Monday, August 10, 2009

पर्युषण महापर्व की तैयारियां शुरू

राजसमन्द। जैन धर्म का प्रमुख पर्युषण पर्व 17 अगस्त से शुरू होगा। भिक्षु बोधि स्थल में मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य, मुनि सम्बोध कुमार, नवदीक्षित मुनि विनयरूचि के निर्देश में पर्युषण पर्व के तहत विविध आध्यात्मिक कार्यक्रमाें की तैयारियां शुरू कर दी गई है। बोधि स्थल अध्यक्ष गणपत धर्मावत ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमाें के अनुसार विविध कार्यक्रमाें का आयोजन किया जाएगा। भिक्षु बोधि स्थल मंत्री मांगीलाल मादरेचा ने बताया कि पर्युषण पर्व के तहत 17 से 23 अगस्त तक अखण्ड नमस्कार महामंत्र के अनुष्ठान के साथ, चंदनबाला तप, छह दिवसीय उपासक प्रशिक्षण शिविर, सामूहिक प्रतिक्रमण पौषध आदि विविध आध्यात्मिक कार्यक्रम हाेंगे।

No comments: