राजसमन्द। सरकार द्वारा चलाए जा रहे हरित राजस्थान के तहत तुलस साधना शिखर के आम्रकुंज में 70 पौधो का रोपण कर औषध पौधशाला का शुभारंभ किया। पौधशाला में नीम, पीपल, मुसली, बील पत्र, नागफली, अर्जुन, नागकोशा आदि पौधे रोपित किए। पौधारोपण के पश्चात महाप्रज्ञ सभागार में संस्था के महामंत्री गणेश डागलिया ने सभी अतिथियाें का स्वागत करते हुए संस्था की गतिविधियाें की जानकारी दी। मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश अणुव्रत समिति के अध्यक्ष श्री जीएल नाहर ने संस्था के नैसर्गिक सौन्दर्य एवं संचालित प्रवृतियाें की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अध्यक्ष जेके टायर के महाप्रबंधक एमएम लोढा एवं विशिष्ट अतिथि किशोर सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष भंवारलाल वागरेचा, महामंत्री गणेश डागलिया, उपाध्यक्ष सवाईलाल पोखरना, प्रबन्ध सचिव जीतमल कच्छारा, चिकित्सा प्रभारी डॉ सुखलाल एवं डॉ सुरेन्द्र ने अतिथियों का नमोकार मंत्र की छवि भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में मोहन, लोक अधिकार मंच के अध्यक्ष सम्पत लढ्डा, तेरापंथ सभा कांकरोली के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश चोरडिया, रतनलाल बाफना, रमेश आचार्य, डॉ भगवती पगारिया, श्यामसुन्दर चोरडिया, बाबूलाल कोठारी, चतुर कोठारी, सरवर खां पठान, ललित पालीवाल जगजीवन लाल चोरडिया, बालमुकुन्द सनाढय सहित जयपुर, उदयपुर, भीलवाडा, गंगापुर, केलवा अणुव्रत समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। संचालन राजेन्द्र सेन ने किया।
No comments:
Post a Comment