राजसमन्द। भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी ने बुधवार को रेलमगरा पंचायत समिति क्षेत्र का दौरा कर कई उद्धाटन किए तथा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि ग्राम पंचायत चौकड़ी में समुदायिक भवन, ग्राम पंचायत भवन, व ऑंगनवाड़ी केन्द्र का उद्धाटन किया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत भूरवाड़ा में सामुदायिक भवन का उद्धाटन किया, इस मौके पर विधायक किरण ने ग्राम चौकड़ी में महिलाओं के लिए स्नानघर हेतु 1.50 लाख रूपये व 50 हजार रूपये श्मशानघाट पर विकास हेतु विधायक मद से देने की घोषणा की एवं ग्राम पंचायत भुरवाड़ा में श्मशानघाट पर विश्राम स्थल निर्माण हेतु 1.50 लाख रूपये विधायक मद से देने की घोषणा की। उद्धाटन कार्यक्रम में विधायक मने ग्राम वासियों से रूबरू होकर कहा कि महिने में एक बार अलग से रेलमगरा पंचायत मुख्यालय पर पूरे दिन बैठगी एवं आमजन से समस्याएं सुनेगी। इस अवसर पर सालिगराम के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने साड़ी ओढ़कर स्वागत किया, मौके पर रेलमगरा क्षेत्र के एक प्रतिनिधि मण्डल ने विधायक से मुलाकात कर हिन्दुस्तान जिंक ने विधायक से मुलाकात कर हिन्दुस्तान जिंक में रोजगार दिलाने हेतु बेरोजगार युवाओं ने ज्ञापन दिया, जिस पर विधायक ने जिंक प्रबन्धक से वार्ता कर सहायता हेतु आश्वस्त किया, विधायक ने क्षेत्र में ग्राम कोटड़ी, काबरा खड़बामणिया, जवासिया, पनोतिया एवं जीतावास क्षेत्र का दौराकर शोक संतप्त परिवार में बैठने गई एवं उनके परिवार से मिली क्षेत्र वासियों की समस्यएं सुनी। क्षेत्र में दौरे के दौरान रेलमगरा प्रधान श्यामलाल चौहान, भाजपा मण्डल अध्यक्ष शंकर लाल सुथार, नगर पालिका उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, कुरज सरपंच अरूण बोहरा, रोशन टुकलिया, पंचायत समिति सदस्य मोहन लाल, चौकड़ी सरपंच झमकुबाई, उपसरपंच विजय सिंह सत्यानाराण, देवीलाल प्रजापत, लहर सिंह, गोवर्धन सिंह एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि ग्राम पंचायत चौकड़ी में समुदायिक भवन, ग्राम पंचायत भवन, व ऑंगनवाड़ी केन्द्र का उद्धाटन किया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत भूरवाड़ा में सामुदायिक भवन का उद्धाटन किया, इस मौके पर विधायक किरण ने ग्राम चौकड़ी में महिलाओं के लिए स्नानघर हेतु 1.50 लाख रूपये व 50 हजार रूपये श्मशानघाट पर विकास हेतु विधायक मद से देने की घोषणा की एवं ग्राम पंचायत भुरवाड़ा में श्मशानघाट पर विश्राम स्थल निर्माण हेतु 1.50 लाख रूपये विधायक मद से देने की घोषणा की। उद्धाटन कार्यक्रम में विधायक मने ग्राम वासियों से रूबरू होकर कहा कि महिने में एक बार अलग से रेलमगरा पंचायत मुख्यालय पर पूरे दिन बैठगी एवं आमजन से समस्याएं सुनेगी। इस अवसर पर सालिगराम के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने साड़ी ओढ़कर स्वागत किया, मौके पर रेलमगरा क्षेत्र के एक प्रतिनिधि मण्डल ने विधायक से मुलाकात कर हिन्दुस्तान जिंक ने विधायक से मुलाकात कर हिन्दुस्तान जिंक में रोजगार दिलाने हेतु बेरोजगार युवाओं ने ज्ञापन दिया, जिस पर विधायक ने जिंक प्रबन्धक से वार्ता कर सहायता हेतु आश्वस्त किया, विधायक ने क्षेत्र में ग्राम कोटड़ी, काबरा खड़बामणिया, जवासिया, पनोतिया एवं जीतावास क्षेत्र का दौराकर शोक संतप्त परिवार में बैठने गई एवं उनके परिवार से मिली क्षेत्र वासियों की समस्यएं सुनी। क्षेत्र में दौरे के दौरान रेलमगरा प्रधान श्यामलाल चौहान, भाजपा मण्डल अध्यक्ष शंकर लाल सुथार, नगर पालिका उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, कुरज सरपंच अरूण बोहरा, रोशन टुकलिया, पंचायत समिति सदस्य मोहन लाल, चौकड़ी सरपंच झमकुबाई, उपसरपंच विजय सिंह सत्यानाराण, देवीलाल प्रजापत, लहर सिंह, गोवर्धन सिंह एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment