Thursday, December 31, 2009

कहीं मस्ती-धूम, कहीं यज्ञ-हवन

नव वर्ष २०१० का स्वागत लोगों ने अपने-अपने अंदाज में किया। होटलों में मस्ती-धूम का आलम रहा, फार्म हाउसों पर शामें रंगीन हुई तो कई लोगों ने नव वर्ष मंगलमय हों, इसकी कामना में दीप प्रज्जवलित किये तथा यज्ञ-हवन किये ।होटलों में मस्ती भरी शाम में झूमते-थिरकते लोगों ने घड़ी की दोनों सुइयों के एकाकर होते ही वातावरण को हैप्पी न्यू ईयर से गूंजा दिया। इसी के साथ बिजली गुल व आसमान में आतिशी नजारे चौंधिया उठे ।विश्व के खूबसूरत शहरों में शुमार उदयपुर में थर्टी फस्र्ट पार्टी में लोगों ने खूब एन्जॉय किया। इस बार लेकसिटी में देशी-विदेशी सैलानियों की खासी तादाद रही । भारत भर व विदेशों से पर्यटक यहां थर्टी फस्र्ट मनाने आये है।थर्टी फस्र्ट सेलिब्रेशन के लिये शहर में होटलों व रेस्टोरेन्ट में विशेष तैयारियां की गई थी। होटलों में तरह-तरह के व्यंजनों व डीजे के साथ डांस फ्लोर पर लोग थिरके ।लेकसिटी की ग्रांड लक्ष्मी विलास पैलेस होटल में रॉयल मैरिज थीम पर आधारित थर्टी फस्र्ट पार्टी में लोग जमकर थिरके । यहां महिला पुरूष, युवक-युवतियों ने उत्साह से नव वर्ष का स्वागत किया। शहर की पांच सितारा होटलों में भी आयोजित पार्टी में रंगीन आतिशबाजी से नहाया आसमान नव वर्ष का अभिनंदन करता नजर आया। इसके अलावा शहर के निकटस्थ फार्म हाउस, बाडिय़ों में युवाओं की टोलियों ने नव वर्ष सेलीब्रेट किया।इधर मंशापूर्ण हनुमान जी मंदिर, बदनोर की हवेली में श्रद्धालुओं ने नव वर्ष २०१० को सुखमय होने की कामना के साथ दो हजार दस दीपक प्रज्जवलित किये तथा आरती कर साल के अच्छा गुजरने की कामना की।इधर चरक छात्रावास में आयुर्वेद छात्रों ने नव वर्ष के सुखमय व मंगलमय होने की कामना के साथ यज्ञ का आयोजन किया।१२ बजे बाद निकले 'माइकल'उदयपुर । थर्टी फस्र्ट की पार्टी में मदिरा के खूब दौर चले। शहर की गली मौहल्लों में दारू पीकर युवाओं की टोलियां १२ बजे बाद फिल्म धूम की तर्ज पर मोटरसाइकिल तेज गति से चलाते हुये निकले। ऐसे माइकल को पुलिसकर्मियों ने भी नहीं बक्शा । जगह-जगह तैनात पुलिसकर्मियों ने शराब के नशे में उत्पात मचाते युवाओं को दौड़ाया ।शहर में आज ठण्ड का भी खासा असर रहा लेकिन न्यू ईयर सेलीब्रेशन में सम्मिलित युवाओं में इसका कोई प्रभाव नहीं था ।

सात घायल

भीम (निसं.)। भीम थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक बोलेरो गाडी खड्डे में उतरने से सात लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर जस्साखेडा के पास आ रही एक बोलेरो गाडी सामने से आ रहे एक अन्य वाहन से बचने के प्रयास में मार्ग से उतर कर नीचे खड्डे में जा गिरी, जिससे वाहन में सवार लोगों में से सात को चोटें आई।
सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इस संबंध में पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है। मालूम हो कि राजमार्ग पर कार्य चलने के कारण इस मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं।

दुर्घटना में तीन जख्मी

कुंभलगढ। चारभुजा थाना क्षेत्र के धोला की ओड में गुरूवार को दो कारों की आमने-सामने हुई टक्कर में ड्राइवर समेत तीन लोग जख्मी हो गए। घायलों को केलवाडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार दोपहर में धोला की ओड से चारभुजा की ओर जा रही एक कार सामने की ओर से आ रही एक अन्य कार से जा टकराई। दुर्घटना में एक कार में सवार भीलवाडा निवासी ड्राइवर इकबाल (25) असद (12) व मुुंबई निवासी सना खान (38) घायल हो गइंü, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची चारभुजा पुलिस ने वाहनों को रास्ते से हटवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हमारा हौसला बुलंद

कुंवारिया। कहते हैं कि जुनूनी व्यक्ति को कोई बांध नहीं सकता और उसे जो जंच जाए, वह वही कर के रहता है। किसी ने सच ही कहा है कि बुलंद हौसला हो तो हर काम आसान हो जाता है।
इन दिनों समीपवर्ती भावा-मादडी गांव के बीच पॉवर ग्रिड से आने वाली विद्युत लाइनों के लिए करीब सवा सौ फीट ऊंचे टॉवरों पर लाइन बिछाने का काम चल रहा है। इन टॉवरों पर कार्यरत श्रमिकों को देख कर तो यह बात अक्षरक्ष सत्य साबित होती है। टॉवर पर काम करने वाले केकडी निवासी रमेश गुर्जर व कालूलाल माली ने बताया कि यह काम करने के लिए एक अलग ही जुनून चाहिए।
उन्हें तो इस काम में दक्षता हासिल हो गई है, लेकिन यह काम करने के दौरान डर से दूर-दूर तक का कोई नाता नहीं होना चाहिए। क्यो कि, अगर जरा से चूके तो गए काम से। टॉवर पर कार्य करने वाले अघिसंख्य श्रमिक एक दशक से भी अघिक समय से इस कार्य से जुडे हुए हैं।
एकाग्रता से कार्यटॉवर पर काम करने वाले बिल्या निवासी हेमराज जाट, आर गणेश, जयनारायण व भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि यह कार्य ऊंचाई के साथ में तकनीकी से भी जुडा हुआ है। इसलिए एकाग्रता पर पूर्ण ध्यान दिया जाता है।
देखते ही देखते चढ गएटॉवर पर चढने के लिए फूर्ति होना भी आवश्यक है। इस पर कार्य करने वाले श्रमिक एक मिनट के समय के भीतर ही 120 फीट ऊंचे टॉवर के अंतिम छोर पर पहुंच जाते हैं। विद्युत लाइन टॉवर से जोडने के दौरान चीनी- मिट्टी की बनी गिरारियों पर लटक कर भी विद्युत लाइन को आपस में कसना होता है।

प्रशासन पर फूटा भाजपा का गुस्सा

राजसमंद। क्षेत्र में पिछले दिनों गो वंश की जलने से हुई मौत के बाद बढे तनाव के मद्देनजर मामला सुलझाने और गिरफ्तार निर्दोष लोगों की रिहाई की मांग करते हुए भाजपा की ओर से जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल सिंघवी व विधायक किरण माहेश्वरी के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में भाजपा ने निर्दोषों की शीघ्र रिहाई की मांग करते हुए मांगें नहीं मानने पर जन आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
जुलूस के रूप में पहुंचे भाजपाई पहले स्थानीय पालिका के सामने जमा हुए। वहां से वे जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे। जुलूस के साथ बडी संख्या में पुलिस के जवान चल रहे थे।
छावनी बना कलक्ट्रेटबडी संख्या में भाजपाइयों के कलक्टे्रट की तरफ आने की सूचना पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए यहां पर बडी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मौके पर पुलिस के साथ रिजर्व पुलिस के जवान भी तैनात किए गए।
गेट पर ही रोकाप्रशासन के निर्देश पर सभी भाजपाइयों को कलक्ट्रेट के गेट पर ही रोक दिया गया। यहां से 10-12 लोगों के शिष्टमंडल को ही अंदर जाने की अनुमति दी गई। शिष्टमंडल के अंदर से लौटने तक सभी भाजपाई गेट पर ही बैठे रहे।

पटरी पर लौटी जिंदगी

राजसमंद। पिछले तीन दिनों से तनाव से गुजर रहे राजसमंद में गुरूवार को शांति रही और जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौटती नजर आई। चौथे दिन गुरूवार को राजनगर क्षेत्र के बाजार पूरी तरह से खुल गए और लोगों ने दैनिक जरूरत की वस्तुओं की जम कर खरीदारी की। शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन ने पुलिस का माकूल बंदोबस्त रखा। उधर, भाजपा ने सोमवार से शुरू हुए घटनाक्रम में संलिप्त दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई में कुछ र्निदोष लोगों को आरोपी बनाने का विरोध करते हुए कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
बाजार खुलेक्षेत्र में शांति व्यवस्था की बहाली होने के साथ-साथ घटना का केन्द्र बिंदु रहे राजनगर क्षेत्र के बाजार पूरी तरह से खुल गए। इलाके के सदर बाजार, ढाणी चबूतरा, पुराना बस स्टैण्ड, नायकवाडी व मालीवाडा क्षेत्र की दुकानें खुलने से क्षेत्रवासियों ने दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं खरीदीं। बाजार में रौनक लौटने से व्यापारियों के चेहरे खिल गए, वहीं हालात सामान्य होने पर क्षेत्रीय बुजुर्गो ने भी खुशी जाहिर की।
पुलिस की पैनी नजरक्षेत्र में शांति व्यवस्था की बहाली और किसी भी अप्रिय वारदात होने की स्थिति में त्वरित कार्रवाई के उद्देश्य से बडी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। पुराना बस स्टैण्ड, सदर बाजार, ढाणी चबूतरा, नायकवाडी, हुसैनी चौक, जलचक्की, कांकरोली बस स्टैण्ड, चौपाटी और मुखर्जी चौराहे सहित हर एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर बडी संख्या में पुलिस और एसटीएफ के जवान तैनात रहे। इसके अतिरिक्त सादी वर्दी में भी पुलिस जाब्ता तैनात किए गए थे।

Monday, December 21, 2009

पेयजल संकट गहराया

मोही। जिला मुख्यालय से सटी मोही ग्राम पंचायत में पिछले कुछ दिनों से पेयजल संकट गहराया हुआ है। हाल यह है कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से पेयजल सप्लाई सुचारू नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं को निजी स्तर पर मंगवाए जा रहे टैंकरों का सहारा लेना पड रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पिछले लंबे समय से छह दिनों के अंतराल से पेयजल आपूर्ति की जा रही है।पिछले दिनों जिला कलक्टर की ओर से ली गई रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने क्षेत्र में व्याप्त पेयजल संकट का मामला प्रमुखता से उठाया था जिस पर कलक्टर ने तत्काल विभागीय अघिकारियों को पेयजल आपूर्ति सुधारने के निर्देश दिए थे, लेकिन उसके बावजूद इस समस्या का अब तक समाधान नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षेत्र में व्याप्त पेयजल समस्या का शीघ्र निस्तारण करने की मांग की है।

गांवों की तरक्की जरूरी : भाटी

राज्यावास। जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी ने कहा है कि देश के विकास के साथ-साथ गांवों की तरक्की जरूरी है। जब तक गांवों का समुचित विकास नहीं होगा तब तक विकास की परिभाषा अधूरी रहेगी। वे रविवार को यहां उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नव निर्मित कक्षाकक्षों के शिलान्यास के बाद सभा को संबोघित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि गांवों में शिक्षा का प्रचार-प्रसार होगा तो गांव व देश दोनों की तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। इससे पहले सुबह सवा नौ बजे जिला प्रमुख का ग्रामीणों व विद्यालय के संस्थाप्रधान अल्लाहनूर मंसूरी व अन्य ने परम्परागत स्वागत किया।
उन्होंने मंत्रोच्चार के बीच पत्थर रख कर पांच लाख की लागत से बनने वाले कक्षाकक्ष का शिलान्यास किया और इसके बाद राज्यावास पंचायत में पांच लाख की लागत से बनने वाले सभा भवन की नींव रखी। उन्होंने पंचायत में कम्प्यूटर का बटन दबा कर कम्प्यूटर प्रणाली का भी उद्घाटन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यावास सरपंच प्रभुलाल रेगर ने की। विशिष्ट अतिथि उप सरपंच रामदयाल व पंचायत समिति सदस्य कूंतादेवी, भंवरलाल सनाढ्य, उदयलाल सिंघवी आदि थे। संचालन शंकरलाल कुमावत ने किया। कार्यक्रम में राज्यावास, अमलोई, भाटोली, देवगांव, जोधपुरिया व आसपास के गांवों के भी ग्रामीणों ने भी शिरकत की।

पेंशनरों के लिए बनेगा भवन

राजसमंद। जिला मुख्यालय पर पेंशनरों के लिए शीघ्र ही पेंशनर्स भवन का निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए स्थानीय विधायक किरण माहेश्वरी ने विधायक मद से पांच लाख रूपए देने की घोषणा की है। रविवार को स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ पर आयोजित पेंशनर समाज के पांचवें अघिवेशन में जिलाध्यक्ष कल्याणमल विजयवर्गीय ने जब जिला मुख्यालय पर उनके लिए भवन नहीं होने की बात कही तो उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला प्रशासन से कई बार निशुल्क भूमि आवंटन की बात उठाई जाती रही है, लेकिन आज तक प्रशासन ने उनकी मांग पर गौर नहीं किया।
इस पर विधायक किरण माहेश्वरी ने जिला प्रशासन से इसके लिए बात करने और भवन निर्माण के लिए विधायक मद से पांच लाख रूपए देने की घोषणा की। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी ने यह कार्य शीघ्र पूरा कराने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गुणसागर कर्णावट ने पेंशनरों के अनुभवों से लाभ उठाने का आह्वान किया।
इससे पूर्व दीप रोशन करने के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में स्वागताध्यश अमरचंद धूपिया ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। महामंत्री रामचन्द्र पालीवाल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर समाज की स्मारिका का भी विमोचन करने के साथ 90 पेंशनर्स का शॉल ओढा कर अभिनंदन किया गया। अंत में रोशनलाल जैन ने आभार व्यक्त किया। संयोजन गणपतलाल धर्मावत व चतुर कोठारी ने किया।

पार्क में खेलते- खेलते बच्चा गायब

राजसमंद। शहर के दयालशाह मार्ग किशोरनगर निवासी एक मार्बल व्यवसायी का छह वर्षीय पुत्र सोमवार शाम करीब साढे छह बजे पार्क में बच्चोंं के साथ खेलते खेलते अचानक गायब हो गया। शक की सूई इन बच्चों के साथ खेल रहे एक युवक की ओर है, क्योंकि उस समय के बाद से वह भी नदारद है। इस मामले में अपहरण की आशंका जताई जा है। पुलिस ने बच्चे की तलाश की, लेकिन देर रात तक उसका कहीं पता नहीं चल पाया।
किशोरनगर निवासी मार्बल व्यवसायी शिवशंकर बंग का पुत्र सौम्य (6) स्कूल से लौटने के बाद अपने दोस्तों के साथ घर के सामने बने शिव मंदिर परिसर के पार्क में खेल रहा था। उनके साथ करीब प"ाीस वर्ष का एक युवक भी खेल रहा था। युवक ने सभी बच्चों के तीन-चार समूह बनाकर लुकाछिपी के खेल का प्रस्ताव रखा।
ब"ाों के राजी होने पर सभी छिप कर एक-दूसरे की तलाश करने लगे, लेकिन सौम्य व युवक दुबारा नजर नहीं आए। इस पर घबराए बच्चों ने सौम्य के घर पर सूचना दी। सौम्य के परिजनों ने आसपास तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं लगने पर राजनगर थाने में सूचना दी। पुलिस ने नाकेबंदी करा युवक व सौम्य की तलाश शुरू की।
बन गया बच्चों का दोस्त
सौम्य के परिजनों व दोस्तों ने बताया कि सौम्य सेंट पॉल्स स्कूल की दूसरी कक्षा का छात्र है। वह रोजाना शाम को हमउम्र बच्चों के साथ पार्क में खेला करता है। तीन-चार दिन से करीब प"ाीस वर्षीय एक युवक उनके साथ खेलने आ रहा था।
माथे पर तिलक, काली टी-शर्ट
सौम्य के पिता ने बताया कि युवक ने काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी एवं उसके माथे पर तिलक लगा रखा था। शाम करीब साढे छह बजे उसने सभी ब"ाों को लुकाछिपी खेलने के लिए राजी किया। काफी तलाश के बाद भी सौम्य नहीं मिला। घर से करीब सौ मीटर दूर स्थित स्कूल तक उसकी तलाश की गई। नहीं मिलने पर करीब सात बजे पुलिस को जानकारी दी गई।
इकलौता बेटा
सौम्य मार्बल उद्यमी शिवशंकर बंग का इकलौता बेटा है। सौम्य के अपहरण की आशंका के बाद सौम्य की मां और पिता की आंखों से अश्रुधारा बह निकली।

