राजसमन्द। शहर के संतोषी नगर चौराहा पर शुवार सुबह मकान में घुस गए चोर की परिजनों व श्रमिकों ने धुनाई कर राजनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
सूचना के अनुसार संतोषी नगर चौराहा स्थित ताज मंजिल के प्रथम तल पर शुवार सुबह करीब सवा दस बजे चोर घुस गया और मकान के अंदर टोह लेने लगा। इसी दौरान मकान मालिक को शंका होने पर उससे पूछताछ की तो उसने मकान के अंदर इलेक्ट्रीक का कार्य करने के लिए आने के लिए बताया लेकिन ताज मंजिल में गत दिनों इलेक्ट्रिक कार्य अन्य द्वारा किए जाने की बात सामने आने पर वह अपनी सफाई देने लगा। इसी बीच ताज मंजिल मकान में चोर घुस आने की खबर फैलते ही संतोषीनगर चौराहे पर लोगों की भीड जमा हो गई। इस बीच मकान मालिक व उसके परिजनों तथा यहां पर मौजूद श्रमिकों ने चोरी की नीयत से घुसे युवक की धुनाई कर दी। इसके बावजूद चोर युवक चोरी की नीयत से घर में नहीं घुसने की बात पर अडा रहा। सूचना मिलने पर डे्रगन व कांकरोली पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और चोर को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि विनोद हरिजन नामक उक्त युवक से पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विनोद से चोरी के अन्य मामलों का भी खुलासा होने की संभावना है।
सूचना के अनुसार संतोषी नगर चौराहा स्थित ताज मंजिल के प्रथम तल पर शुवार सुबह करीब सवा दस बजे चोर घुस गया और मकान के अंदर टोह लेने लगा। इसी दौरान मकान मालिक को शंका होने पर उससे पूछताछ की तो उसने मकान के अंदर इलेक्ट्रीक का कार्य करने के लिए आने के लिए बताया लेकिन ताज मंजिल में गत दिनों इलेक्ट्रिक कार्य अन्य द्वारा किए जाने की बात सामने आने पर वह अपनी सफाई देने लगा। इसी बीच ताज मंजिल मकान में चोर घुस आने की खबर फैलते ही संतोषीनगर चौराहे पर लोगों की भीड जमा हो गई। इस बीच मकान मालिक व उसके परिजनों तथा यहां पर मौजूद श्रमिकों ने चोरी की नीयत से घुसे युवक की धुनाई कर दी। इसके बावजूद चोर युवक चोरी की नीयत से घर में नहीं घुसने की बात पर अडा रहा। सूचना मिलने पर डे्रगन व कांकरोली पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और चोर को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि विनोद हरिजन नामक उक्त युवक से पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विनोद से चोरी के अन्य मामलों का भी खुलासा होने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment