Sunday, August 9, 2009

उत्साहपूर्वक हुआ रक्तदान

राजसमन्द। तेरापंथ युवक परिषद राजसमन्द एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को भिक्षु बोधि स्थल राजनगर प्रांगण में आयोजित रक्तदान शिविर में 151 व्यक्तियों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाप्रज्ञ के विद्वान शिष्य मुनि सुरेश कुमार हरनावां, मुनि सम्बोध कुमार एवं मुनि विनय रूचि के मंगल पाठ के साथ प्रारंभ शिविर का नगर पालिका राजसमन्द अध्यक्ष अशोक रांका सहित अनेक गणमान्यजनो ने रक्तदान कर शुभारम्भ किया।
शिविर स्थल पर प्रात: निर्धारित समय से पूर्व ही अनेक उत्साहित रक्तदाता पहुंच गए एवं अपनी बारी का इन्तजार करने लगे। कई रक्तदाता अपने परिजनों के साथ रक्तदान करने शिविर में पहुंचे। जिनका रेडक्रॉस सोसायटी के मानद सचिव एवं तेयुप अध्यक्ष अनिल दुग्गड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सुव्यवस्थित रक्तदान कराया। रक्तदान करने में महिलाओं ने भी खासा उत्साह दिखाया। कई लोगों ने सपत्निक, एवं परिजनो सहित रक्तदान किया। शिविर में रक्तदान करने वालों की संख्या को देखते हुए शिविर तय समय से भी काफी देर तक चलाना पड़ा। शिविर समन्वयक राजकुमार दक ने बताया कि शिविर में आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर के चिकित्सक डॉ. सुनिता भार्गव के नेतृत्व में डा. नमीता गोयल, डॉ. सन्ध्या मिश्रा, डॉ. जिज्ञासु, तकनीशियन कमल वीरवाल, कान्तीलाल सेम्बारा, लक्ष्मण सिंह ने रक्तदान करवाया। वहीं आर.के. चिकित्सालय राजसमन्द के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.एच.सी. सोनी के नेतृत्व में दिनेशचन्द्र शर्मा एवं मुकेश कुमावत ने रक्तदान करवाया।
शिविर को सुव्यवस्थित संचालन में तेयुप मंत्री भूपेश धोका, उपाध्यक्ष उत्तम कावड़िया, किशोर मण्डल संयोजक मोहित बड़ोला के नेतृत्व में दिलीप बड़ोला, रमेश माण्डोत, विनोद मेहता, पंकज मादरेचा, हिम्मत मेहता, दिनेश कावड़िया, महावीर धोका, राकेश कोठारी, भूपेश मेहता, सुरेश कोठारी, विजेन्द्र मादरेचा, यशवन्त चपलोत, रमेश चोरड़िया, भावेश वागरेचा, आशीष दक, पियुष कावडिया, राहुल कावड़िया, केतन कोठारी, जितेन्द्र मादरेचा, अशोक बापना, अनिल लोढ़ा, प्रवीण सहलोत, संजय कावड़िया, अनिल मादरेचा, मनीष कावड़िया, गुणसागर मादरेचा, अनिल मादरेचा, मनोज बड़ोला, रोशन कावडिया, दीपक सोनी, नितिन बड़ोला, मयंक चपलोत, बंटी बड़ोला, सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने पूरी जीवटता के साथ सहयोग किया। राजसमन्द ब्लड बैंक की आवश्यकतानुसार समूह के 11 यूनिट रक्त प्रदान किया गया।

No comments: