राजसमन्द। समीपस्थ ग्राम पंचायत एमडी के राजस्व गांव नान्दोली में नरेगा श्रमिकाें को निर्धारित दर से कम राशि में भुगतान किया जा रहा है। श्रीकृष्ण नवयुवक मंडल के सचिव लक्ष्मण कुमार शर्मा एवं वार्ड पंच मदनलाल ने बताया कि नान्दोली शमशान घाट तथा एक अन्य स्थान पर हो रहे नरेगा कार्य निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप नहीं हो रहे हैं तथा श्रमिको का भुगतान भी 21 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से बैंक में जमा हुआ है जबकि प्रतिदिन मजदूरी की राशि सौ रुपया है। मंडल ने आरोप लगया कि सरपंच व सचिव की मिली भगत से अनियमितताएं हो रही हैं।
सरपंच कहिन : एमडी सरपंच मांगीलाल कुमावत ने बताया कि भुगतान का कार्य कनिष्ठ अभियंता के माप-नाप के आधार पर होता है उसमें सरपंच का कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें भी प्रतिदिन 21 रुपए की राशि जमा होने की जानकारी मिली तो आश्चर्य हुआ।
सरपंच कहिन : एमडी सरपंच मांगीलाल कुमावत ने बताया कि भुगतान का कार्य कनिष्ठ अभियंता के माप-नाप के आधार पर होता है उसमें सरपंच का कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें भी प्रतिदिन 21 रुपए की राशि जमा होने की जानकारी मिली तो आश्चर्य हुआ।
No comments:
Post a Comment