कुंभलगढ महोत्सव का रंगारंग आगाज

कुंभलगढ। खूबसूरत सजावट और रंगबिरंगी रोशनी से जगमगाता कुंभलगढ दुर्ग और पर्यटकों की राह में पलकें बिछाता मार्ग, चाक चौबंद प्रशासन, शहनाई की धुन पर थिरकते कदम और फूलों की बरखा से सैलानियों और मेहमानों का स्वागत करती युवतियां। सोमवार को कुंभलगढ महोत्सव का कुछ ऎसा ही नजारा था। तीन दिवसीय कुंभलगढ महोत्सव का सोमवार सुबह 11 बजे रंगारंग आगाज हुआ।
इस अवसर अवसर पर बालोतरा की आंगी-बांगी गैर, अलवर की रीम भवई नृत्य, जोधपुर का कालबेलिया नृत्य, बांदीकुई के बहरूपियों के दल, बांरा के चकरी नृत्य, बाडमेर की लाल आंगी गेर व बाडमेर का ही घूमर नृत्य कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे।
पुष्प वर्षा और ढोल नगाडो की गूंज के बीच मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक गणेशसिंह परमार, जिला कलक्टर औंकारसिंह व पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन ने महाराणा कुंभा की छवि पर माल्यार्पण व दीप रोशन कर उत्सव शुरू होने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान आने वाले हर पर्यटक की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है।
इस अवसर पर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। इस मौके पर पर्यटकों के लिए भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को उपस्थित अघिकारियों ने पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन जोधपुर के महेंद्रसिंह लालस ने किया।
पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं
विधायक गणेशसिंह परमार ने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन विकास की अपार संभावनाए है, जिस पर प्राथमिकता से ध्यान दिया जाकर आवश्यक साधन सुविधाएं जुटाई जाएगी।
महोत्सव अंतरराष्ट्रीय बनाने की मंशा
जिला कलक्टर औंकारसिंह ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा इस महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने की है।
ये थे मौजूद
कार्यक्रम मे गुजरात के विधायक भरत भाई बारोठ, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन, पर्यटन सहायक उप निदेशक सुमिता सरोच, जिला पर्यटन अघिकारी विकास पंड्या, सहायक पर्यटक अघिकारी विवेक जोशी, उपखण्ड अघिकारी हिम्मतसिंह बारहठ, सहित बडी संख्या में प्रशासनिक अघिकारी मौजूद थे।
साफा बांधो प्रतियोगिता
पुरूष वर्ग - अहमदाबाद के अशोक शाह प्रथम, अमरीका से आए अमरेश देसाई द्वितीय व अहमदाबाद के देवेन्द्र पटेल तृतीय रहे।
मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता
केलवाडा निवासी वंदना असावा प्रथम, गायत्री असावा द्वितीय व स्नेहलता असावा तृतीय रहे।

Sunday, December 20, 2009

जेबतराश महिला गिरफ्तार

नाथद्वारा । प्रभु श्रीनाथजी मंदिर परिसर में जेबतराशी करती एक महिला को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मंदिर के सुरक्षा अघिकारी प्रतापनाथ चौहान ने बताया कि शाम को भोग आरती के दर्शन के समय श्रीनाथ गार्ड दाऊलाल वारी ने डोल तिबारी में जेबतराशी करते एक महिला को धर दबोचा। महिला के पास से दो पर्स बरामद किए गए। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

टॉवर से 32 बैटरियां पार

राजसमंद। जिले के रेलमगरा थाना क्षेत्र में अज्ञात चोर एक निजी दूरभाष सेवा प्रदाता कंपनी के टॉवर से दो दिन पूर्व बैटरियां और डीजल चुरा कर ले गए। इस संबंध में कंपनी के तकनीशियन ने रेलमगरा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस के अनुसार दूरभाष सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल के तकनीशियन प्रकाश पुत्र भीमराज शर्मा निवासी हाल धनेरिया गढ ने रिपोर्ट दी कि 14 दिसम्बर को गांव में स्थापित कंपनी के टॉवर से अज्ञात चोर बत्तीस बैटरियां और अस्सी लीटर डीजल चुरा कर ले गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कुएं में मिला शव

भीम। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर एक होटल के पास बने कुएं में रविवार सुबह करीब चार दिन पुराना शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के अनुसार एक राहगीर ने यहां देवनारायण होटल के पास स्थित एक कुएं में शव होने की होटल जाकर सूचना दी।
इस पर होटलकर्मियों ने तत्काल भीम पुलिस थाना अघिकारी दयाराम फडौदा को इस संबंध में सूचित किया। जानकारी मिलने के बाद फडौदा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। करीब आठ फीट चौडे कुएं के भीतर एक युवक का शव तैरता नजर आया, शव बहुत फूल चुका था। पुलिसकर्मियों ने जन सहयोग से शव बाहर निकलवाया। उसमें से बहुत दुर्गन्ध भी उठ रही थी।
फोन नंबर से शिनाख्तबाहर निकालने के बाद मृतक के कपडों की जांच की गई तो उसके पेंट की जेब से टेलीफोन नम्बर व रूपए मिले। मृतक के हाथ में घडी बंधी हुई थी। दूरभाष नंबर पर संपर्क किया गया तो मृतक की उगमाराम (34) पुत्र बाबूलाल दत्तक पुत्र मांगूराम मेघवाल निवासी गेमलीयावास (मेडता सिटी) के रूप में शिनाख्त हुई। इस पर उसके परिजनों को सूचना देकर भीम बुलाया गया। परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से घटना स्थल पर ही पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
अहमदाबाद में चलाता था स्कूलउगमाराम के चाचा चणाराम ने बताया की उगमाराम लम्बे समय से अपने परिवार के साथ अहमदाबाद मे रहता था और स्वयं का निजी स्कूल संचालित करता था। वह 16 दिसम्बर को शाम चार बजे घर से अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ था, लेकिन उसके अहमदाबाद नहीं पहुंचने पर परिजनों ने मेडता सिटी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस का अनुमानपुलिस को संदेह है कि घर से अहमदाबाद जाते समय उगमाराम होटल पर रूकने के दौरान कुएं के पास गया होगा तथा असावधानीवश कुएं में गिर जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रफ्तार ने रौंदा मां-बेटे को

राजसमंद। राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर रविवार को आर.के. चिकित्सालय के पास तिराहे पर पीपरडा की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रोले की चपेट में आने से एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई। ट्रोले के पिछले पहिये दोनों के सिर से होकर गुजरे। इससे दोनों ने घटना स्थल पर दम तोड दिया। गुस्साए गुर्जरगुडा के ग्रामीणों ने ट्रोले पर पथराव शुरू कर दिया। इससे ट्रोले के कांच टूट गए। उन्होंने रास्ता भी जाम कर दिया, लेकिन पुलिस ने समझाइश के बाद मार्ग खुलवाया।
जानकारी के अनुसार गुर्जरगुडा निवासी गोपीबाई (65) पत्नी किसना गुर्जर और उसका पुत्र भारमल (40) सुबह करीब साढे छह बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपनी बहन के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही थी कि हादसे का शिकार हो गई। भारमल का सिर बुरी तरह बिखर गया।
जबकि उसकी मां गोपीबाई के सिर में गंभीर चोटें पहुंचीं, दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ट्रोला ड्राइवर मौके से भाग छूटा। पुलिस ने ट्रोला जब्त कर लिया। प्रार्थी रोशनलाल गुर्जर की रिपोर्ट पर पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शव रखवाया
सूचना मिलने के बाद राजनगर थाने के उप निरीक्षक शक्तिसिंह व सहायक उप निरीक्षक भगवतीलाल दोनों शव को गाडी में रखवा कर आर.के. चिकित्सालय ले जाने लगे तो वहां मौजूद ग्रामीणों ने शव गाडी से उतरवा दिया और वे कर तिराहे पर स्पीड ब्रेकर बनाने और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक सी.पी. शर्मा और राजनगर वृत्त निरीक्षक निरंजन आल्हा भी मौके पर पहुंचे। उनके समझाने के बाद ग्रामीणों ने शव ले जाने दिया।
रात को हुई बहन की मृत्यु
गोपीबाई की बहन वणाई गांव में रहती थी। बीती रात को ही उसकी मृत्यु होने की जानकारी मिलने पर वह सुबह जल्दी अपने पुत्र भारमल को लेकर वणाई गांव जा रही थी। घर से कुछ ही दूरी पर पहुंचने के बाद ट्रोले ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया।

Saturday, December 19, 2009

सरपंच के घर पर प्रदर्शन

राजसमंद। नरेगा के तहत रोजगार न देने से गुस्साए करीब सौ से अघिक मजदूर हाथों में गेतियां-फावडे, तगारियां और टिफिन लेकर शनिवार को एमडी ग्राम पंचायत सरपंच के घर पहुंच गए और जोर से नारे लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुस्साए श्रमिकों को देख सरपंच को घर के अंदर छिपना पडा। हालांकि बाद में जिला प्रमुख के आश्वासन पर नरेगा श्रमिकों का गुस्सा शांत हुआ।
दरअसल नरेगा के तहत हर मजदूदर को एक वित्तीय वर्ष के दौरान सौ दिन रोजगार देने का प्रावधान है, लेकिन एमडी ग्राम पंचायत में 1420 जॉब कार्डो में से 616 श्रमिकों को अब तक एक दिन का भी रोजगार नहीं मिल पाया है। यही नहीं 280 श्रमिक ऎसे हैं, जिन्हें पचास से कम दिनों का रोजगार मिला हुआ है। ऎसे में जॉब कार्डधारी श्रमिक पिछले कई दिनों से सरपंच मांगीलाल कुमावत से रोजगार देने की मांग कर रहे थे। हालांकि सरपंच ने अपने स्तर पर विकास अघिकारी व जिला कलक्टर को इस संबंध में सूचना दे दी थी, लेकिन श्रमिकों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया।
तीन दिन से प्रदर्शनहालांकि जॉब कार्डधारी करीब पांच सौ महिलाएं श्रमिक गुरूवार को भी सरपंच के घर समूह के रूप में काम मांगने पहुंची थीं, लेकिन शुक्रवार को काम पर लगाने के सरपंच के आश्वासन के बाद लौट गई थीं, लेकिन शुक्रवार को भी काम नहीं मिलने पर फिर से कई श्रमिक सरपंच के घर पहुंचीं और काम मांगा, लेकिन सरपंच ने गेंद जिला कलक्टर और विकास अघिकारी के पाले में डाल कर हाथ खडे कर दिए। इससे श्रमिकों में गुस्सा फैल गया।
घर में घुस गईशनिवार सुबह करीब पौने नौ बजे हाथों में गेतियां-फावडे, टिफिन, तगारी आदि लेकर पहुंचीं सौ से अघिक महिला श्रमिकों ने सरपंच कुमावत के घर के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी की। सरपंच के बाहर नहीं आने पर गुस्साई महिला श्रमिकों का हुजूम सरपंच कुमावत के घर में घुस गया और वहां वे हाय-हाय के नारे लगाने लगीं।
रेलमगरा मार्ग भी जामगुस्साई श्रमिकों ने प्रदर्शन और नारेबाजी के बाद कांकरोली-रेलमगरा मार्ग भी जाम कर दिया। ये श्रमिक सडक पर बैठ गईं और आने-जाने वाले वाहनों को वहीं रोक दिया। इससे वाहन चालकों और यात्रियों को बहुत देर तक परेशानियों का सामना करना पडा।

नरेगा कार्य 16 दिसम्बर से बंद हो गए, लेकिन कई श्रमिकों को नरेगा के नियमानुसार काम चाहिए। मैंने इस संबंध में विकास अघिकारी और जिला कलक्टर को समय रहते ही पूरी सूचना दे दी थी, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आया। श्रमिकों का प्रदर्शन वाजिब है, लेकिन मैं क्या कर सकता हूं।-मांगीलाल कुमावत, सरपंच, निर्मल ग्राम पंचायत एमडी

दूर करवाई गडबडियां

राजसमंद। जिले में चल रही अर्द्ध वार्षिक परीक्षाओं के तहत माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा अघिकारियों की ओर से गठित उडनदस्तों ने शनिवार को भी विभिन्न विद्यालयों का परिवीक्षण किया। इस दौरान सथाना व नैनपुरिया में गडबडियां पाई गई।
हालांकि समय रहते गडबडियां दूर करवा दी गईं। जिला शिक्षा अघिकारी (प्रारंभिक) जगदीशचंद्र खण्डेलवाल के नेतृत्व में गठित उडनदस्ते में समान परीक्षा व्यवस्था संयोजक प्यारेलाल कुमावत, गिरजाशंकर पालीवाल, रणजीत कुमावत आदि ने नव प्रभात एमडी, बालिका एवं उप्रावि एमडी, सथाना, नैनपुरिया (खमनोर), नौगामा, फरारा, काडा का तालाब आदि विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान नैनपुरिया में परीक्षा शुरू होने तक रजिस्टर में अंकों का इंद्राज नहीं करना पाया गया। इस पर उडनदस्ते ने परीक्षा केन्द्र प्रभारी व वीक्षकों को बुलाकर तत्काल अंक दर्ज करवाए। उडनदस्ता टीम के सदस्य सथाना स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचे जहां परीक्षा केन्द्र प्रभारी व शिक्षिका के बीच विभागीय गरिमा का निर्वहन नहीं करना पाया गया। इस पर जिला शिक्षा अघिकारी प्रारंभिक खण्डेलवाल ने उन्हें पाबंद कर परीक्षा प्रक्रिया को सुनिश्चित करवाया। द्वितीय पारी में अतिरिक्त प्रारंभिक जिला शिक्षा अघिकारी मुकेश राही के नेतृत्व में गठित उडनदस्ते ने उप्रावि काडा का तालाब सहित अन्य विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इधर, माध्यमिक शिक्षा के तहत आशा माण्डावत के संयोजन में गठित उडनदस्ता टीम के सदस्यों प्रभुगिरि गोस्वामी, माधवलाल चण्डालिया आदि ने भी विभिन्न माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण

बिखरेगी संस्कृति की इंद्रधनुषी छटा

कुंभलगढ। पर्यटन विभाग की मेजबानी में ऎतिहासिक अजेय दुर्ग कुंभलगढ पर सोमवार से शुरू हो रहे कुंभलगढ फेस्टिवल की तैयारियो को शनिवार शाम तक लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है। दुर्ग क्षेत्र व पूरा मार्ग यहां आने वाले सैलानियों के स्वागत के लिए सज-धज कर तैयार है। उपखण्ड अघिकारी हिम्मतसिंह बारहठ ने बताया कि प्रताप चौराहा से लेकर मुख्य प्रवेश द्वार तक सडक के दोनों किनारों पर रोड लाइटों की व्यवस्था करने के साथ ही प्रमुख चिह्नित स्थानों पर पानी की टंकिया रखवा दी गई हैं। वहीं सडक के किनारों पर लाल व सफेद मिट्टी से लाइन बना कर पूरे मार्ग को सजाया गया है। उन्होंने बताया कि दुर्ग परिसर में करीब तीन हजार लोगों के बैठने के लिए पण्डाल तैयार कराया गया है। इसके साथ ही आयोजन अवघि के दौरान दुर्ग परिसर में मय एम्बुलैंस के चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
* ये होंगे कार्यक्रमइस बार कुंभलगढ फेस्टिवल के तहत तीन दिन तक विविध प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 21 से 23 दिसम्बर तक सुबह 11.00 बजे से 3.00 बजे तक राजस्थानी संस्कृति पर आधारित कालबेलिया नृत्य, चकरी, घूमर व एकल नृत्य के साथ कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। वहीं शाम को 7.30 से 9.00 बजे तक दक्षिणी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
* माटी की सुगंध बिखरेगी महोत्सव के दौरान तीनों दिन सुबह 11 से 3 बजे तक राजस्थान के ख्यातनाम लोक कलाकार लोक संस्कृति का रंगारंग कार्यक्रम पेश करेंगे। इसके तहत अलवर के बनयसिंह व दल की ओर से रिम भवई व खारी नृत्य, बाडमेर से सुशीलकुमार व दल के जरिये गेर नृत्य, बाडमेर से स्वरूप पंवार दल की ओर से घूमर नृत्य, जोधपुर के पारसनाथ व दल की ओर से अलगोजा वादन व कच्छीघोडी नृत्य और बारां जिले से फूलवा व दल की ओर से चकरी नृत्य प्रमुख हैं। इसके अलावा पर्यटकों के बीच साफा बांधने, मेहंदी, रंगोली, रस्साकशी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
* हॉर्स सफारी फेस्टिवल के दौरान पर्यटकों के लिए निर्घारित शुल्क पर जीप सफारी, हॉर्स सफारी व कैमल सफारी की व्यवस्था की गई है। इसके लिए महाराणा प्रताप चौराहे पर स्थान निर्घारित किया गया है। पर्यटक निर्घारित शुल्क देकर इन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
* उदयपुर से बस सेवापर्यटकों व आमजन की सुविधा के लिए निजी बस संचालकों की ओर से बसों की व्यवस्था की गई है, जो उदयपुर फतह मेमोरियल स्थित पर्यटक कार्यालय से दोपहर 2 बजे से रवाना होगी और कार्यक्रम समाप्ति पर रात 9 बजे वापस उदयपुर के लिए रवाना होगी।

वकील थानाघिकारी से नाराज

राजसमंद। आमेट बार एसोसिएशन ने आमेट के पुलिस अघिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशैली पर आरोप लगा कर उन्हें शक के घेरे में ला दिया है। एसोसिएशन की शनिवार को अध्यक्ष किशनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी सदस्यों ने पुलिस थाने में तैनात थाना अघिकारी सहित तमाम कार्मिकों पर एक अघिवक्ता विशेष को फायदा पहुंचाने का सामूहिक रूप से आरोप लगाया है। शर्मा ने आरोप लगाया कि उसअघिवक्ता को फायदा पहुंचाने के लिए कोई भी नया प्रकरण आने पर अघिकारी स्वयं व अन्य पुलिसकर्मी दूरभाष पर उसे सूचना देते हैं और वे सभी कार्य प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शुक्रवार को बार एसोसिएशन के पदाघिकारियों व सदस्यों ने विधायक गणेशसिंह परमार से मुलाकात कर थाना प्रभारी के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की व शनिवार को सांसद से भी संपर्क कर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
लेन-देन सर्वोपरिशर्मा ने आरोप लगाया कि मुकदमा थाने में दर्ज नहीं होने के कारण अघिवक्ताओं को मजबूरी मेें भादंसं की धारा 156 (3) का सहारा लेना पडता है और जब परिवाद थाने में जाता है तो उस मामले में जब तक लेन-देन की बात नहीं हो जाती है, तब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार धन ले लेने के कारण मामलों में कार्रवाई नहीं की जाती या परिवाद को लम्बित सूची में डाल दिया जाता है। बहुत से मामलों में परिवादी को बिना बुलाए ही अंतिम रिपोर्ट (एफआर) लगा दी जाती है।
पुलिस के खिलाफ परिवादअध्यक्ष शर्मा ने बताया कि इस आशय का परिवाद पत्र मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजसमंद, गृह मंत्री, पुलिस महानिदेशक, पुलिस उप अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पुलिस व न्याय प्रशासन के उ“ााघिकारियों को भी भेजा जा चुका है।
यह अघिवक्ताओं की आपसी लडाई है, उनमें फूट है। ये लोग जबर्दस्ती मामले दर्ज करवाना चाहते हैं, जो हम नहीं कर सकते। हम किसी अघिवक्ता विशेष को महत्व नहीं देते। बार की ओर से लगाए गए आरोप मिथ्या और तथ्यहीन हैं।-गोपाल चंदेल, थाना अघिकारी, आमेट
एसोसिएशन के पदाघिकारियों का शिष्टमंडल मेरे पास आया था। आमेट थानेदार के खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं। मैंने जांच और कार्रवाई के लिए पुलिस उप अधीक्षक से आग्रह किया है।-गणेशसिंह परमार, विधायक, कुंभलगढ

समाजकंटकों को नहीं बख्शेंगे: पुलिस

कुंभलगढ। क्षेत्र की शांति व्यवस्था में बाधक समाजकंटकों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। यह बात थानाधिकारी चिमनसिंह राव ने कही। वे केलवाडा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो परिवारों के बीच चल रहे जमीन विवाद के बाद चल रहे घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार को सीएलजी की बैठक में विभिन्न समाजों के प्रतिनिघियों, सीएलजी सदस्यों व क्षेत्रवासियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने इसके साथ ही सीएलजी सदस्यों व विभिन्न समाजों के प्रतिनिघियों से क्षेत्र के ऎसे लोगों को चिह्नित कर व उन पर सामाजिक दबाव बना कर रोकने का भी आह्वान किया। इस मौके पर राव ने क्षेत्रीय लोगों से इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने और यातायात का दबाव कम करने के लिए बस स्टैण्ड पर पुलिस सेवा केन्द्र खोलने की मांग की। इस पर वृताघिकारी राव ने उच्चाघिकारियों को लोगों की भावनाओं से अवगत करवाने का भरोसा दिलाया। क्षेत्रवासियों ने थानाघिकारी से शुक्रवार को हुए घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की। इस पर थानाघिकारी ने पूरी जांच के बाद ही किसी प्रकार की कारवाई का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर बडी संख्या में क्षेत्रवासी भी मौजूद थे।

Wednesday, December 16, 2009

जमीन विवाद में मारपीट व पथराव

कुम्भलगढ। केलवाडा बस स्टैण्ड के पास जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार को दो परिवारों के बीच मारपीट व पथराव हुआ जिसमें सात लोग जख्मी हो गए। इनमें से एक को उदयपुर रेफर किया गया है। झगडे में शामिल एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की दो मोटरसाइकिलें फूंक दीं। दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने चार जनों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार बस स्टैण्ड क्षेत्र में रहने वाले भरत सोनी व दिनेश सोनी के परिवारों में तीन दशक से जमीन विवाद चल रहा है। आरोप है कि शुक्रवार को दिनेश ने विवादित जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करवाया। इस पर भरत सहित कई अन्य लोग भडक गए। झगडे में तलवार-सरिये चलते देख लोग बीच-बचाव करने आए, लेकिन दोनों पक्ष अपनी बात पर अडे रहे।
झगडे में रणजीत, प्रकाश, विनोद, दिनेश, गणेश और तरूण घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दिनेश पुत्र मांगीलाल सोनी को उदयपुर रेफर किया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने दिनेश के रिश्तेदारों की दो मोटरइसाइकिलों को आग लगा दी।
इधर, झगडे से घबराए व्यापारियों ने दुकानों के शटर गिरा दिए। सूचना मिलने पर वृत्त निरीक्षक चमनसिंह राव पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। एक बाहरी व्यक्ति को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गई।
दोनों पक्षों ने दर्ज करवाए मामले
दिनेश सोनी ने भरत, उसकी पत्नी विद्या, पुत्र कमलेश, रणजीत, पुत्रवधू रेखा, भतीजे प्रकाश, विनोद और कुछ ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट करने व मोटरसाइकिल जलाने का मामला दर्ज कराया। वहीं कमलेश पुत्र भरत ने दिनेश, उसकी मां कंचन, रिश्तेदार गणेश व 27 अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने भर, कमलेश, रणजीत व प्रकाश को गिरफ्तार किया।

सचिवालय में दब गई 'हाजरी'

राजसमंद। संस्कृत शिक्षा विभाग के अधीन राज्य भर में कार्यरत विद्यार्थी मित्र शिक्षकों की करीब साढे चार महीने की हाजरी को लेकर आधा साल गुजरने के बाद भी फैसला नहीं हो पाया है। ऎसे में कक्षाओं में नियमित रूप से पहुंच कर अध्यापन प्रक्रिया सुचारू रखने के बाद भी मानदेय का भुगतान नहीं होने से विद्यार्थी मित्र शिक्षकों के सामने संकट उत्पन्न हो गया है।
दरअसल पिछले वर्ष राज्य सरकार ने कम शिक्षकों वाले सरकारी विद्यालयों में संविदा के आधार पर एक वर्ष के लिए विद्यार्थी मित्र शिक्षकों की नियुक्ति की थी। शिक्षण सत्र की समाप्ति के बाद राज्य सरकार ने सभी संविदा शिक्षकों को निकालने के आदेश जारी कर दिए। तब विद्यार्थी मित्र शिक्षकों ने न्यायालय की शरण ली, जहां से उन्हें स्थगन मिल गया।
स्थगनादेश के बाद सरकार ने उन सभी विद्यार्थी मित्र शिक्षकों की सेवा निरंतर रखने के आदेश जारी कर दिए, जिन्होंने पिछले शिक्षण सत्र के दौरान कार्य किया था। इनमें स्थगनादेश लाने व नहीं लाने वाले विद्यार्थी मित्र शिक्षक भी शामिल थे। हालांकि सरकार ने नियुक्ति को बरकरार रखा, लेकिन संस्कृत शिक्षा विभाग के अधीन कार्यरत विद्यार्थी मित्र शिक्षकों की पहली अप्रेल से लेकर 16 अगस्त तक की सेवा को लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं किया जा सका है। ऎसे में राज्य के कई शिक्षकों को इस अवघि का मानदेय नहीं मिल सका।
नोडल केन्द्र में जानकारीनियमित रूप से कक्षाएं लेने व उपस्थिति रजिस्टर का संधारण करने के बाद विद्यार्थी मित्र शिक्षकों ने संधारित रिकॉर्ड नोडल केन्द्रों को भेज दिया। वहां से रिकॉर्ड सम्भागीय संस्कृत शिक्षा अघिकारी कार्यालयों में पहुंचा, लेकिन शिक्षा निदेशालय, बीकानेर की ओर से आदेश नहीं मिलने से मानदेय के बिल तैयार नहीं किए जा सके।
सचिवालय में दबी फाइल सभी विद्यार्थी मित्र शिक्षकों का रिकॉर्ड निदेशालय ने अपने पास से सचिवालय भिजवा दिया, लेकिन कई माह बाद भी यह फाइल सचिवालय में दब कर रह गई है। पिछले माह के अंत में संस्कृत शिक्षा विभाग के विद्यार्थी मित्र शिक्षकों को 16 अगस्त के बाद का मानदेय भुगतान कर दिया गया, लेकिन पहले का भुगतान नहीं हो सका।
विद्यार्थी मित्र शिक्षकों का एक अप्रेल से 16 अगस्त तक की अवघि का रिकॉर्ड हमारे पास पहुंचा। यह रिकॉर्ड हमने जयपुर निदेशालय और निदेशालय ने सचिवालय भिजवा दिया, लेकिन वहां से अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। इसलिए उपस्थिति दर्ज करने अथवा नहीं करने को लेकर संशय बना हुआ है।-उमाकांत मिश्र, सम्भागीय संस्कृत शिक्षा अघिकारी, उदयपुर

वृद्ध पर जानलेवा हमला

लावा सरदारगढ। उप तहसील मुख्यालय पर शुक्रवार को एक व्यक्ति पर क्षेत्र के एक अन्य व्यक्ति ने अपने पुत्र के साथ हमला कर दिया। घटना के बाद तनाव के चलते क्षेत्र के बाजार बंद हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और एहतियात के तौर पर क्षेत्र में जाब्ता तैनात कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर बाजार से अपनी दुकान पर लौट रहे रज्जाक (65) पर मनिहारी की दुकान चलाने वाले अम्बालाल ने पुत्र पंकज के साथ मिलकर सरिये से वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल रज्जाक के सिर से खून बहता देख दोनों पिता-पुत्र मौके से भाग गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद आमेट थानाघिकारी गोपाल चंदेल जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को चिकित्सालय पहुंचाया।
सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप बल्लगन, पुलिस उप अधीक्षक चन्द्रप्रकाश शर्मा, केवला थानाघिकारी महावीर शर्मा, कुंवारिया थानाघिकारी दलपतसिंह, नायब तहसीलदार सूरजपालसिंह, एएसआई मनोहरलाल, लक्ष्मणसिंह, पटवारी पारसमल बुनकर भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। क्षेत्रवासियों के अनुसार अम्बालाल की बुधवार को भी किसी बात पर रज्जाक के साथ कहासुनी हो गई थी।

'बाल विवाह रोकने के लिए आगे आएं'

राजसमंद। राजसमंद महिला मंच की ओर से शुक्रवार को बाल विवाह कुरीति को रोकने में सहायक समूह नेता, वार्ड पंच व सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए कार्यशाला हुई। कार्यशाला में राजसमंद ब्लॉक के 30 समूह नेता, पंडित भंवरलाल, बिन्दुलाल शर्मा, सुरेशलाल, रामचन्द्र मेवाडिया, खेमाराव कुमावत, पुष्पा कर्णावट, फतहलाल गुर्जर, दुर्गाशंकर, मधु, उदयलाल कीर आदि ने विचार व्यक्त किए। शकुंतला पामेचा ने मंच की ओर से बाल विवाह रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी। मुख्य अतिथि फतहलाल गुर्जर व विशिष्ट अतिथि बिन्दूलाल शर्मा थे। संचालन पुष्पा सिंघवी ने किया।

डोडा-पोस्त के साथ चार गिरफ्तार

देवगढ। आबकारी थाना कामलीघाट ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार दोपहर पीपली चौराहे के पास नाकाबंदी कर जीप में ले जाया जा रहा 29 किलो अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया। जीप में सवार छह में से दो व्यक्ति फरार हो गए।
आबकारी थाना अघिकारी तलवरसिंह ने बताया की दोपहर तीन बजे उदयपुर से भीम की तरफ जा रही उत्तरप्रदेश पासिंग की बोलेरो गाडी रोक कर तलाशी ली गइ
üजिसमें दो कट्टों में भरा 29 किलो अवैध-डोडा पोस्त पकडा गया। गाडी में सवार चित्तौड के नेगडिया निवासी राजमल पुत्र बंशीलाल खटीक, नारायणलाल पुत्र गहरीलाल खटीक, हींता, भीण्डर निवासी सोहनलाल पुत्र लच्छीराम चौधरी, मंगलवाड निवासी किस्मत पुत्र शिवजी गुर्जर को एनडीपीसी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
हालांकि इस बीच इनके साथी लक्ष्मीपुरा, नेगडिया निवासी उदा पुत्र भगा गायरी और नवला पुत्र ऊंकार गायरी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि दोनों व्यक्ति बरार के समीप हिमाचल पंजाब ढाबे पर रह कर अवैध रूप से डोडा-पोस्त बेचने का काम करते हैं।

दो फरमान, बहे अरमान

राजसमंद। राज्य सरकार की ओर से हाल ही में जारी किए गए दो फरमानों से पातेय वेतन पर द्वितीय श्रेणी में पदोन्नत शिक्षकों के सामने विकट स्थिति पैदा हो गई है। सरकार ने सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह में एक आदेश जारी कर तृतीय श्रेणी में सेवारत जिले के करीब पौने तीन सौ शिक्षकों को पातेय वेतन पर पदोन्नत किया था। रोस्टर प्रणाली से की गई पदोन्नतियों में कुछ आक्षेप आने के कारण अक्टूबर माह में इसे अंतिम स्वीकृति मिली, लेकिन राज्य सरकार की ओर से अगले ही माह नवम्बर में जारी एक नये आदेश के कारण पदोन्नत शिक्षकों की मुश्किलें बढ गईं। दो आदेशों के चलते नियुक्ति नहीं मिलने के कारण शिक्षकों को तीन माह से वेतन भी नहीं मिल पा रहा है।
जारी हुए दो फरमानराज्य सरकार की ओर से जारी पहले आदेश में कहा गया कि सभी विद्यालयों में कार्यरत विद्यार्थी मित्र शिक्षकों को रिक्त पदों के मुकाबले स्थायी रखा जाए। इसके बाद एक और आदेश आया, जिसमें कहा गया कि जिन विद्यार्थी मित्र शिक्षकों ने गत शिक्षण सत्र में सेवाएं दी थीं, उन्हें चालू शिक्षण सत्र में नियुक्ति दी जाए, चाहे उनके पास स्थगनादेश हो, अथवा नहीं। आदेश में यह भी कहा गया था कि इन विद्यार्थी मित्र शिक्षकों को उन्हीं विद्यालयों में गत वर्ष की तरह नियुक्ति दी जाए। ऎसे में सभी विद्यार्थी मित्र शिक्षकों ने पुन: नियुक्ति पा ली।
पदोन्नत कहां जाएंपदोन्नत शिक्षकों से तीन-तीन विकल्प मांगे गए थे। विकल्प के आधार पर उन्हें नए विद्यालयों में नियुक्ति देने के आदेश जारी किए गए। जब वे संबंघित विद्यालयों में पहुंचे तो वहां पहले से ही कार्यरत विद्यार्थी मित्र शिक्षकों ने राज्य सरकार के आदेश का हवाला दिया। इस कारण संबंघित विद्यालयों के संस्था प्रधान पदोन्नत शिक्षकों को नियुक्ति नहीं दे पाए। गौरतलब है कि जिले में पहली बार 234 अध्यापकों और 30 अध्यापिकाओं को पदोन्नत किया गया था। इसमें कुछ बदलाव के बाद दूसरी बार में 265 शिक्षकों को पातेय वेतन पर पदोन्नत किया गया था।
तीन माह से वेतन नहींदो फरमानों के बीच फंसे पदोन्नत शिक्षकों को नियुक्ति नहीं मिलने के कारण उन्हें तीन माह से वेतन ही नहीं मिल पा रहा है। हालांकि जिले में पिछले शिक्षण सत्र में 68 विद्यालयों को क्रमोन्नत किया गया था, जहां पदोन्नत शिक्षकों को लगाया जा सकता है, लेकिन राज्य सरकार ने बजट जारी नहीं किया है।
यह जानकारी विभाग के ध्यान में है। उन्हें दूसरी जगह समायोजित कर वेतन दिलवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।-हंसराजगिरि गोस्वामी, शैक्षणिक प्रकोष्ठ अघिकारी, माध्यमिक शिक्षा

सिंघवी बने भाजपा जिलाध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी के शुक्रवार को सम्पन्न हुए जिलाध्यक्ष के चुनाव में पूर्व उप जिला प्रमुख नंदलाल सिंघवी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष घोषित किया गया। शहर के समीप करजिया घाटी स्थित एक मार्बल फैक्ट्री परिसर में चुनाव पर्यवेक्षक व पाली के विधायक ज्ञानचंद पारीख के निर्देशन में अध्यक्ष पद के लिए प्रक्रिया शुरू हुई। इसमें नंदलाल सिंघवी, वर्तमान जिला महामंत्री महेश पालीवाल व पूर्व जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह मेहता के नाम सामने आए। पार्टी की जिला कार्यकारिणी के पदाघिकारियों तथा नवनिर्वाचित शहर व ग्रामीण मंडल के अध्यक्षों के बीच चर्चा की गई। पर्यवेक्षक ने सभी से एक नाम पर सहमति बनाने के प्रयास किए।
चर्चा के दौरान पर्यवेक्षक, पूर्व सिंचाई मंत्री सुरेन्द्रसिंह राठौड, जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह राठौड, नाथद्वारा विधायक कल्याणसिंह चौहान, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक आदि दूसरे कमरे में गए तथा आपस में चर्चा कर वापस बैठक में पहुंचे। सभी की सहमति के बाद पारीख ने नंदलाल सिंघवी के नाम की घोषणा की, जिसका सभी ने तालियां बजाकर स्वागत किया। अध्यक्ष के नाम की घोषणा के दौरान पालीवाल तथा मेहता को भी बैठक में बुलाकर निर्णय से अवगत कराया गया।
फूल मालाओं से लादासिंघवी के अध्यक्ष बनने के बाद पर्यवेक्षक पारीख विधायक चौहान, पूर्व मंत्री राठौड, जिला उपाध्यक्ष नवलसिंह सुराणा आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। सिंघवी के कमरे से बाहर आने पर समथ्üाकों ने भी उनको मालाओं से लाद दिया।
नाथद्वारा। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष नंदलाल सिंघवी ने कहा कि वे पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे तथा जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। जिलाध्यक्ष बनने के बाद पत्रिका से बातचीत में उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने व पार्टी में एकजुटता के लिए आम राय से निर्णय करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता की जो भी समस्याएं हैं, उनके समाधान के लिए हर संभव प्र्रयास कर सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। पर्यवेक्षक पारीख ने बताया कि अध्यक्ष पद पर जो भी नाम आए उन पर चर्चा के बाद आम सहमति कर सिंघवी को अध्यक्ष तय किया गया।
चारभुजा। पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सिंघवी के भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर चारभुजा नायब तहसील क्षेत्र के पार्टी पदाघिकारियों ने हर्ष जताते हुए आतिशबाजी की। कुंभलगढ प्रधान कमला जोशी, सरपंच हीरालाल गुर्जर आदि ने खुशी व्यक्त की।
गुर्जर ग्रामीण अध्यक्षआमेट (निसं.)। भाजपा आमेट ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष पद पर हजारीलाल गुर्जर को सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया है। मौके पर उप प्रधान शांतिलाल हिरण, करणसिंह राव आदि मौजूद थे।केलवा (एसं.)। भाजपा केलवा इकाई के चुनाव शुक्रवार को जागनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में चुनाव पर्यवेक्षक लक्ष्मणसिंह माण्डावाडा की उपस्थिति में हुए। इसमें नानालाल सिंघल इकाई अध्यक्ष चुने गए।

कहीं खुशी, कहीं गम

राजसमंद। पंचायती राज व्यवस्था के तहत आगामी पंचायत चुनाव में सरपंचों, वार्ड पंचों व सदस्यों के पदों के आरक्षण को लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में पंचायत समिति, राजसमंद, खमनोर व रेलमगरा की लॉटरी निकाली गई। इस दौरान सभागार परिसर में वर्तमान सरपंच, पूर्व सरपंच, जनप्रतिनिधि तथा पूर्व वार्ड पंचों सहित ग्रामीणों का हुजूम उमडा।
निर्धारित समय पर शुरू हुई बैठकनिर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, युवाओं तथा महिलाओं सहित वार्डो के लॉटरी पद्धति से होने वाले पदों के आरक्षण के मद्देनजर कलक्ट्रेट सभागार में कलक्टर औंकारसिंह, विधायक किरण माहेश्वरी व जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी की उपस्थिति में निर्धारित समय पर बैठक शुरू हुई। इस दौरान शुरूआती दौर में जन-प्रतिनिधियों को भी अन्दर नहीं जाने दिया गया।
उमडा समर्थकों का हुजूमबैठक शुरू होने के साथ ही पदों के आरक्षण को लेकर परिसर में उमडे वर्तमान व पूर्व सरपंचों, वार्ड पंचों, सदस्यों, जन-प्रतिनिधियों तथा सैकडों ग्रामीणों में गजब का उत्साह देखा गया। सभी में आरक्षण को लेकर खलबली मची रही। वे एक-दूसरे से जानकारी लेते रहे।
सबसे पहले राजसमंदलॉटरी पद्धति से होने वाले आरक्षण में सर्वप्रथम राजसमंद पंचायत समिति के 29 पंचायतों व 17 वार्डो में पदों का आरक्षण किया गया। लगभग एक घंटा चली इस प्रक्रिया में पदों का आरक्षण करने के बाद जनप्रतिनिधियों को अन्दर बुलाया गया और उन्हें आरक्षित पदों की जानकारी दी गई।
उछल पडे समर्थकजैसे ही कलक्टर ने पदों के आरक्षण की जानकारी दी तो समर्थक खुशी से उछल पडे। मनचाहे उम्मीदवार को स्थान मिलने से एक-दूसरे से मौके पर ही गले मिले और बधाइयां दी। वहीं मनचाहे पदों के न मिलने से कुछ समर्थकों को मायूसी का भी सामना करना पडा।
ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष चुनाव कल भाजपा में संचालित संगठात्मक चुनाव के तहत भाजपा नाथद्वारा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष का चुनाव गुरूवार को होगा। चुनाव प्रभारी प्रमोद गौड ने यह जानकारी दी।
भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट की रिपोर्ट प्रदेश को दीउदयपुर। भाजपा देहात के चुनावों के दौरान सोमवार को कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की घटना की रिपोर्ट जयपुर मे प्रदेश मुख्यालय को दे दी गई है। सोमवार को यहां पार्टी कार्यालय पर देहात के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के मण्डलों मे नए चुनकर आए पदाघिकारियों और जनप्रतिनिघियों के साथ मारपीट की गई थी। उस समय चुनाव अघिकारी ओम पालीवाल पार्टी कार्यालय मे ही एक कक्ष मे देहात के जिलाध्यक्ष गुणवंतसिंह झाला और वल्लभनगर के पूर्व विधायक रणधीरसिंह भीण्डर समेत अन्य पूर्व विधायकों से चर्चा कर रहे थे। चुनाव अघिकारी ओम पालीवाल ने बताया कि इस घटना के बारे मे सोमवार को ही प्रदेश नेतृत्व को मौखिक रिपोर्ट दे दी गई थी। प्रदेश के निर्देशानुसार अब लिखित रिपोर्ट भी भेजी जा रही है।

कटती है जेब, लुटते हैं दर्शनार्थी

चारभुजा। चारभुजा मंदिर परिसर में आए दिन जेब कटने की घटनाओं के चलते क्षेत्रवासियों ने मंदिर परिसर में पुलिस जवान तैनात करने की मांग की है। ध्यान रहे कि मंदिर परिसर में रोजाना राजभोग व मंगला आरती के समय दर्शनार्थियों का हुजूम उमडता है। इसके अलावा एकादशी, पूर्णिमा, अमावस्या एवं विभिन्न पर्वो के अवसर पर यहां बडी तादाद में आसपास के क्षेत्र से भी दर्शनार्थियों का आना-जाना लगा रहता है।
भीड के बीच कब किसकी जेब कट जाए, यह कहना मुश्किल होता है। भीड छंटने के बाद हर बार पांच या अघिक लोग अपनी पीडा सुनाते नजर आते हैं। पूर्व में भी क्षेत्रवासियों एवं दर्शनार्थियों ने मंदिर परिसर में पुलिस जवान तैनात करने की मांग की थी, लेकिन हर बार मांग को अनसुना कर दिया गया।
फिर कटी जेबबुधवार को भोग की आरती के दौरान चित्तौड के पुठोली से आए एक दर्शनार्थी की जेब कट गई और पर्स पार हो गया। पीडित ने बताया कि उसकी पर्स में करीब आठ हजार रूपए नकद के अलावा जरूरी कागजात, गुजरात का वाहन लाइसेंस व परिजनों के फोटो आदि रखे हुए थे।

न्यायिक हिरासत में भेजा

दरीबा। नाबालिगों से दुष्कर्म की घटना के बाद उपजे तनाव के बाद बुधवार को क्षेत्र में शांति रही। वहीं आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद पुन: न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
थानाघिकारी योगेश चौहान ने बताया कि आरोपी बैसाखू पुत्र पैतम्बूर यादव को मामले से संबंघित आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया। इधर, क्षेत्रवासियों ने आरोपी को कडी सजा देने की मांग की है।

आंगनवाडी की नींव पाटी

राजसमंद। कुंवारिया पंचायत के तरसिंगडा गांव में बुधवार दोपहर लवाणा पंचायत के लोगों ने प्रस्तावित आंगनवाडी की नींव पाट कर अनघिकृत रूप से दीवार चुन डाली। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन की समझाइश के बाद अतिक्रमण करने पहुंचे लोग वहां से चले गए।
राज्य सरकार के आदेश से तरसिंगडा में करीब दो वर्ष पूर्व आंगनवाडी के लिए जमीन आवंटित की गई थी। निर्घारित भूमि आराजी संख्या 95/4 पर नरेगा श्रमिक लगा कर 11 दिसम्बर से नींव खुदाई का कार्य चल रहा था, जिसका समीप में बने खेत मालिकों ने विरोध शुरू कर दिया था। मंगलवार शाम को भी खेतों के मालिक अपनी जमीन बताते हुए आंगनवाडी की नींव खुदाई का विरोध करने लगे।
इस पर सरपंच हीरकी भील सहित तरसिंगडा के ग्रामीणों ने समझाइश का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। शाम को तो लवाणा के ग्रामीण चले गए, लेकिन बुधवार सुबह करीब 30 से अघिक लोगों का समूह मौके पर पहुंचा और खोदी गई नींव को पाटने में जुट गया। इस दौरान कुछ लोगों ने प्रस्तावित आंगनवाडी के आगे की ओर से करीब चार फीट ऊंची और तीस-चालीस फीट लम्बी दीवार भी चुन दी।
मौके पर तरसिंगडा के ग्रामीण विरोध करने लगे। इस बीच भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष जवाहरलाल जाट ने राजनगर वृत्त निरीक्षक निरंजन आल्हा, विकास अघिकारी विक्रमसिंह राठौड, पंचायत समिति के कनिष्ठ अभियंता गोपाल जैन, पटवारी दुर्गाशंकर तेली आदि को सूचना दे दी।
प्रशासन पहुंचा मौके परसूचना के बाद नायब तहसीलदार, उप निरीक्षक अनवर खान, सिपाही शक्तिसिंह, पटवारी दुर्गाशंकर आदि मौके पर पहुंचे। पटवारी ने मौका नक्शा दिखाया और जमीन को चरनोट की बताया। इस पर ग्रामीण खेत में जाने के लिए रास्ता देने की मांग पर अड गए। बाद में आंगनबाडी के पीछे की ओर 16 फीट का रास्ता देना तय हुआ। काफी समझाइश के बाद भी ग्रामीणों के नहीं मानने पर उप निरीक्षक अनवर खान व अन्य प्रशासनिक अघिकारियों ने ग्रामीणों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी तो ग्रामीण वहां से एक-एक कर खिसक लिए।
पहले भी किया अतिक्रमणपुलिस ने बताया कि लवाणा के ग्रामीणों ने चरनोट की इस भूमि पर करीब डेढ वर्ष पूर्व भी अतिक्रमण का प्रयास किया था, लेकिन तरसिंगडा के ग्रामीणों ने मौके पर डाले गए पत्थरों को वहां से हटवा दिया था।

नशे में झगडे के बाद हमला

भीम। भीम-टॉडगढ मार्ग पर बाकडिया हनुमान मंदिर के पास मंगलवार को दो युवकों की हत्या के मामले को लेकर ग्रामीणों व परिजनों में आक्रोश फैल गया। बुधवार को ग्रामीण थाने के बाहर डेरा डालकर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने व उचित मुआवजे की मांग पर अड गए। पुलिस अघिकारियों की समझाइश के बाद वे शव ले गए। इधर, पुलिस ने हत्या के आरोपी को नामजद कर लिया, जो वारदात के बाद से फरार है।
पुलिस ने बताया कि दोकुडी डूंगाजी निवासी मृतक वनासिंह (32) पुत्र सेसुसिंह व भागवड (भीम) निवासी नैनूसिंह (40) पुत्र मिट्ठूसिंह के साथ भीम से गोदाजीजी का गांव निवासी रतनलाल पुत्र रामचन्द्र सालवी जीप में सवार हुआ था। तीनों नशे में धुत्त थे और एक दूसरे के साथ गाली-गलौज कर रहे थे। जीप में बैठे अन्य लोगों के विरोध पर चालक ने उन्हें हनुमान मंदिर के निकट उतार दिया।
तीनों नीचे उतरते ही आपस में मारपीट करने लगे। तब रतनलाल आवेश में आ गया और उसने चाकू निकालकर कर दोनों पर वार कर दिए। अत्यघिक रक्त स्त्राव के कारण अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने सुबह दोनों को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया।
मुआवजे की बात पर अडे परिजन घटना की सूचना के बाद रात को ही मृतकों के गांवों से कई ग्रामीण, परिजन व रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए। सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किए तो वे मुआवजे व आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग पर अड गए। पुलिस ने समझाइश कर मृतक के आश्रितों को उचित पेंशन दिलाने का आश्वासन दिया। तब ग्रामीण शव ले गए। हमलावर को पकडने टीमें गठित पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन ने बताया कि उपअधीक्षक सीपी शर्मा के नेतृत्व में जिला विशेष शाखा राजसमंद के वृत्त निरीक्षक कुशाल चोरडिया मामले की जांच कर रहे हैं। एसपी ने आरोपी रतनलाल की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर मुंबई, अहमदाबाद व सूरत दिल्ली आदि स्थानों के लिए रवाना की हैं, वहीं एक टीम भीम व आसपास के स्थानों पर भी तलाश कर रही

Tuesday, December 15, 2009

दुष्कर्म की पुष्टि, हालत चिंताजनक

राजसमंद। चॉकलेट दिलाने के बहाने उस वहशी दरिंदे ने न केवल दो मासूम बालिकाओं को एकांत में ले जाकर दुष्कर्म किया, बल्कि राज खुलने के भय से पत्थर वार कर जान से मारने तक के जतन किए। पुलिस उसे सोमवार को ही हिरासत में ले चुकी है। दरीबा क्षेत्र में हुई इस शर्मसार घटना का दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पोथियां (छत्तीसगढ) हाल एलएनटी दरीबा निवासी बैसाखू पुत्र पैतम्बूर यादव का न्यायालय से एक दिन का रिमांड लिया।
एकांत में ले गया था आरोपी
आरोपी बैसाखू सोमवार दोपहर तीन व चार वर्षीय दोनों मासूमों को चॉकलेट के बहाने माइंस से आधा किलोमीटर दूर एकांत में ले गया। वहां उसने एक बालिका को बहलाकर कुछ दूरी पर ही बिठा दिया और दूसरी को झाडियों में ले जाकर दुष्कर्म किया। चिल्लाने पर उसने पत्थरों से वारकर मासूम को लहूलुहान कर दिया। इससे बालिका वहीं बेहोश हो गई।
उसके बाद वहशी दरिंदे ने दूसरी बालिका को भी हवस का शिकार बनाया। दोनों बालिका रात को अलग-अलग जगहों पर अचेतावस्था में मिली थीं। पुलिस ने सुबह उनका राजनगर के आर.के. राजकीय चिकित्सालय में मेडिकल करवाया। अत्यघिक रक्तस्राव से चिकित्सकों ने दोनों बालिकाओं की हालत ठीक नहीं बताई है। हालांकि दोनों बालिकाओं को आवश्यक उपचार देकर परिजनों को सौंप दिया है।
आरोपी एलएनटी माइंस में मिस्त्री है, शिफ्ट अलग होने से वह दिन में घर पर ही था। जब बालिकाओं को वह लेकर जा रहा था तब माइंस के कई मजदूरों ने उन्हें देखा भी था। रात को बालिकाओं के अचेतावस्था में मिलते ही दुष्कर्म की आशंका जताते हुए श्रमिकों व ग्रामीणों ने तुरंत ही आरोपी को धर दबोचा। इस घटना के बाद से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने पुलिस के समक्ष विरोध भी किया। दूसरे दिन तक वे पुलिस की कार्रवाई के दौरान साथ रहे।

आपसी विवाद में दो युवकों की हत्या

भीम। भीम-टॉडगढ मार्ग पर मंगलवार रात जीप से उतरने के दौरान हुए विवाद में एक युवक ने दो मित्रों की चाकू से वारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसे पकडने के लिए देर रात पुलिस की टीमें दबिशें देती रहीं।
पुलिस ने बताया कि मृतक दोकुडी डूंगाजी निवासी वनासिंह (32) पुत्र सेसुसिंह व भागवड (भीम) नैनूसिंह (40) पुत्र मिट्ठूसिंह हैं। रात करीब आठ बजे दोनों भीम से जीप में बैठकर गांव के लिए रवाना हुए थे। मार्ग में हनुमान मंदिर स्टैण्ड पर जीप रूकी, तब दोनों मित्र व एक अज्ञात युवक नीचे उतरे।
तीनों के मध्य किसी बात को लेकर झगडा हो गया और युवक ने आवेश में आकर दोनों मित्रों पर चाकू से वार कर दिए। चाकूवार होते ही जीप में सवार सभी लोग वहीं उतर कर इधर-उधर भाग निकले। चालक ने भी तेज गति से जीप को दौडाई। लहूलुहान नैनूसिंह लपक कर जीप में चढ गया।
जीप चालक उसे लेकर टॉडगढ जा पहुंचा, जहां उसने दम तोड दिया। जीप चालक उसे लेकर भीम अस्पताल पहुंचा। इधर, मौके से हमलावर भाग छूटा तथा घायल वनासिंह वहीं गिर पडा। एक बार उसने उठकर मार्ग से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार भगवान सिंह व रूपसिंह को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसे शराबी समझ कर वे आगे बढ गए।
बाद में आगे जाकर उन्होंने इसकी सूचना पूर्व सरपंच मोहनसिंह को सूचना दी। मोहनसिंह की सूचना पर भीम थानाघिकारी दयाराम मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें वनासिंह घायल मिला। उसे लेकर वे भीम अस्पताल पहुंचे, लेकिन उसने भी वहां दमतोड दिया। पुलिस ने दोनों शव मुर्दाघर में रखवाए।
घटना की सूचना आग की तरह फैल गई और मृतकों के रिश्तेदार, परिजन व सैकडों ग्रामीण घटनास्थल तथा अस्पताल जा धमके। सूचना पर देर रात पुलिस अधीक्षक नितीनदीप ब्लगन भी पहुंचे।

कहीं खुशी, कहीं गम

राजसमंद। पंचायती राज व्यवस्था के तहत आगामी पंचायत चुनाव में सरपंचों, वार्ड पंचों व सदस्यों के पदों के आरक्षण को लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में पंचायत समिति, राजसमंद, खमनोर व रेलमगरा की लॉटरी निकाली गई। इस दौरान सभागार परिसर में वर्तमान सरपंच, पूर्व सरपंच, जनप्रतिनिधि तथा पूर्व वार्ड पंचों सहित ग्रामीणों का हुजूम उमडा।
निर्धारित समय पर शुरू हुई बैठकनिर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, युवाओं तथा महिलाओं सहित वार्डो के लॉटरी पद्धति से होने वाले पदों के आरक्षण के मद्देनजर कलक्ट्रेट सभागार में कलक्टर औंकारसिंह, विधायक किरण माहेश्वरी व जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी की उपस्थिति में निर्धारित समय पर बैठक शुरू हुई। इस दौरान शुरूआती दौर में जन-प्रतिनिधियों को भी अन्दर नहीं जाने दिया गया।
उमडा समर्थकों का हुजूमबैठक शुरू होने के साथ ही पदों के आरक्षण को लेकर परिसर में उमडे वर्तमान व पूर्व सरपंचों, वार्ड पंचों, सदस्यों, जन-प्रतिनिधियों तथा सैकडों ग्रामीणों में गजब का उत्साह देखा गया। सभी में आरक्षण को लेकर खलबली मची रही। वे एक-दूसरे से जानकारी लेते रहे।
सबसे पहले राजसमंदलॉटरी पद्धति से होने वाले आरक्षण में सर्वप्रथम राजसमंद पंचायत समिति के 29 पंचायतों व 17 वार्डो में पदों का आरक्षण किया गया। लगभग एक घंटा चली इस प्रक्रिया में पदों का आरक्षण करने के बाद जनप्रतिनिधियों को अन्दर बुलाया गया और उन्हें आरक्षित पदों की जानकारी दी गई।
उछल पडे समर्थकजैसे ही कलक्टर ने पदों के आरक्षण की जानकारी दी तो समर्थक खुशी से उछल पडे। मनचाहे उम्मीदवार को स्थान मिलने से एक-दूसरे से मौके पर ही गले मिले और बधाइयां दी। वहीं मनचाहे पदों के न मिलने से कुछ समर्थकों को मायूसी का भी सामना करना पडा।
ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष चुनाव कल भाजपा में संचालित संगठात्मक चुनाव के तहत भाजपा नाथद्वारा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष का चुनाव गुरूवार को होगा। चुनाव प्रभारी प्रमोद गौड ने यह जानकारी दी।
भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट की रिपोर्ट प्रदेश को दीउदयपुर। भाजपा देहात के चुनावों के दौरान सोमवार को कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की घटना की रिपोर्ट जयपुर मे प्रदेश मुख्यालय को दे दी गई है। सोमवार को यहां पार्टी कार्यालय पर देहात के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के मण्डलों मे नए चुनकर आए पदाघिकारियों और जनप्रतिनिघियों के साथ मारपीट की गई थी। उस समय चुनाव अघिकारी ओम पालीवाल पार्टी कार्यालय मे ही एक कक्ष मे देहात के जिलाध्यक्ष गुणवंतसिंह झाला और वल्लभनगर के पूर्व विधायक रणधीरसिंह भीण्डर समेत अन्य पूर्व विधायकों से चर्चा कर रहे थे। चुनाव अघिकारी ओम पालीवाल ने बताया कि इस घटना के बारे मे सोमवार को ही प्रदेश नेतृत्व को मौखिक रिपोर्ट दे दी गई थी। प्रदेश के निर्देशानुसार अब लिखित रिपोर्ट भी भेजी जा रही है।
युवा मोर्चा ने जताया रोषनाथद्वारा। नगरपालिका बैठक के स्थगित होने पर पालिकाध्यक्ष व कांगे्रस पार्षदों की ओर से विधायक कल्याणसिंह के लिए की गई टिप्पणियों पर युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रकाश सनाढ्य, जिला महामंत्री हेमन्त पालीवाल, पार्षद परेश सोनी, महामंत्री प्रकाश सामोता आदि ने रोष जताया है। उन्होंने कहा कि पालिका बोर्ड को टिप्पणियों की बजाय विकास की सोच रखकर कार्य करना चाहिए।
भाणावत देहात जिला के निर्विरोध अध्यक्षउदयपुर। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष पद पर ऋषभदेव के सुंदरलाल भाणावत निर्विरोध चुन लिए गए। सोमवार को पार्टी कार्यालय पर मारपीट की घटना को देखते हुए यह माना जा रहा था कि चुनाव निर्विरोध होना मुश्किल होगा ,लेकिन रणधीरसिंह भीण्डर के अपनी दावेदारी से पीछे हटने के साथ ही भाणावत का मार्ग प्रशस्त हो गया। चुनाव अघिकारी ओम पालीवाल ने बताया कि मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया के आखिरी समय तक किसी ने नाम दाखिल नहीं किया। इसलिए सोमवार को दावेदारी रखने वाले भाणावत को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। भाणावत ने बताया कि मंगलवार तक सत्रह मे से 11 मण्डलों से मण्डल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिघियों के चुनाव होने के बाद सूची सौंपी दी गई थी। चार मण्डलों मे चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। दो मण्डलों मे चुनाव नहीं हो पाए।

लट्ठ व तलवार से हमला

देलवाडा। थाना क्षेत्र के समीपवर्ती कोटडी का ढाणा गांव में रविवार रात मोटरसाइकिल सवार दो युवकों पर चार लोगों ने तलवार व लट्ठ से वार कर उन्हें घायल कर दिया गया। घटना में गंभीर रूप से घायल एकयुवक को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर खेमली से वेरण लौट रहे वेरण निवासी नाहरसिंह देवडा व विजयसिंह राणावत पर कोटडी का ढाणा के समीप चार जनों ने तलवार व लट्ठ से हमला कर दिया। वारदात में नाहर के सिर में गंभीर चोट आई है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने प्रार्थी नाहर की रिपोर्ट पर वेरण निवासी चमनलाल, हीरा, केसु व डूंगा पुत्र हीरा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।

बघेरे का आतंक कायम

राजसमंद। पीपलांत्री ग्राम पंचायत के मोरवड गांव में पिछले कई दिनों से बघेरे ने अपना आतंक कायम कर रखा है। बीती रात बघेरे ने यहां की तीन गायों को अपना शिकार बना लिया, जिससे ग्रामीणों में बघेरे के प्रति खौफ और बढ गया है। रविवार रात बीडे में चरने गई अम्बालाल, हरिशंकर व सुंदरलाल की तीन गायों पर बघेरे ने हमला बोल उनको अपना शिकार बना लिया। सुबह सूचना मिलने पर गो सेवा समिति के देवनारायण पालीवाल, पूर्व उप सरपंच भोलीराम पालीवाल, अम्बालाल सहित बडी संख्या में ग्रामीण पहंुचे और वन विभाग को जानकारी दी। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में बघेरे का लम्बे समय से आतंक है। इससे पूर्व भी व कई बार इस क्षेत्र में देखा गया है और कई गायों का शिकार कर चुका है। उन्होंने प्रशासन से मृत गायों के मालिकों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। वहीं इस क्षेत्र में पिजरा रखकर बघेरे को पकडवाने की मांग की है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक 18 को

देवगढ। आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए देवगढ नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओ की बैठक शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। पार्टी प्रवक्ता मोहनसिंह ने बताया कि देवगढ कार्यकर्ताओं की बैठक सुबह 10 बजे देवगढ में एवं भीम के कार्यकर्ताओं की बैठक दोपहर 2 बजे भीम में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री लक्ष्मणसिंह रावत करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी होंगे।
बैठक में पंचायत चुनावो की लॉटरी निकलने के बाद पार्टी की ठोस रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में पार्टी के अग्रणी नेता, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पार्षद व पार्टी के अग्रिम संगठनो के पदाघिकारी भाग लेंगे।

अंग्रेजी में उलझे रहे बच्चे

राजसमंद। जिले के 1237 परीक्षा केन्द्रों पर सोमवार से उच्च प्राथमिक परीक्षा शुरू हो गईं। पहले दिन दोनों पारियों में परीक्षा केन्द्र पहुंचे विद्यार्थियों को अंग्रेजी के प्रश्न-पत्र में उलझे रहे। उनके लिए अब कुछ आसान प्रश्नों के जवाब देना भी बहुत मुश्किल सा नजर आया तो कुछ विद्यार्थी ऎसे भी थे जो प्रश्न पत्र फटाफट हल कर परीक्षा केंद्र से बाहर निकले। परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए गठित दो उडनदस्तों ने जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का अवलोकन किया और व्यवस्था के लिए निर्देश दिए।
सुबह साढे दस से एक बजे की पहली पारी में तीसरी, छठी व सातवीं कक्षा व दोपहर दो से साढे चार बजे तक की दूसरी पारी में आठवीं, पांचवीं और चौथी की परीक्षाएं निर्घारित समय पर शुरू हो गइंü। राजसमंद में 247, पंचायत समिति खमनोर में 262, रेलमगरा में 112, आमेट में 129, देवगढ में 119, कुंभलगढ में 171 व भीम में 197 केन्द्रों पर एक साथ परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा में जिले के करीब एक लाख सात हजार विद्यार्थी शरीक हुए।
अंक भार में बदलाव करवायासमान परीक्षा व्यवस्था के तहत प्रारंभिक जिला शिक्षा अघिकारी जगदीशचंद्र खण्डेलवाल और अतिरिक्त प्रारंभिक जिला शिक्षा अघिकारी मुकेश राही के नेतृत्व में दो उडनदस्तों का गठन किया गया। उडनदस्तों ने जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का अवलोकन किया। इस दौरान दो परीक्षा केन्द्रों पर गडबडियां पाई गईं। प्राथमिक विद्यालय ओडा में मौखिक परीक्षा का प्रश्न पत्र विभागीय निर्देशानुसार नहीं पाया गया। यहां प्रश्न-पत्र के अंक भार में 'सरल से कठिन की ओर' का नियम नहीं अपनाया गया था।
इस पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अघिकारी राही ने संस्था कमला सरोदिया से उचित निर्देश देकर प्रश्न पत्र के अंकभार में बदलाव करवाया। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय गूगली में बैठक व्यवस्था में खामियां पाई गई। यहां परीक्षार्थियों के बीच निर्घारित दूरी नहीं होने पर संस्था प्रधान नारायणलाल बुनकर को निर्देश देकर मापदण्ड अनुसार दूरी पर बच्चों को बैठाया गया। उडनदस्तों ने आमेट पालिका क्षेत्र के स्कूलों, ओडा, गूगली सहित अन्य विद्यालयों का दौरा किया।
आज हिन्दी का प्रश्न पत्रपहले दिन तीसरी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी लिखित व मौखिक की परीक्षा हुई। इसके तहत पहली पारी में तीसरी, सातवीं व आठवीं की लिखित और पांचवीं व चौथी की मौखिक परीक्षा हुई। दूसरे दिन मंगलवार को तीसरी की हिंदी मौखिक, छठी की लिखित, सातवीं की लिखित, आठवीं की लिखित, पांचवीं की मौखिक व चौथी मौखिक परीक्षा होगी।

मौसम की मार, घर-घर बीमार

राजसमंद। बदलते मौसम के साथ ही मौसमी बीमारियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। जिले में घर-घर लोग बीमार हैं। सैकडों मरीज राजकीय व निजी चिकित्सालयों में पहुंचने लगे हैं। जिला मुख्यालय स्थित आरके राजकीय चिकित्सालय में पखवाडे भर में अब तक सर्दी, जुकाम व बुखार से पीडित बडी संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंच चुके हैं। सोमवार को भी जिला चिकित्सालय में रोगियों का तांता लगा रहा। बीमारियों से बचाव के लिए डॉक्टरमरीजों को परामर्श दे रहे हैं।
कभी सर्दी तो कभी गर्मीजिले में मौसमी बीमारियों ने तेजी से पांव पसार लिया है। यहां पखवाडे भर से मौसम में परिवर्तन बदस्तूर जारी है। कभी तेज सर्दी तो कभी गर्मी के दौर से शहरी व ग्रामीण वाले लोग मौसमी बीमारियों (सदी, जुकाम व बुखार) से पीडित होकर खाट पकड रहे हैं। इनमें बच्चों की संख्या अधिक है।
चिकित्सालयों में रेलमपेलशहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मौसमी बीमारियों से पीडित मरीजों का राजकीय और निजी चिकित्सालयों में तांता लगा हुआ है। आरके राजकीय चिकित्सालय में सुबह से ही रोगी उमड रहे हैं। पखवाडे भर में यहां इन बीमारियों से पीडित 165 मरीज उपचार के लिए पहुंच चुके हैं। सोमवार को भी सुबह से ही चिकित्सकों के कमरों में मरीजों का रेला लगा रहा।
देने लगे सलाहमौसमी बीमारियों से पीडित रोगियों को दवा देने के साथ ही चिकित्सक उन्हें इससे बचने के उपाय भी बता रहे हैं।
ऎसे करें बचावजिला चिकित्सालय के कनिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. सी. एल. डूंगरवाल ने बताया कि सर्दी व मौसमी बीमारियों से बचने के लिए ऊनी-गर्म कपडों का इस्तेमाल करना चाहिए। यदि बाहर जा रहे हैं तो कान व मुंह पूरी तरह ढक कर निकलें। धूप सेवन के साथ ही गर्म पेय पदार्थों का इस्तेमाल करें। खांसते समय टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें, ताकि स्वाइन फ्लू से भी बचाव हो सके।
कलक्टर के आदेश की अनदेखीपिछले दिनों जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर के दौरान कलक्टर औंकारसिंह ने बीपीएल मरीजों के लिए नई व्यवस्था लागू करते हुए यह निर्देश दिया गया था कि बीपीएल काउंटर के सामने अस्पताल का एक कर्मचारी मौजूद रहेगा और वही रोगी का पंजीयन कर उसे चिकित्सक के पास ले जाएगा, लेकिन उनके इस निर्देश को कर्मचारी दरकिनार करते हुए मनमानी करते चले आ रहे हैं। सोमवार को बीपीएल काउंटर के सामने मेज-कुर्सी तो नजर आई, लेकिन उस पर कर्मचारी नहीं दिखा। ऎसे में वहां पर्ची काटने वाला भी कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था जिससे बीपीएल मरीज इधर-उधर भटकते नजर आए।
कौन करे उपचारदेवगढ (निसं.)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों कमी के कारण मौसमी बीमारियों से पीडित रोगियों को उपचार के लिए दूसरे स्थानों पर जाना पड रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अस्पताल महज एक रेफर चिकित्सालय बन कर रह गया है। यहां लम्बे अरसे से चिकित्सकों का पद रिक्त होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
बचाव के उपाय बताएभीम (निसं.)। बदलते मौसम के कारण मौसमी बीमारियों से पीडित रोगियों का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचने का सिलसिला जारी है। चिकित्सक पीएन योगेश ने बताया कि यहां आने वाले ज्यादातर मरीज सर्दी, जुकाम और बुखार से पीडित हैं। सभी को दवाइयों के साथ परामर्श भी दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों के कुल 14 पद स्वीकृत हैं, लेकिन वर्तमान में महज पांच डॉक्टर ही नियुक्त हैं। नेत्र चिकित्सा कक्ष पर वर्षों से ताला लटक रहा है।
बढा मौसमी बीमारियों का प्रकोपकुंभलगढ (एसं.)। क्षेत्र में इन दिनों मौसमी बीमारियों का प्रकोप अधिक हो गया है। इसके चलते सरकारी व निजी चिकित्सालयों में प्रतिदिन रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। केलवाडा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष डॉ. कृपाशंकर मीणा ने बताया कि यहां सर्दी, जुकाम और बुखार से पीडित होकर आने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। बच्चों में डायरिया की शिकायत भी आ रही हैं। उन्होंने बताया कि पखवाडे भर में यहां करीब 585 रोगी आ चुके हैं। इनमें 210 पुरूष, 226 महिलाएं तथा 110 बच्चे शामिल हैं।
मरीजों की संख्या बढी

Monday, December 14, 2009

'सरकार शिक्षा के प्रति संवेदनशील'

कुंभलगढ। क्षेत्रीय विधायक गणेशसिंह परमार ने सोमवार को गवार पंचायत के नया खेडा मथारा गांव का दौरा कर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सर्व शिक्षा अभियान के तहत बने कक्षाकक्ष का शिलान्यास किया। ग्रामीणों ने विधायक से गांव में सडक निर्माण व पेयजल की समस्या के समाधान की मांग की। विधायक ने हैण्डपम्प स्वीकृत कराकर शीघ्र समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। विधायक के साथ प्रतापसिंह ओडा, वरदीसिंह कम्बोडा एवं युवक कांगे्रस के ब्लॉक अध्यक्ष शंभूपुरी गोस्वामी थे।
पाइप लाइन कार्य शुरूकुंभलगढ कुंभलगढ विधायक गणेशसिंह परमार ने केलवाडा में विवादित पाइप लाइन योजना ग्रामीणों से समझाइश के बाद सोमवार शुरू करवाई। केलवाडा की पेयजल योजना के तहत करीब एक किलोमीटर दूर छावणी की भागल में पाइप लाइन के लिए डेढ वर्ष पूर्ण राशि स्वीकृत हुई थी, जो शुरू नहीं हो पाई। विधायक परमार ने सोमवार को ग्रामीणों की उपस्थिति में पाइप लाइन डलवाने का कार्य शुरू करवाया। इस अवसर पर छावणी, भरडाई के बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
भूमि पूजन व खेल स्टेडियम का लोकार्पणचारभुजा यहां के राजकीय उ“ा माध्यमिक विद्यालय में निर्बध योजना के तहत बनने वाले हॉल का सोमवार को विधायक गणेशसिंह परमार ने भूमि पूजन किया, वहीं विद्यालय में बने खेल स्टेडियम का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में विधायक ने कहा कि सरकार खेल व शिक्षा के प्रति संवेदनशील है। ऎसे विकास कार्यो को प्राथमिकता के साथ कराया जाएगा। विद्यालय प्रशासन की ओर से जिला परिषद सदस्य ललित चोरडिया का विकास में सहयोग करने पर अभिनंदन किया गया।

लट्ठ व तलवार से हमला

देलवाडा। थाना क्षेत्र के समीपवर्ती कोटडी का ढाणा गांव में रविवार रात मोटरसाइकिल सवार दो युवकों पर चार लोगों ने तलवार व लट्ठ से वार कर उन्हें घायल कर दिया गया। घटना में गंभीर रूप से घायल एकयुवक को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर खेमली से वेरण लौट रहे वेरण निवासी नाहरसिंह देवडा व विजयसिंह राणावत पर कोटडी का ढाणा के समीप चार जनों ने तलवार व लट्ठ से हमला कर दिया। वारदात में नाहर के सिर में गंभीर चोट आई है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने प्रार्थी नाहर की रिपोर्ट पर वेरण निवासी चमनलाल, हीरा, केसु व डूंगा पुत्र हीरा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक 18 को

देवगढ। आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए देवगढ नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओ की बैठक शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। पार्टी प्रवक्ता मोहनसिंह ने बताया कि देवगढ कार्यकर्ताओं की बैठक सुबह 10 बजे देवगढ में एवं भीम के कार्यकर्ताओं की बैठक दोपहर 2 बजे भीम में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री लक्ष्मणसिंह रावत करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी होंगे।
बैठक में पंचायत चुनावो की लॉटरी निकलने के बाद पार्टी की ठोस रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में पार्टी के अग्रणी नेता, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पार्षद व पार्टी के अग्रिम संगठनो के पदाघिकारी भाग लेंगे।


राजसमंद। पीपलांत्री ग्राम पंचायत के मोरवड गांव में पिछले कई दिनों से बघेरे ने अपना आतंक कायम कर रखा है। बीती रात बघेरे ने यहां की तीन गायों को अपना शिकार बना लिया, जिससे ग्रामीणों में बघेरे के प्रति खौफ और बढ गया है।
रविवार रात बीडे में चरने गई अम्बालाल, हरिशंकर व सुंदरलाल की तीन गायों पर बघेरे ने हमला बोल उनको अपना शिकार बना लिया। सुबह सूचना मिलने पर गो सेवा समिति के देवनारायण पालीवाल, पूर्व उप सरपंच भोलीराम पालीवाल, अम्बालाल सहित बडी संख्या में ग्रामीण पहंुचे और वन विभाग को जानकारी दी। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में बघेरे का लम्बे समय से आतंक है। इससे पूर्व भी व कई बार इस क्षेत्र में देखा गया है और कई गायों का शिकार कर चुका है। उन्होंने प्रशासन से मृत गायों के मालिकों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। वहीं इस क्षेत्र में पिजरा रखकर बघेरे को पकडवाने की मांग की है।

अंग्रेजी में उलझे रहे बच्चे

राजसमंद। जिले के 1237 परीक्षा केन्द्रों पर सोमवार से उच्च प्राथमिक परीक्षा शुरू हो गईं। पहले दिन दोनों पारियों में परीक्षा केन्द्र पहुंचे विद्यार्थियों को अंग्रेजी के प्रश्न-पत्र में उलझे रहे। उनके लिए अब कुछ आसान प्रश्नों के जवाब देना भी बहुत मुश्किल सा नजर आया तो कुछ विद्यार्थी ऎसे भी थे जो प्रश्न पत्र फटाफट हल कर परीक्षा केंद्र से बाहर निकले। परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए गठित दो उडनदस्तों ने जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का अवलोकन किया और व्यवस्था के लिए निर्देश दिए।
सुबह साढे दस से एक बजे की पहली पारी में तीसरी, छठी व सातवीं कक्षा व दोपहर दो से साढे चार बजे तक की दूसरी पारी में आठवीं, पांचवीं और चौथी की परीक्षाएं निर्घारित समय पर शुरू हो गइंü। राजसमंद में 247, पंचायत समिति खमनोर में 262, रेलमगरा में 112, आमेट में 129, देवगढ में 119, कुंभलगढ में 171 व भीम में 197 केन्द्रों पर एक साथ परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा में जिले के करीब एक लाख सात हजार विद्यार्थी शरीक हुए।
अंक भार में बदलाव करवायासमान परीक्षा व्यवस्था के तहत प्रारंभिक जिला शिक्षा अघिकारी जगदीशचंद्र खण्डेलवाल और अतिरिक्त प्रारंभिक जिला शिक्षा अघिकारी मुकेश राही के नेतृत्व में दो उडनदस्तों का गठन किया गया। उडनदस्तों ने जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का अवलोकन किया। इस दौरान दो परीक्षा केन्द्रों पर गडबडियां पाई गईं। प्राथमिक विद्यालय ओडा में मौखिक परीक्षा का प्रश्न पत्र विभागीय निर्देशानुसार नहीं पाया गया। यहां प्रश्न-पत्र के अंक भार में 'सरल से कठिन की ओर' का नियम नहीं अपनाया गया था।
इस पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अघिकारी राही ने संस्था कमला सरोदिया से उचित निर्देश देकर प्रश्न पत्र के अंकभार में बदलाव करवाया। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय गूगली में बैठक व्यवस्था में खामियां पाई गई। यहां परीक्षार्थियों के बीच निर्घारित दूरी नहीं होने पर संस्था प्रधान नारायणलाल बुनकर को निर्देश देकर मापदण्ड अनुसार दूरी पर बच्चों को बैठाया गया। उडनदस्तों ने आमेट पालिका क्षेत्र के स्कूलों, ओडा, गूगली सहित अन्य विद्यालयों का दौरा किया।
आज हिन्दी का प्रश्न पत्रपहले दिन तीसरी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी लिखित व मौखिक की परीक्षा हुई। इसके तहत पहली पारी में तीसरी, सातवीं व आठवीं की लिखित और पांचवीं व चौथी की मौखिक परीक्षा हुई। दूसरे दिन मंगलवार को तीसरी की हिंदी मौखिक, छठी की लिखित, सातवीं की लिखित, आठवीं की लिखित, पांचवीं की मौखिक व चौथी मौखिक परीक्षा होगी।

मौसम की मार, घर-घर बीमार

राजसमंद। बदलते मौसम के साथ ही मौसमी बीमारियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। जिले में घर-घर लोग बीमार हैं। सैकडों मरीज राजकीय व निजी चिकित्सालयों में पहुंचने लगे हैं। जिला मुख्यालय स्थित आरके राजकीय चिकित्सालय में पखवाडे भर में अब तक सर्दी, जुकाम व बुखार से पीडित बडी संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंच चुके हैं। सोमवार को भी जिला चिकित्सालय में रोगियों का तांता लगा रहा। बीमारियों से बचाव के लिए डॉक्टरमरीजों को परामर्श दे रहे हैं।
कभी सर्दी तो कभी गर्मीजिले में मौसमी बीमारियों ने तेजी से पांव पसार लिया है। यहां पखवाडे भर से मौसम में परिवर्तन बदस्तूर जारी है। कभी तेज सर्दी तो कभी गर्मी के दौर से शहरी व ग्रामीण वाले लोग मौसमी बीमारियों (सदी, जुकाम व बुखार) से पीडित होकर खाट पकड रहे हैं। इनमें बच्चों की संख्या अधिक है।
चिकित्सालयों में रेलमपेलशहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मौसमी बीमारियों से पीडित मरीजों का राजकीय और निजी चिकित्सालयों में तांता लगा हुआ है। आरके राजकीय चिकित्सालय में सुबह से ही रोगी उमड रहे हैं। पखवाडे भर में यहां इन बीमारियों से पीडित 165 मरीज उपचार के लिए पहुंच चुके हैं। सोमवार को भी सुबह से ही चिकित्सकों के कमरों में मरीजों का रेला लगा रहा।
देने लगे सलाहमौसमी बीमारियों से पीडित रोगियों को दवा देने के साथ ही चिकित्सक उन्हें इससे बचने के उपाय भी बता रहे हैं।
ऎसे करें बचावजिला चिकित्सालय के कनिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. सी. एल. डूंगरवाल ने बताया कि सर्दी व मौसमी बीमारियों से बचने के लिए ऊनी-गर्म कपडों का इस्तेमाल करना चाहिए। यदि बाहर जा रहे हैं तो कान व मुंह पूरी तरह ढक कर निकलें। धूप सेवन के साथ ही गर्म पेय पदार्थों का इस्तेमाल करें। खांसते समय टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें, ताकि स्वाइन फ्लू से भी बचाव हो सके।
कलक्टर के आदेश की अनदेखीपिछले दिनों जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर के दौरान कलक्टर औंकारसिंह ने बीपीएल मरीजों के लिए नई व्यवस्था लागू करते हुए यह निर्देश दिया गया था कि बीपीएल काउंटर के सामने अस्पताल का एक कर्मचारी मौजूद रहेगा और वही रोगी का पंजीयन कर उसे चिकित्सक के पास ले जाएगा, लेकिन उनके इस निर्देश को कर्मचारी दरकिनार करते हुए मनमानी करते चले आ रहे हैं। सोमवार को बीपीएल काउंटर के सामने मेज-कुर्सी तो नजर आई, लेकिन उस पर कर्मचारी नहीं दिखा। ऎसे में वहां पर्ची काटने वाला भी कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था जिससे बीपीएल मरीज इधर-उधर भटकते नजर आए।
कौन करे उपचारदेवगढ (निसं.)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों कमी के कारण मौसमी बीमारियों से पीडित रोगियों को उपचार के लिए दूसरे स्थानों पर जाना पड रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अस्पताल महज एक रेफर चिकित्सालय बन कर रह गया है। यहां लम्बे अरसे से चिकित्सकों का पद रिक्त होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
बचाव के उपाय बताएभीम (निसं.)। बदलते मौसम के कारण मौसमी बीमारियों से पीडित रोगियों का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचने का सिलसिला जारी है। चिकित्सक पीएन योगेश ने बताया कि यहां आने वाले ज्यादातर मरीज सर्दी, जुकाम और बुखार से पीडित हैं। सभी को दवाइयों के साथ परामर्श भी दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों के कुल 14 पद स्वीकृत हैं, लेकिन वर्तमान में महज पांच डॉक्टर ही नियुक्त हैं। नेत्र चिकित्सा कक्ष पर वर्षों से ताला लटक रहा है।
बढा मौसमी बीमारियों का प्रकोपकुंभलगढ (एसं.)। क्षेत्र में इन दिनों मौसमी बीमारियों का प्रकोप अधिक हो गया है। इसके चलते सरकारी व निजी चिकित्सालयों में प्रतिदिन रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। केलवाडा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष डॉ. कृपाशंकर मीणा ने बताया कि यहां सर्दी, जुकाम और बुखार से पीडित होकर आने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। बच्चों में डायरिया की शिकायत भी आ रही हैं। उन्होंने बताया कि पखवाडे भर में यहां करीब 585 रोगी आ चुके हैं। इनमें 210 पुरूष, 226 महिलाएं तथा 110 बच्चे शामिल हैं।
मरीजों की संख्या बढी

Saturday, December 12, 2009

धरी रह गई स्वागत की तैयारियां

राजसमंद। केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री सीपी जोशी शनिवार को जिले की विभिन्न पंचायतों के दौरे पर निकले तो वाहन से नीचे ही नहीं उतरे, इससे कार्यकर्ताओं के लिए पालिका क्षेत्र में उनके स्वागत का सपना, महज सपना ही रह गया। नगर कांग्रेस के तत्वावधान में स्थानीय जेके सर्किल पर जमा हुए कांग्रेस प्रतिनिघि व इंटक कार्यकर्ताओं की ओर से की गइंü स्वागत की तमाम तैयारियां धरी की धरी रह गईं।
कतराए, गली निकालीइस क्षेत्र से गुजरने के दौरान दूर से कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड देख कर जोशी के वाहनों के काफिले की रफ्तार धीमी जरूर हुई, लेकिन इंटक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम दिखने के स्थान पर उन्होंने वाहन से उतरने तक से गुरेज करते हुए इसे इन परिस्थितियों में ठीक नहीं बताया। जानकारों ने बताया कि जोशी ने नगरीय क्षेत्र में लगी धारा 144 का हवाला देते हुए कार्यकर्ताओं को एक स्थान पर एकत्र होने तक से मना किया। मौके पर उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से कहा कि हर मुद्दे का समाधान बातचीत से संभव है। बातचीत सकारात्मक रूप में चल रही है और उम्मीद है कि समस्या का समाधान शीघ्र ही निकाल लिया जाएगा।

