Sunday, August 9, 2009

हरित राजस्थान कार्यक्रम

राजसमन्द। हरित राजस्थान अभियान के तहत जिले में पशुपालन विभाग भी इस कार्य में जुटा हुआ है।
विभाग के उप निदेशक डॉ. घनश्याम मुरोड़िया ने बताया कि जिले में पशु चिकित्सालयों एवं पशु चिकित्सा केन्द्रों सभी जगह पौधरोपण कार्य चल रहा है। सभी सातों तहसीलों में संचालित विभाग के सभी केन्द्रों ने अपने लक्ष्य तय कर उनकी पूर्ति कर दी है तथा अब लक्ष्य से भी अधिक पौधरोपण करने में लगे हुए है। उन्होंने बताया कि निर्धारित लक्ष्य 750 पौधों के मुकाबले 872 पौधे रोपे गए है। रोपे गए पौधों के संरक्षण के लिए ट्रीगार्ड की भी व्यवस्था की जा रही है।
काहल्या अध्यक्ष निर्वाचित
राजसमन्द। श्री महेश प्रगति संस्थान राजसमन्द के तत्वावधान में शनिवार को यहां रामेश्वर महादेव मंदिर सभागार में सिजारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के वर्ष 2009-11 के लिए कार्यकारिणी के चुनाव कराए गए जिसमें अध्यक्ष पद पर दामोदरलाल काहल्या निर्वाचित किए गए जबकि उपाध्यक्ष रामगोपाल अजमेरा एवं हरकचंद मंत्री, सचिव लक्ष्मीलाल ईनाणी व कोषाध्यक्ष पद पर श्यामसुन्दर काबरा निर्विरोध चुने गए। इसके बाद माहेश्वरी-2009 पुस्तिका के तृतीय संस्करण का विमोचन माहेश्वरी समाज के जिलाध्यक्ष जगदीशचन्द्र लड्ढ़ा ने किया। साधारण सभा में पूर्व कार्यकारिणी के दो वर्ष के कार्यकाल की गतिविधियों का विवरण दिलीप कोठारी ने जबकि लेखा जोखा भगवती लाल असावा ने प्रस्तुत किया। निवर्तमान अध्यक्ष हरिभगवान बंग ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हेमंत लड्ढ़ा, संस्थान के वरिष्ठ सदस्य सत्यप्रकाश काबरा, रामचन्द्र झंवर, केदारमल न्याति, रामगोपाल सोमानी, माहेश्वरी महिला संगठन की जिलाध्यक्ष श्रीमती सुशीला असावा सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। क्षेत्रीय विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

No comments: