Thursday, August 6, 2009

धोखे से ट्रक हड़पने का मामला दर्ज

राजसमन्द। धोखे से ट्रक खरीद कर उसकी किश्ते जमा नहीं करवाने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ देलवाड़ा थाने में मामला दर्ज हुआ है।
थानाधिकारी गिरिराज गर्ग ने बताया कि मुश्ताक अहमद पुत्र नूर मोहम्मद ने रिपोर्ट दी कि उसने आईसीआईसीआई बैंक से लोन पर एक ट्रक खरीदा और उसे कुछ माह तक अपने पास रखने के उपरांत कांकरवा केलवाड़ा निवासी बंशीलाल पुत्र सोहन लाल खटीक को तीन लाख 80 हजार रुपए में बेच दिया। ट्रक के सौदे के वक्त बंशीलाल ने उसे एक लाख 28 हजार रुपए दिए तथा बैंक के लोन की शेष राशि समय-समय पर जमा करवाने का आश्वासन दिया। इसके बावजूद बंशीलाल ने बैंक की किश्ते जमा नहीं करवाई। राशि जमा नहीं होने की जानकारी मिलने पर उसने बंशीलाल से ट्रक वापस सुपुर्द करने के लिए कहा तो वह टालमटोल करने लगा। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
दम्पती घायल : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर सेठ रंगलाल राजकीय महाविद्यालय के समीप बुधवार सुबह ऑटो रिक्शा उलटने से उसमें सवार पीपरड़ा निवासी रतन नाथ पुत्र अमरनाथ व उसकी पत्नी घायल हो गए।

No comments: