राजसमन्द। हाईकोर्ट खण्डपीठ की मांग को लेकर सम्भाग स्तरीय आह्वान पर शुक्रवार को राजसमन्द बंद शांतिपूर्ण सफल रहा। बंद को पूर्ण रूप से समर्थन मिला। आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी प्रतिष्ठान बंद रहे। विभिन्न संगठनों के मिले समर्थन के कारण बंद का व्यापक असर रहा। एक निजी स्कूल में बंद समर्थकों व स्कूल संचालक के बीच बंद को लेकर माहौल गर्माया जिसे समझाईश पर शांत किया गया।
कांकरोली एवं राजनगर क्षेत्र में इक्का-दुक्का को छोड़ सभी दुकानें सुबह से बंद थी। छिटपुट खुली दुकानें भी नौ बजे तक बंद हो गई। लोग चाय, गुटखा के लिए भी तरस गए। कई शिक्षण संस्थाओं में पहले से अवकाश था तो कई संस्थाओं को बंद समर्थकों ने बंद करा दिया। सभी निजी यात्री बसें तथा शहरी क्षेत्र में ऑटोरिक्शा भी बंद थे जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दोनों पेट्रोल पम्प भी बंद थे। इधर बंद समर्थकों ने सोफिया पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल पहुंचकर विद्यालय प्रशासन से विद्यालय बंद करने को कहा जिस पर संचालक ने आनाकानी की। बात काफी बढ़ने पर बंद समर्थक व संचालक कहासुनी पर उतर आए और एक शिक्षक के साथ धक्कामुक्की की नौबत आ गई। काफी देर तक हंगामा हुआ और अंतत:मामला शांत हुआ और बाद में विद्यालय प्रशासन ने विद्यालय में छुट्टी कर दी।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवंत शर्मा, सचिव अतुल पालीवाल, संघर्ष समिति संयोजक रामचन्द्र देवपुरा, पालिकाध्यक्ष अशोक रांका, पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश पालीवाल, विहिप के हेमेन्द्र खत्री, कैलाश निष्कलंक, भगवत शर्मा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष एवं मार्बल ट्रेडर्स एसोसिएशन के गोविन्द सनाढय, पालिका में प्रतिपक्ष के नेता चुन्नीलाल पंचोली, पार्षद मांगीलाल टांक, रवि गर्ग, ब्रजेश पालीवाल, शिवसेना के जिला प्रमुख हेमंत गुर्जर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मोहन कुमावत, सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सुबह से ही बंद को सफल बनाने में जुटे हुए थे। बंद समर्थक हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर नारेबाजी भी कर रहे थे। लोक अधिकार मंच, महिला मंच, टेक्सी युनियन आदि संगठनों ने भी बंद को समर्थन दिया।
बंद के दौरान बार अध्यक्ष यशवंत शर्मा, रामचन्द्र देवपुरा, सचिव अतुल पालीवाल, बसंतकुमार जैन, सम्पत लड्ढ़ा के साथ निलेश पालीवाल, बहादुरसिंह चारण के साथ प्रतिनिधिमण्डल ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं विधि मंत्री के नाम कार्यवाहक जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जोली क्लब : जोली क्लब राजसमन्द के अध्यक्ष राजू सोनी ने उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग के लेकर राजसमन्द बार एसोसिएशन द्वारा किए गए शुक्रवार को राजसमन्द बन्द को पूर्ण समर्थन दिया। क्लब के सदस्य दिन भर आंदोलन कार्यों के साथ शहर बन्द के दौरान मौजूद रहे।
बन्द को एनएसयूआई का समर्थन : उदयपुर में हाइकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग को लेकर शुक्रवार को संभाग स्तरीय बन्द के तहत एनएसयूआई ने अपना समर्थन दिया।
एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रात: सात बजे लायन्स डेन हेल्थ क्लब पर एकत्रित हुए। तत्पश्चात टोलियां बनाकर शांतिपूर्ण बन्द के लिए जिम्मेदारियाें सौंपी गई। छात्र नेता शंकर सचदेव ने टोलियाें का नेतृत्व जिला सचिव शान्तिलाल कुमावत, ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप जोशी, पूर्व नगर अध्यक्ष पंकज तिवारी, दत्तात्रेय इकाई अध्यक्ष महिप सिंह चारण, भावा इकाई अध्यक्ष देवेन्द्र गुर्जर, नगर संयोजक सुनील मेवाडा को दिया गया जिन्होने जेके मोड से एमडी, भावा, सनवाड तक निजी एवं राजकीय शिक्षण संस्थान, इंस्टीटयूट, व्यापारिक प्रतिष्ठान को शान्तिपूर्वक बन्द करवाया। एनएसयूआई कार्यकर्ताआें ने कांकरोली मुख्य चौपाटी पर मानव श्रंखला बनाकर प्रदर्शन किया इसके पश्चात बालकृष्ण विद्या भवन के छात्राें के साथ वी वॉन्ट हाईकोर्ट बैंच के गगनभेदी नारे लगाए। कार्यकर्ताआें ने दूसरे एवं तीसरे माले पर चलने वाले प्राइवेट बैंक, सरकारी कार्यालय को भी बंद कराया। छात्र कार्यकर्ताओं ने दाणी चबुतरा होते हुए सीनियर सैकण्डरी स्कूल राजनगर के बाहर पन्द्रह मिनट का सांकेतिक जाम लगाया, इसके बाद बार एसोसिएशन अध्यक्ष यशवन्त शर्मा के साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर टीसी बोहरा को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन मेें अंकित पालीवाल, कमलेन्द्र कुमावत, हीरालाल कुमावत, सुरेश कुमावत, राजकुमार, शंकर कुमावत, जयवीरसिंह एडवोकेट ऋषिराज, मुरारी आशिया सहित एनएसयुआई कार्यकर्ता शामिल थे।
