Thursday, August 6, 2009

व्यक्तिगत लाभ कार्यो के तकमीने तैयार करें : शर्मा

राजसमन्द। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रामपाल शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि नरेगा के अंतर्गत व्यक्तिगत लाभ के कार्यो के तकमीने 13 अगस्त तक भिजवाएं ताकि कार्यो को स्वीकृत किया जा सके।
शर्मा गुरुवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित नरेगा समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नरेगा में श्रम भुगतान में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। नरेगा श्रमिकों को समय पर भुगतान हो ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। पोस्ट ऑफिस के माध्यम से हो रहे श्रम भुगतान में समस्या को लेकर शर्मा ने पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों को सुचारू व्यवस्था के निर्देश दिए ताकि जिले में नरेगा श्रमिकों को भुगतान लेने में कोई समस्या न हो। शर्मा ने उपयोगिता प्रमाण समायोजन की प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि जिले में चल रहे नरेगा अंतर्गत पक्के कार्यो के निरीक्षण के दौरान यह देखने में आया है कि पर्याप्त अनुपात में सीमेंट का उपयोग होने के बावजूद तराई के अभाव में कार्यो की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है जो सही नहीं है। इसके लिए नरेगा कार्यो की गुणवत्ता के लिए ब्लॉक कार्डिनेटर एवं उपखण्ड अधिकारी भी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण करे। बैठक में ब्लॉक कार्डिनेटर एवं उपखण्ड अधिकारी गौरव बजाज, शेलेन्द्र देवडा, हिम्मत सिंह बारहठ, विकास अधिकारी एवं अन्य कार्मिक उपस्थित थे।

No comments: