Friday, August 7, 2009

करंट लगने से गाय की मृत्यु, व्यवसायी के खिलाफ मामला

राजसमन्द। शहर के सेवाली क्षेत्र में करंट लगने से गाय की मृत्यु होने पर एक मार्बल व्यवसायी के खिलाफ राजनगर थाने में मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार सेवाली निवासी गिरधारी सिंह पुत्र प्रेम सिंह राव ने रिपोर्ट दी कि सेवाली स्थित शबीर मार्बल के मालिक शब्बीर मोहम्मद ने अपने प्लॉट में मिट्टी का भराव डलवाया। उक्त भराव करवाने से प्लॉट के उपर से गुजर रही 11 केवी बिजली की लाइन मात्र तीन-चार फीट दूर रह गई है। शुक्रवार दिन में उसकी गाय चरते-चरते भराव के उपर जा चढ़ी जिससे 11 केवी बिजली की लाइन से करंट लग गया और उसकी मृत्यु हो गई। गिरधारी सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व उक्त भराव पर चढ़ने से एक बछडे क़ी भी मृत्यु हो गई थी। इधर सूचना मिलने पर उप निरीक्षक शक्ति सिंह मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और गाय का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने शब्बीर मोहम्मद के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
मछलियां ले जाते एक गिरफ्तार : जिले के केलवा थाना क्षेत्र के मोखमपुरा गांव से अवैध रूप से मछलियां परिवहन कर रहे केलवा निवासी इलमुद्दीन पुत्र गुलाम को सहायक उप निरीक्षक रतन सिंह ने गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चार किलो मछलियां जब्त की। इलमुद्दीन उक्त मछलियां राजसमंद झील से लेकर आया था।
मोटर चोरी का मामला : केलवाड़ा थाने में सांगठ खुर्द निवासी हीर सिंह पुत्र दुल्हे सिंह ने गांव के शंकर पुत्र भैरू सिंह व फतह सिंह पुत्र मोहन सिंह के खिलाफ पिछले दिनों उसके कुंए पर लगी मोटर चुराने का मामला दर्ज करवाया है।

No comments: