Wednesday, August 12, 2009

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ने किया निरीक्षण

राजसमन्द। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजसमन्द रामपाल शर्मा ने आमेट पंचायत समिति अन्तर्गत सियाणा ग्राम पंचायत में संचालित नरेगा एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनओं का निरीक्षण किया।
सियाणा ग्राम पंचायत कार्यालय के निरीक्षण में ग्राम रोजगार सहायक द्वारा जॉब कार्ड रजिस्टर, रोजगार रजिस्टर, पंजीकरण रजिस्टर, कार्य के लिए प्राप्त आवेदन पत्र इत्यादी संधारित पाये गये। रोजगार रजिस्टर में मई 2009 तक का इन्द्राज पाया गया। ग्राम रोजगार सहायक को जुलाई 2009 तक की प्रथम पखवाड़े तक की प्रविष्ठियां करने के निर्देश दिये।
जिला परिषद से प्रेषित टास्क चार्ट जो कि अभी तक पंचायत समिति में ही है, को गांव के प्रत्येक परिवार को उपलब्ध कराने हेतु ग्राम रोजगार सहायक एवं कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये।
जॉब कार्ड हेतु प्राप्त पिछले वर्ष के पंजीकरण प्रपत्रों एवं इस वर्ष प्राप्त पंजीकरण प्रपत्रों पर ग्राम सेवक एवं सरपंच के हस्ताक्षर नहीं पाये गये। ग्राम पंचायत में इस वर्ष 90 नये जॉब कार्ड बनवाये गये है। ये जॉब कार्ड पूर्व में पंजीकृत परिवरों में से ही बनवाये गये है। परन्तु पंचायत में इसकी कोई लिखित रिपार्ट उपलब्ध नहीं पायी गयी।
ग्राम पंचायत की सामान्य खाताबही पर ग्राम सेवक के हस्ताक्षर नहीं थे। रोकड़ पंजिका तथा स्टॉक रजिस्टर संधारित नहीं पाया गया।
नरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत में सम्पादित वाडा नाड़ी निर्माण कार्य, सियाणा से भील बस्ती ग्रेवल सड़क एवं सियाणा से दुधीया होकर ग्रेवल सड़क निर्माण तथा मेरडा में नर्सरी में चल रहे पौधरोपण के कार्य का निरीक्षण किया गया। सड़क निर्माण कार्य के साथ में कल्वर्ट निर्माण के कार्य की गुणवत्ता अच्छी नहीं पायी गई। सियाणा से भील बस्ती ग्रेवल सड़क पर रोलर से कम्पेक्शन का अभाव पाया गया। नर्सरी में चल रहे पौधरोपण के कार्य निर्धारित गहराई एवं माप के खड्डों में नहीं किया जा रहा था। न ही खड्डों के चारों तरह थावला बनया जा रहा था। उपरोक्तानुसार पाई गई कमियों के निराकरण के लिये कार्यक्रम अधिकारी नेरगा एवं विकास अधिकारी आमेट को आवश्यक निर्देश प्रदान किये कि इन कमियों को अविलम्ब सुधार कर रिपोर्ट प्रेषित करे।
इसके अतिरिक्त इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत स्वीकृत श्रीमती बगदी अम्बा नाई द्वारा निर्माण किये जा रहे आवास का निरीक्षण किया गया। लाभार्थी द्वारा अच्छी गुणवत्ता का कार्य कराया जा रहा है।सर्व शिक्षा अभियान अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय सियाणा के कार्य का भी निरीक्षण किया गया। यह ज्ञात हुआ कि विद्यालय को आवंटित भूमि पर अतिक्रमण होने से यह विद्यालय पास में नाड़ी में बनाया जा रहा है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता भी असंतोषजनक पायी गई। सर्व शिक्षा अभियान के सम्बन्धित कनिष्ठ अभियंता के विरूध्द कार्यवाही की जायेगी।

No comments: