Thursday, August 6, 2009

परावल में पशु चिकित्सा शिविर

राजसमन्द। जलग्रहण योजना के तहत आवंटित क्षेत्र बागोल गांव में गुरुवार को पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में डॉ. जगदीश सिंह ने सेवाएं दी। उन्होंने पशुपालकों को मौसमी बीमारियों के बारे में जानकारी दी तथा पशुओं को रोगमुक्त करने के लिए टीके भी लगाए। इस पशु पालन विभाग के उप निदेशक डॉ. घनश्याम भाई मुरोडिया ने बताया कि योजना के तहत शुक्रवार को ग्राम परावल में शिविर का आयोजन होगा जिसमें डॉ. कुलदीप कौशिक सेवाएं देंगे। शिविर में बांझपन निवारण के उपाय किए जाएंगे साथ ही पशुपालकों को बीमा योजना की जानकारी दी जाएगी। चिकित्साकर्मी की सुरक्षा की मांग : अखिल राजस्थान चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष शिवलाल ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को राजसमंद चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा के सम्बन्ध में पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा।

No comments: