपलांत्री का चपरासी लालुराम का पुत्र प्रदीप पालीवाल भी इस चोरी में शामिल है जिस पर उसे भी गिरफ्तार किया।
और भी चुराना था सामान : पुलिस पूछताछ में मनोज व प्रदीप ने बताया कि ग्राम पंचायत से एयर कंडीश्नर, कम्प्यूटर सेट सहित अन्य सामग्री भी चुरानी थी। प्रदीप ने बताया कि उसके पिता सहायक कर्मचारी होने से अधिकतर चाबी उसके घर पर रहती थी। पिता के इधर-उधर जाने के दौरान उसने चाबी से ताला खोला और मनोज की सहायता से सामान चुरा लिया।
खुलेगी कई वारदातें : पुलिस अधीक्षक संतोष चालके ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने राजसमन्द क्षेत्र में हुई अन्य वारदातें करना भी कबूल किया है। वहीं चोरी की वारदातों के लिए उन्होनें बेरोजगार युवाओं का सहारा लेना भी कबूल किया है।

No comments: