राजसमन्द। राजस्थान भील समाज विकास समिति राजसमन्द के पदाधिकारियाें, कार्यकर्ताओं एवं प्रतिनिधियाें ने अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए आरक्षण को दस वर्ष समयावधि और बढाए जाने पर प्रधानमंत्री डॉ मनमोहनसिंह, राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व केन्द्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ सीपी जोशी का आभार एवं शुभकामनाएं व्यक्त की है। महासचिव गुलाबचन्द भील ने बताया कि समयावधि बढाने पर भील समाज में हर्ष की लहर फैल गई है। उन्होने बताया कि आजादी के 60 वर्ष बीत जाने पर भील समाज की आर्थिक स्थिति, सामाजिक, राजनैतिक, प्रशासनिक पदाें पर प्रतिनिधित्व नहीं के बराबर हैं। केवल जाति विशेष का ही हर जगह बोलबाला रहा है। इसलिए प्रशासन ने दस वर्ष के इस आरक्षण की समयावधि बढाने जाने पर भील समाज ने सरकार से मांग की है कि 12 में से 8 प्रतिशत जनसंख्या अनुपात पर भील समाज को आरक्षण दिलाया जावे।
No comments:
Post a Comment