Thursday, August 6, 2009

शादी का झांसा देकर रुपए व आभूषण ऐंठे

राजसमन्द। शादी का झांसा देकर रुपए व आभूषण ऐंठने पर एक ही परिवार के छह लोगों के खिलाफ देवगढ़ थाने में मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार आसन ठीकरवास निवासी शोभानाथ पुत्र हमीरनाथ ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसके बेटे संतोकनाथ की सगाई शिवनाथ पुत्र हेमानाथ की बेटी विमला से तय की। सगाई के दौरान शिवनाथ ने पारिवारिक स्थिति कमजोर बताते हुए 50 हजार रुपए मांगे जो उसे दिए। इसके उपरांत शादी से ऐन पांच दिन पूर्व शिवनाथ व उसके परिजनों ने एक तोला सोना सहित चांदी के आभूषण व नकदी की मांग की। चूंकि शादी नजदीक होने से शिवनाथ की यह मांग भी पूरी की गई। शोभानाथ ने बताया कि शादी होने के बाद विमला उसके पुत्र के साथ मात्र पांच दिन रही और उसके बाद पीहर से कभी नहीं आई। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

No comments: