राजसमन्द। आनन्द मार्ग सेवा दल के कार्यकर्ताआें की बैठक सौ फिट रोड स्थित आनन्दराज कुटीर में सम्पन्न हुई। जिसमें जन-मानस से स्वाईन फ्लू बीमारी से भयप्रद आशंका दूर करने एवं स्वाईन फ्लू से बचाव के लिए स्वास्थ्य जागरूकता अभियान प्रारंभ करने की आवश्यकता पर चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉ विजयकुमार खिलनानी ने बताया कि प्रारंभ में स्वाइन फ्लू सूअराें के द्वारा फैलता है। एक बार मनुष्य के स्वाईन फ्लू से पीडित होने के उपरान्त यह वायरस जनित होने के कारण दूसराें में आसानी से तीव्र गति से फैलने लगती है। उन्होने बताया कि यह रोग तेजी से भारत में फैल रहा है। इसलिए इसके बचाव के लिए कठोर उपाय एवं जनमानस में स्वास्थ्य जागरूकता जरूरी है। उन्होने बताया कि स्वाईन फ्लू से ग्रसित व्यक्ति जुखाम, गले में खराश, नाक बहना, खांसी, बुखार, दस्त,उल्टी एवं रोगी में कमजोरी आदि बीमारियां ही इसके लक्षण है।
No comments:
Post a Comment