मारपीट में एक गंभीर

राजसमंद । राजनगर थाना क्षेत्र के उपनगर धोइन्दा में सरकारी जमीन से अंग्रेजी बबूल काटने व भूमि सम्बन्धी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद दोनों ने एक-दूसरे के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। मारपीट में गंभीर घायल एक को आईसीयू में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने बताया कि धोइन्दा निवासी रामलाल पुत्र गंगाराम, नाथूलाल, हीरालाल, उमाशंकर व शंकरी ने भूमि विवाद को लेकर नाथूलाल पुत्र चैना गायरी, शंकरलाल केरिंग व हेमराज के साथ मारपीट की, जिसमें शंकरलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। इसी प्रकार रामलाल पुत्र गंगाराम ने भी नाथूलाल पुत्र चैना गायरी के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।

90 दिन बाद भी जारी आंदोलन

राजसमंद। जेके टायर एम्प्लॉईज यूनियन की ओर से अपनी जारी आंदोलन 90 वें दिन भी जारी रहा। शनिवार को जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे इंटक के संरक्षक सीपी जोशी का नगर पालिका सीमा में पहुंचने पर इंटक कार्यकर्ताओं ने मानव शृंखला बना व जोरदार नारेबाजी कर स्वागत किया। जोशी ने वाहन में बैठे-बैठे ही उनका अभिवादन स्वीकार किया।
इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के इंटक कार्यालय में बैठक के आग्रह को अस्वीकार करते हुए जिले में धारा 144 लगने की बात कही। जोशी के निकलने के बाद कार्यालय में आयोजित बैठक में संगठन के महामंत्री महेश सोलंकी और उपाध्यक्ष सतीश व्यास ने इस मामले का जल्दी ही कोई हल निकलने की उम्मीद जाहिर की। अंत में संगठन के अध्यक्ष बंसीलाल जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

ट्रक-जीप भिडंत में छह जख्मी

भीम। राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर चालीस मील चौराहे के पास शुक्रवार देर रात ट्रक-जीप की भिडंत में जीप सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों का स्थानीय चिकित्सालय में उपचार करवाया गया। जीप में सवार सभी लोग एक विवाह समारोह में शरीक होकर बरार से भीम लौट रहे थे।
थानाधिकारी दयाराम फडौदा ने बताया कि हादसा रात करीब डेढ बजे हुआ। बरार में एक विवाह समारोह में शामिल होकर भीम लौट रहे जीप सवारों को चालीस मील चौराहे के पास सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे वे घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक जब्त करते हुए घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

72 घंटे में मिलेगा पानी

राजसमंद। इस वर्ष अल्पवृष्टि के चलते झील में पानी की आवक नहीं हुई है। झील के घटते जलस्तर को देखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने सोमवार से राजसमंद शहर में 72 घंटे के अन्तराल में पेयजल आपूर्ति करने का निर्णय किया है। शहर के तीन हिस्सों में अलग-अलग दिन जलापूर्ति की जाएगी।
अब तीसरे दिन का इंतजार
शहरवासियों को अब पीने के पानी के लिए तीसरे दिन का इंतजार करना पडेगा। शहर के आस-पास के कुंओं व हैण्डपम्पों में पहले से ही जलस्तर न्यून हो चुका है और अघिकांश हैण्डपम्पों का फूल चुका है। अब पांतरे जलापूर्ति होने से पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पडेगा।
कुछ ऎसे बंटेगा पानी
सप्ताह के पहले सोमवार को कांकरोली, किशोरनगर, धोइंदा, हाउसिंग बोर्ड, नाथद्वारा रोड, कमल तलाई, भील मगरी, चंवरा मोहल्ला, महावीर नगर, रेगर बस्ती राजनगर, सेवाली व सनवाड क्षेत्र में जलापूर्ति की जाएगी।
मंगलवार को संतोषीनगर, स्टेशन रोड, हाथीनाडा, नया बाजार, धोइंदा, हाउसिंग बोर्ड, आर.के. हॉस्पिटल, रेती मोहल्ला, पाल, किशोरनगर मण्डा से आवरीमाता तक, रज्जाक कॉलोनी, नन्दवाना वास, राजनगर बस स्टैण्ड, खत्री मोहल्ला, धोबी गली राजनगर में पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
बुधवार को नई आबादी, सूरजपोल, गुडली, सुंदर कॉलोनी, नई आबादी, संगम कॉलोनी, कृष्ण नगर, खटीक मोहल्ला, सिविल लाइन क्वार्टर एरिया, सिविल लाइन टंकी, माटा मोहल्ला, मंदिर परिक्रमा, धोइंदा, हाउसिंग बोर्ड, पठानवाडी, पोस्ट ऑफिस गली, दर्जी गली, सदर बाजार राजनगर, यादव मोहल्ला, नायकवाडी, महात्मा गली, भंवरिया कुई मोहल्ला, माहेश्वरी मोहल्ला, नाइयों का मोहल्ला, तेली समाज गली, मठ मोहल्ला, माणक चौक, जाम्बू थाना रोड, सदर बाजार राजनगर, परमार गली, कुम्हार मोहल्ला, पुलिस क्वार्टर से सौ फीट रोड, नाईयों का मोहल्ला में पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
इनका कहना है
झील में घटते जलस्तर को देखते हुए 14 दिसम्बर से 72 घंटे के अन्तराल में पेयजल आपूर्ति करने की व्यवस्था लागू की गई है। जो आगे भी निरन्तर जारी रहेगी और अलग-अलग क्षेत्रों में पांतरे जलापूर्ति की जाएगी।
निर्मल चित्तौडा, अघिशासी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग

Friday, December 11, 2009

पंचायत बनाने का विरोध

देवगढ। राज्य सरकार की ओर से स्थानीय नगर पालिका को ग्राम पंचायत बनाने के प्रस्ताव का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है। शुक्रवार को इस संबंध में आहूत बैठक में राज्य सरकार की ओर से प्रस्ताव पारित करने पर उग्र आंदोलन करने का भी निर्णय किया गया। विधायक हरिसिंह रावत की उपस्थिति में पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में नगर में पेयजल सुलभ करवाने के लिए सोपरी बांध के पीछे एक ट्यूबवैल खुदवाने पर भी चर्चा की गई। साथ ही क्षेत्र में व्याप्त पेयजल समस्या के मद्देनजर प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सार्वजनिक कुआं खुदवाने का भी प्रस्ताव लिया गया। बैठक में स्थानिय हॉस्पिटल की अव्यवस्था पर कार्यकर्ताओं ने रोष प्रकट करते हुए शीघ्र सुधार की मांग की।
साथ ही काकरोद ग्राम पंचायत के बटेरी व रÝायता गावों को भीलवाडा जिले में शामिल करने के मामले पर रोष्ा प्रकट किया। जिस पर विधायक ने कार्यकर्ताओं को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष इन्द्रमल कंसारा, जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा, पार्टी प्रवक्ता केसरसिंह पंवार, पालिका उपाध्यक्ष कल्याणसिंह, भगवतसिंह, रंगलाल वैष्णव व हिम्मतसिंह सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

10 साल में 12 बच्चे

कुंभलगढ । जहां एक ओर राज्य सरकार सरकारी विद्यालयों में नामांकन पर जोर दे रही हैं, वहीं क्षेत्र की गजपुर पंचायत के चतराजी का गुडा में वर्ष 99 से संचालित प्राथमिक विद्यालय में इस वर्ष महज 12 बच्चों का नामांकन हो सका है। स्थिति यह है कि नामांकित एक दर्जन छात्र भी कक्षा एक व दो में ही अध्ययनरत हैं। कक्षा तीन, चार व पांच में एक भी नामांकन नहीं है। विद्यालय में नियमित रूप से मात्र तीन से चार बच्चे ही उपस्थित रहते हैं और यहां महज एक शिक्षक नियुक्त है।
तीन से पांच खालीउक्त विद्या के मंदिर में जिन बच्चों का नामांकन हुआ वह कक्षा एक और दो के हैं। छात्रों की कमी के कारण कक्षा तीन, चार और पांच में आए दिन सन्नाटा पसरा रहता है। पूर्व प्रधान व ग्रामीणों ने बताया कि प्रारम्भ में यहां 30 से 35 छात्र थे लेकिन धीरे-धीरे इनकी संख्या घटती चली गई।
12 में से तीन-चारराजकीय प्राथमिक विद्यालय चतराजी का गुडा में जहां पहले से ही छात्रों की कमी है वहीं स्कूल में नामांकित 12 में से रोजाना महज तीन से चार विद्यार्थी ही उपस्थित रहते हैं। अब पूर्व प्रधान व ग्रामीणों ने विभाग से स्कूल में नामांकन की कमी के कारणों के जांच की मांग की है।

आमदनी अट्ठनी, खर्चा रूपैया

देवगढ। जिले की सबसे पुरानी नगर पालिका की माली हालत बदतर हो गई है। पालिका सदस्यों का एकमात्र उद्देश्य पूरे नगर के विकास की जगह अपने अपने वार्ड तक जाली, नाली और सडक निर्माण तक ही सीमित रहा। मण्डल के सदस्यों ने पालिका की आर्थिक स्थिति सुधारने का भी कभी प्रयास नहीं किया जिससे आज पालिका की स्थिति आमदनी अट्ठनी और खर्चा रूपैया वाली बन कर रह गई है।
भू-खण्ड बिक्री ही सहारापालिका के पास एक मात्र साधन भूखण्ड बिक्री ही रह गया है। इसके अलावा इसके पास आय का कोई सहारा नहीं है। निर्माण कार्यो व दुकानों सेमिलने वाली किराये की राशि से कुछ सहारा जरूर मिलता है।
तीन करोड के भूखण्ड बेचेपालिका मण्डल की कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण इसे शहर का विकास सहित अन्य खर्चो के लिए पिछले पांच वर्ष में करीब तीन करोड रूपए की लागत के भूखण्ड बेचने पडे। भूखण्ड बिक्री से हुई आय के माध्यम से नगर की मूलभूत सुविधाओं व विकास का खर्चा चल रहा है।
लाखों बकायापालिका को नगर पालिकाकर्मियो की उदासीनता व अनदेखी के चलते नगर में पिछले 10-15 वर्षों से मकानों के निर्माण कार्यों के करीब 12 लाख रूपए की राशि बकाया चल रहे हैं, जो पालिकाकर्मियों को वसूल करने की फुर्सत नहीं है।
मूलभूत सुविधाओं पर लाखों खर्च नगर में बिजली, पानी व साफ सफाई पर नगर पालिका का करीब 4 लाख रूपए खर्चा हो रहा है।
चुंगी से वेतननगर पालिका के कर्मचारियो का मासिक वेतन चुंगी के भरण पोषण के तहत 6 लाख 30 हजार राज्य सरकार की ओर से मिलने वाले वेतन में समाहित हो जाता है। अगर राज्य सरकार मासिक रूप से मिलने वाली इस राशि में कटौती कर दे तो पालिका कर्मचारियों को वेतन के लाले पड जाएं।

'जारी रहेगा नरेगा कार्यो का बहिष्कार'

राजसमंद। राज्य सरकार जब तक रोजगार सहायकों को नियमित नहीं कर देती, तब तक संघ नरेगा कार्यों का बहिष्कार जारी रखेगा। यह बात ग्राम रोजगार सहायक संघ के अध्यक्ष कमलेन्द्रसिंह सोलंकी ने कही। वे ग्राम रोजगार सहायक संघ राजसमंद की जिला कार्यकारिणी की शुक्रवार को आवरी माता मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में उद्बोधन दे रहे थे। बैठक संघ के जिलाध्यक्ष महादेव पानेरी की अध्यक्षता व सरपंच संघ के अध्यक्ष महेश आचार्य के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।
बैठक में सचिव संघ के अध्यक्ष पानेरी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में महंगाई की मार जेल रहे रोजगार सहायकों को राज्य सरकार की ओर से नियिमत कर छठे वेतनमान का लाभ दिया जाना चाहिए जिससे ग्राम रोजगार सहायक पूरी कत्तüव्यनिष्ठा के साथ कार्य कर सकें। वहीं सरपंच संघ के अध्यक्ष महेश आचार्य ने कहा कि आन्दोलन में सरपंच संघ की ओर से आर्थिक सहायोग भी दिया जाएगा और जनता का समर्थन लेकर मांगें मनवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष सोलंकी ने राज्यव्यापी हडताल के चलते संघ की ओर से किए जा रहे धरना प्रदर्शन की कार्ययोजना प्रस्तुत की। बैठक में संघ के कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे

रोजगार परामर्श शिविर में उमडे युवा

राजसमंद। जिला उद्योग केन्द्र की ओर से गत पांच दिसम्बर से कांकरोली स्थित विठ्ठलविलास बाग में आयोजित उद्योग व हस्तशिल्प मेले के दौरान शुक्रवार को रोजगार परामर्श शिविर लगाया गया। शिविर में राजकीय कार्यालयों, स्वयंसेवी संस्थाओं और प्रशिक्षण केन्द्रों सहित 20 संस्थाओं ने भाग लिया। इस दौरान कलक्टर औंकारसिंह ने शिविर का अवलोकन किया। जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक अरूणा शर्मा ने बताया कि प्राप्त 397 रिक्तियों के प्रति 250 युवाओं ने पंजीयन करवाया।
शिविर में विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं व कम्पनियों ने रोजगार के लिए 94 और प्रशिक्षण के लिए 74 व्यक्तियों का प्रारम्भिक चयन किया। स्वरोजगार के लिए 73 युवाओं को ऋण फार्म वितरित किए गए। शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर चार सौ युवाओं को रोजगार के लिए परामर्श दिया गया।

35 विद्यार्थी बीमार

नाथद्वारा। शहर के समीप निचली ओडन क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर 35 विद्यार्थियों ने रतनजोत के बीज का सेवन कर लिया। घर जाने के बाद उल्टी दस्त होने पर उन्हें स्थानीय गोवर्द्धन राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार निचली ओडन स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय तलाया भीलबस्ती में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने दोपहर करीब ढाई बजे विद्यालय के पास स्थित रतनजोत के पौधे पर लगे बीज को बादाम समझ कर उसका सेवन कर लिया।
विद्यालय में छुट्टी होने के बाद जब विद्यार्थी घर पहुंचे तो अचानक उनकी तबीयत बिगडने लगी और थोडी ही देर में उल्टी दस्त शुरू हो गए। मामले की जानकारी होने पर ओडन ग्राम पंचायत के सरपंच जुगलकिशोर माली, अमरसिंह दिनेश गुर्जर व वार्डपंच योगेश, परसराम आदि लोगों ने बच्चों को लालबाग स्थित चिकित्सालय पहुंचायाए जहां तीन जनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है, वहीं शेष बच्चों को सामान्य वार्ड में भर्ती किया गया है।
इन्होंने किया बीज का सेवनरजनजोत के बीज सेवन से मंजू गमेती (8), योगेश गमेती (5), कंकू गमेती (7), अमृता गमेती (6), तुलसा गमेती (5), तुलसी गमेती (6), शिवलाल गमेती (8), पुष्पा गमेती (4), कमला गमेती (7), छगनलाल (5), जमना गमेती (7), छगनलाल (6) पुत्र खेमराज गमेती, भरत गमेती (8), गणेश गमेती (6), अम्बालाल (5), शोभालाल (6), रतन गमेती (6), कालू गमेती (7), गिरिराज गमेती (6), नानालाल (5), राजूडी (6), प्रकाश गमेती (7), तिलकेश (6), ओमप्रकाश (5), नंदलाल (8), गोपीलाल, हेमू गमेती (6), बंशीलाल (4), अनिता गमेती (8), माया गमेती (7), लखन गमेती (7) सहित 35 छात्र-छात्रा बीमार हो गए।
भाई बहन भीविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने अपने साथ छोटे भाई बहनों को भी रतनजोत का बीज खिला दिया जिससे वे भी उल्टियां करने लगे। एक साथ इतने बच्चेबीमार होने से परिजनों में खलबली मच गई और खबर सुनते ही कई माताएं बिलखने लगीं।

Thursday, December 10, 2009

कैसे हो फसलों की सिंचाई!