कांकरोली एवं राजनगर क्षेत्र में इक्का-दुक्का को छोड़ सभी दुकानें सुबह से बंद थी। छिटपुट खुली दुकानें भी नौ बजे तक बंद हो गई। लोग चाय, गुटखा के लिए भी तरस गए। कई शिक्षण संस्थाओं में पहले से अवकाश था तो कई संस्थाओं को बंद समर्थकों ने बंद करा दिया। सभी निजी यात्री बसें तथा शहरी क्षेत्र में ऑटोरिक्शा भी बंद थे जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दोनों पेट्रोल पम्प भी बंद थे। इधर बंद समर्थकों ने सोफिया पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल पहुंचकर विद्यालय प्रशासन से विद्यालय बंद करने को कहा जिस पर संचालक ने आनाकानी की। बात काफी बढ़ने पर बंद समर्थक व संचालक कहासुनी पर उतर आए और एक शिक्षक के साथ धक्कामुक्की की नौबत आ गई। काफी देर तक हंगामा हुआ और अंतत:मामला शांत हुआ और बाद में विद्यालय प्रशासन ने विद्यालय में छुट्टी कर दी।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवंत शर्मा, सचिव अतुल पालीवाल, संघर्ष समिति संयोजक रामचन्द्र देवपुरा, पालिकाध्यक्ष अशोक रांका, पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश पालीवाल, विहिप के हेमेन्द्र खत्री, कैलाश निष्कलंक, भगवत शर्मा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष एवं मार्बल ट्रेडर्स एसोसिएशन के गोविन्द सनाढय, पालिका में प्रतिपक्ष के नेता चुन्नीलाल पंचोली, पार्षद मांगीलाल टांक, रवि गर्ग, ब्रजेश पालीवाल, शिवसेना के जिला प्रमुख हेमंत गुर्जर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मोहन कुमावत, सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सुबह से ही बंद को सफल बनाने में जुटे हुए थे। बंद समर्थक हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर नारेबाजी भी कर रहे थे। लोक अधिकार मंच, महिला मंच, टेक्सी युनियन आदि संगठनों ने भी बंद को समर्थन दिया।
बंद के दौरान बार अध्यक्ष यशवंत शर्मा, रामचन्द्र देवपुरा, सचिव अतुल पालीवाल, बसंतकुमार जैन, सम्पत लड्ढ़ा के साथ निलेश पालीवाल, बहादुरसिंह चारण के साथ प्रतिनिधिमण्डल ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं विधि मंत्री के नाम कार्यवाहक जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जोली क्लब : जोली क्लब राजसमन्द के अध्यक्ष राजू सोनी ने उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग के लेकर राजसमन्द बार एसोसिएशन द्वारा किए गए शुक्रवार को राजसमन्द बन्द को पूर्ण समर्थन दिया। क्लब के सदस्य दिन भर आंदोलन कार्यों के साथ शहर बन्द के दौरान मौजूद रहे।
बन्द को एनएसयूआई का समर्थन : उदयपुर में हाइकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग को लेकर शुक्रवार को संभाग स्तरीय बन्द के तहत एनएसयूआई ने अपना समर्थन दिया।
एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रात: सात बजे लायन्स डेन हेल्थ क्लब पर एकत्रित हुए। तत्पश्चात टोलियां बनाकर शांतिपूर्ण बन्द के लिए जिम्मेदारियाें सौंपी गई। छात्र नेता शंकर सचदेव ने टोलियाें का नेतृत्व जिला सचिव शान्तिलाल कुमावत, ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप जोशी, पूर्व नगर अध्यक्ष पंकज तिवारी, दत्तात्रेय इकाई अध्यक्ष महिप सिंह चारण, भावा इकाई अध्यक्ष देवेन्द्र गुर्जर, नगर संयोजक सुनील मेवाडा को दिया गया जिन्होने जेके मोड से एमडी, भावा, सनवाड तक निजी एवं राजकीय शिक्षण संस्थान, इंस्टीटयूट, व्यापारिक प्रतिष्ठान को शान्तिपूर्वक बन्द करवाया। एनएसयूआई कार्यकर्ताआें ने कांकरोली मुख्य चौपाटी पर मानव श्रंखला बनाकर प्रदर्शन किया इसके पश्चात बालकृष्ण विद्या भवन के छात्राें के साथ वी वॉन्ट हाईकोर्ट बैंच के गगनभेदी नारे लगाए। कार्यकर्ताआें ने दूसरे एवं तीसरे माले पर चलने वाले प्राइवेट बैंक, सरकारी कार्यालय को भी बंद कराया। छात्र कार्यकर्ताओं ने दाणी चबुतरा होते हुए सीनियर सैकण्डरी स्कूल राजनगर के बाहर पन्द्रह मिनट का सांकेतिक जाम लगाया, इसके बाद बार एसोसिएशन अध्यक्ष यशवन्त शर्मा के साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर टीसी बोहरा को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन मेें अंकित पालीवाल, कमलेन्द्र कुमावत, हीरालाल कुमावत, सुरेश कुमावत, राजकुमार, शंकर कुमावत, जयवीरसिंह एडवोकेट ऋषिराज, मुरारी आशिया सहित एनएसयुआई कार्यकर्ता शामिल थे।
No comments:
Post a Comment