सेमा। मानसून की बेरूखी के चलते क्षेत्र में दिसम्बर माह में ही जल स्तर तेजी से घटने लगा है। अल्प वर्षा के कारण बनास में पानी नहीं पहुंचा, जिससे रबी की फसलों को लेकर किसान चिंता ने पड गए हैं। प्रमुख जल स्त्रोतों के बेदम होने से पानी का संकट भी गहराने लगा है। अधिकांश धरती पुत्रों के खेत बंजर पडे हैं।
किसान उदय सिंह सोलंकी, हीर सिंह सोलंकी, फतेहलाल श्रीमाली व प्रेमशंकर श्रीमाली ने बताया कि बाघेरी नाका बांध निर्मित होने से कुछ हद तक पेयजल संकट का समाधान हुआ है। वहीं बाघेरी से नीचे पानी नहीं छलकने से इस बार बनास वर्षा काल से ही वीरान पडी है। पानी की कमी के कारण किसानों और पशुपालकों को मुश्किलों का सामना करना पड रहा है।
अक्टूबर व नवम्बर माह से ही लगातार घटते जलस्तर को देखते हुए कई किसानों ने खेतों में बीज तक नहीं बोए हैं। किसानों का कहना है कि यदि एक बार बनास में पानी का प्रवाह हो जाए तो बेदम पेयजल स्त्रोत जीवित हो सकते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समस्या इसी कदर व्याप्त रही तोफसलों की सिंचाई तो दूर मवेशियों को भी हलक तर करने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में भटकना पड सकता है। गर्मी में हालात और विकट हो सकते हैं। पानी की समस्या को देखते हुए रमेशचंद्र श्रीमाली, देवीलाल, भगवतीलाल पालीवाल, गोपीलाल गमेती तथा सरपंच लक्ष्मीलाल सोनी आदि ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन से बाघेरी नाका बांध से बनास में पानी छोडे जाने की मांग की है।
रोजडों का भी आतंक
पानी की कमी के कारण जहां एक ओर किसान रबी फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ जहां-तहां फसल बो रखी है वहां रोजडों ने परेशानी बढा दी है। इनके आतंक से किसानों की रात की नींद हराम हो गई है। उन्हें सर्दी के दिनों में खेतों पर डेरा डालकर फसलों की सुरक्षा करनी पड रही है।


सडक हादसे में युवक घायल

राजसमंद। राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर भगवान्दा के समीप गुरूवार शाम मोटरसाइकिल की चपेट से एक युवक घायल हो गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जानकारी के अनुसार अजमेर निवासी बागचंद (30) पुत्र बंशीलाल निवासी जेठाना को शाम करीब छह बजे भगवान्दा के समीप मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया।
रास्ते से गुजर रहे शर्मा ने घायल को आर. के. राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया।जहां उसका उपचार किया गया।

संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा

कुंवारिय। झौर गांव में यहां-वहां फैल रही गन्दगी और उस पर मंडराते मच्छरों से संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कई स्थानो पर नालियां क्षतिग्रस्त होने से गंदगी सडकों पर फैली रहती है। पेयजल टंकी के समीप गंदगी का ढेर लगा हुआ है, जिससे यहां से निकलना दूभर हो गया है और गंदगी व कीचड पर मंडराते मच्छरो के कारण क्षेत्र में संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है।
गांव के मांगीलाल सुहालका, शम्भूलाल जाट, नाथूलाल सेन आदि ग्रामीणों ने गंाव में सफाई कराने व गंदगी के आस-पास कीटनाशकदवा के छिडकाव की मांग की है।

कसौटी पर खरा उतरना मुश्किल

राजसमंद। बिना पाठ्यपुस्तक व निर्धारित कालांश का लक्ष्य पूर्ण नहीं होने के बाद आधे-अधूरे ज्ञान के साथ नवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थी गुरूवार को परीक्षा कक्ष में पहुंचे। इनमें से कई ऎसे विद्यार्थी हैं जिन्होंने चालू शिक्षण सत्र के दौरान पाठ्यपुस्तकें ही नहीं देखी हैं। ऎसे में सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का स्तर क्या है!
इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि अर्द्ध वार्षिक परीक्षा में नवीं और ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को 75 फीसदी पाठ्यक्रम तथा दसवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 100 फीसदी पाठ्यक्रम को आधार बना कर कसौटी पर परखा जाता है।
अधूरा पाठ्यक्रम
सूत्रों ने बताया कि जिले के करीब 70 विद्यालयों में पाठ्य पुस्तकें ही नहीं पहुंच पाई हैं। ऎसे में पाठ्यक्रम पूरा होना तो दूर समुचित अध्ययन कार्य भी नहीं हुआ। इधर, जिन विद्यालयों में पर्याप्त पुस्तकें पहुंची वहां बोर्ड कक्षाओं का करीब सत्तर से अस्सी फीसदी ही पाठ्यक्रम पूर्ण हो सका है। ऎसा इसलिए हुआ क्योंकि शिविरा पंचाग में फेरबदल के कारण विद्यालयों में चालू शिक्षण सत्र के दौरान अर्द्ध वार्षिक परीक्षा तक के निर्घारित 180 कालांश में से 160-165 कालांश ही पूर्ण हो पाए।
54 हजार ने दी परीक्षा
जिला स्तरीय समान परीक्षा व्यवस्था के संयोजक व श्री बालकृष्ण विद्याभवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कांकरोली के प्रधानाचार्य नवनीत पालीवाल ने बताया कि परीक्षा में जिले भर से 54 हजार 176 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं, जिसमें से कक्षा छह से आठ में 19 हजार 312, कक्षा नौ तथा दस के 24 हजार 24 एवं कक्षा 11 और 12 के 10 हजार 840 विद्यार्थी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए जिले में कुल 263 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए हैं।
उडनदस्ते का गठन
उधर, गुरूवार से परीक्षाएं शुरू होने के साथ गठित दो में से एक उडनदस्ते ने जिले के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उडनदस्ते के सदस्य माध्यमिक विद्यालय, भाणा के संस्था प्रधान माधवलाल चण्डालिया, उच्च माध्यमिक विद्यालय, कांकरोली के प्राध्यापक प्रभु गिरी गोस्वामी आदि ने पहले दिन उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंवारिया, पीपली अहीरान, माध्यमिक विद्यालय गोगाथला, उच्च माध्यमिक तथा बालिका माध्यमिक विद्यालय कुरज व रेलमगरा तहसील के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। सदस्यों ने परीक्षा केन्द्र प्रभारियों को परीक्षा संबंधी अभिलेखों का संधारण करने व अन्य निर्देश दिए।
नहीं पहुंचे निर्देश
पिछले माह छह नवम्बर को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने पाठ्यक्रम में संशोधन के आदेश जारी किए गए। इसमें कुछ पाठ के हिस्से कटवाए तो कुछ की लाइनें कटवाई थीं। इस आशय के आदेश अभी तक कई दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यालयों में नहीं पहुंच पाए हैं।

Wednesday, December 9, 2009

बनाओ, तोडो फिर बनाओ...

देवगढ। स्थानीय नगर पालिका की आय बढाने के साथ क्षेत्र में काबिज केबिन धारियों को स्थाई रोजगार देने के उद्देश्य से बस स्टैण्ड के समीप बनाए गए पालिका बाजार की दुकानें अर्थहीन साबित हो रही है। बिना किसी योजना और सोच के साथ बनाई गई इन दुकानों तक पहुंचने के लिए पालिका अब हाल ही में निर्मित इन दुकानों में से दो को तोड शेष के लिए रास्ता बनाने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार पालिका की ओर से विकास फंड से बस स्टैण्ड के निकट लगभग 15 लाख रूपए की लागत से 30 दुकानों का निर्माण किया गया। 7 गुणा, 8 फीट लम्ब्ाी और चौडी तथा 8 फीट ऊंची इन छोटी-छोटी दुकानो तक पहुंचने के लिए पहले पालिका ने एक रास्ता बस स्टैण्ड की दीवार को तोड कर निकाला, लेकिन इस रास्ते के अव्यवहारिक होने के कारण तीन बत्ती चौराहे से एक अन्य रास्ता बनाने के लिए पालिका ने इन दुकानों में से दो कोे तोडने का निर्णय लिया है।
फिलहाल इन दुकानों के आवंटन के लिए नगर पालिका की ओर से कोई राशि को तय नहीं की गई है। गौरतलब है कि इस सम्बन्ध में नगरपालिका की 7 दिसम्बर को हुई बैठक में पार्षद आपस में काफी देर तक उलझे भी थे। इस सम्बन्ध में बस स्टैण्ड के समीप ही दुकान चलाने वाले जगदीश सिंह, दौलतसिंह, बंशीलाल आदि का का कहना है कि यहां बसों की लगातार आवाजाही से स्थानीय नागरिकों का इन दुकानों तक पहुंचना मुश्किल है।

ये हौसला ना रूके...

राजसमंद। कम उम्र में ही मन में राष्ट्रीय एकता व अखण्डता का सपना संजोने के बाद इसी मूल मंत्र को जीवन का आधार बना लेने वाले कांकरोली के नरेन्द्र पालीवाल गुरूवार को एक बार फिर से लम्बी साइकिल यात्रा पर निकलेंगे। इस बार उनका मिशन होगा राज्य में अथाह जल राशि की कामना और सूखे से छुटकारा।
शहर के धोरा मोहल्ला निवासी 52 वर्षीय पालीवाल ने वर्ष1984 में 25 वर्ष की वय में पहली बार राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की कामना के साथ दो अक्टूबर के दिन कांकरोली से कन्या कुमारी तक की यात्रा की शुरूआत की थी। इरादों पर अडिग रहने वाले नरेन्द्र हाथ में मशाल लिए अकेले ही पैदल निकल चले और करीब सवा सौ दिन और ढाई हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा के बाद कन्या कुमारी पहुंचे।

पुरस्कार राशि का इंतजार

आईडाणा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित बोर्ड सृजनात्मक प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को कई महीनों बाद भी पुरस्कार राशि नहीं मिल पाई है। गौरतलब है कि परीक्षा का आयोजन गत वर्ष नवम्बर माह में हुआ था। जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि देने का प्रावधान था।
परीक्षा के संबंध में जारी किए गए दिशा-निर्देशों में कहा गया था कि प्रथम विजेता को दो हजार, द्वितीय को डेढ व तृतीय को एक हजार रूपए दिए जाएंगे, जबकि शिक्षकों के लिए क्रमश: एक हजार, आठ सौ व पांच सौ रूपए पुरस्कार राशि देने के निर्देश थे। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के लिए निबंध, चित्रकला, आशु भाषण, प्रश्नोत्तरी, एकल गान तथा शिक्षकों के लिए लेख, पत्र वाचन, अध्यापन प्रतियोगिताएं रखी गई थीं।

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

राजसमंद। नसबंदी के लक्ष्य को पूरा नहीं करने पर सेवा से बर्खास्त करने अथवा वेतन वृद्धि रोकने के संबंध में दिए गए बयान से जिले के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में रोष बढता जा रहा है। नसबंदी अनिवार्य अथवा स्वैच्छिक आधार पर कराने को स्पष्ट करने की मांग करते हुए बडी तादाद में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर बयान का विरोध किया।
अखिल राजस्थान चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कर्मचारी महासंघ के बैनर तले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम सौंपे ज्ञापन में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार से नसबंदी के बारे में सभी विभागों और कर्मचारी-अघिकारियों के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की। कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष जीवनसिंह भाटी, जिला महामंत्री सज्जन मीणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गायत्री वैष्णव, राजसमंद खण्ड अध्यक्ष सुसम्मा सेमुअल, खण्ड उपाध्यक्ष ज्योत्सना वैष्णव, अनिल आर्य, लुघिनामा पोल आदि के शिष्टमण्डल ने कलक्टर औंकारसिंह को बताया कि कुष्ठ निवारण, क्षय निवारण, मौसमी बीमारियां, पोलियो सहित तमाम प्रकार के राष्ट्रीय कार्यक्रमों में पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के बावजूद स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ सौतेला रवैया अपनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को पदोन्नति देने के संबंध में किसी तरह के नियम-कायदे लागू नहीं किए गए हैं, जबकि एएनएम सभी तरह के राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लक्ष्य प्राप्ति में अहम भागीदारी निभाते हैं।

रोजगार सहायकों ने किया कार्य का बहिष्कार

रेलमगरा। राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम रोजगार सहायकों की राज्यव्यापी हडताल के चलते रेलमगरा पंचायत समिति क्षेत्र के समस्त रोजगार सहायकों ने भी कार्यो के बहिष्कार का रूख अपना रखा है। संघ के ब्लॉक अध्यक्ष छगनलाल कुमावत ने बताया कि सहायकों को नियमित करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालिन हडताल का रेलमगरा ब्लॉक नरेगा संघ ने समर्थन देते हुए विकास अघिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सरकार की ओर से मांगें नहीं मानने तक हडताल जारी रखने का निर्णय लिया गया। साथ ही मांगें पूरी नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी गई।

Tuesday, December 8, 2009

डेढ़ माह तक बंधक बना कर बहनोई ने किया बलात्कार

जिले के केलवाड़ा थाने में एक महिला ने अपने बहनोई सहित पांच लोगों के खिलाफ अपहरण कर बंधक बना कर रखते हुए डेढ़ माह तक बलात्कार करने का मामला दर्ज करवाया है।थानाधिकारी चमन सिंह ने बताया कि कम्बोड़ा निवासी श्रीमती नानकी देवी ने रिपोर्ट दी कि गत नौ सितम्बर को उसका बहनोई वरदड़ा निवासी उदय सिंह अपने दोस्त रमेश सहित पांच लोगों के साथ उसके घर पर आया और जबरन अपने साथ अज्ञात स्थान पर ले जाकर बंधक बना दिया और वहां पर उदय सिंह और रमेश ने उसके साथ बलात्कार किया। किसी तरह वह 25 अक्टूबर को वहां भाग निकली। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है। इधर सूत्रों ने बताया कि श्रीमती नानकी सितम्बर माह में परिचित ढोली जाति के युवक के साथ भाग गई थी और निरंतर उसके साथ मुम्बई में रही। इसके बाद दोनों में सम्बन्ध बिगडऩे पर वह वापस यहां आई। बताया गया कि रंजिशवश बहनोई व अन्य के खिलाफ नानकी ने केलवाड़ा थाने में रिपोर्ट दी है।

नाता विवाह का झांसा देकर नकदी व आभूषण हड़पे

नाता विवाह का झांसा देकर दस हजार व सोने-चांदी के आभूषण हड़पने वाले एक परिवार के चार लोगों के खिलाफ दिवेर थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार मोटा गुड़ा निवासी किशन पुत्र पदम सिंह ने परिवाद दिया कि पीपली नगर निवासी बाबू सिंह व उसके परिजन उसे उसकी पुत्री रेखा से नाता विवाह का प्रस्ताव रखा। विवाह के लिए तैयार होने पर बाबू सिंह व उसके परिजनों ने दस हजार रुपए व सोने-चांदी के आभूषण मांगे जो उसने दे दिए। तय समय में विवाह होने के बाद रेखा उसके पास कुछ दिन रही। उसके बाबू सिंह, हरिसिंह, कमला पत्नी हरिसिंह उसके घर आए और रेखा को अपने साथ ले गए। हाल ही में जब पीपली नगर में रेखा को लेने गया तो उक्त लोगों ने रेखा को भेजने से इनकार करते हुए दस हजार व आभूषण देने से भी मना कर दिया।

फिर हुए आमने-सामने

राजसमंद। जेके टायर फैक्ट्री में कार्यरत दोनों श्रमिक संगठनों के पदाघिकारियों-कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राजनगर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट के मामले दर्ज कराए।
कर्मचारी एकता यूनियन सीटू के उपाध्यक्ष अर्जुनसिंह राजपूत ने इंटक अध्यक्ष बंशीलाल जोशी, अर्जुनलाल खटीक, मोहनलाल सुथार, रामसिंह, अभयसिंह व जवानसिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह साढे नौ बजे जब वह जेके फैक्ट्री के प्रबंधक नीरज शर्मा से बातचीत कर रहे थे तभी इंटक के उक्त पदाघिकारी-कार्यकर्ता वहां आए और प्रबंधक शर्मा पर सीटू की तरफदारी का आरोप लगाया।
इस दौरान इंटक अध्यक्ष जोशी व मोहनलाल सुथार ने कथित रूप से मारपीट शुरू कर दी। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर छुडाया। पुलिस ने इंटक अध्यक्ष सहित अन्य के खिलाफ एकमत होकर हमला करने का मामला दर्ज कर
लिया है।
इधर, इंटक अध्यक्ष बंशीलाल जोशी ने जेके के प्रबंधक नीरज शर्मा और अर्जुनसिंह के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया। जोशी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह ए-शिफ्ट में ड्यूटी पर गया। सुबह सात बजे अर्जुनसिंह ने उसके साथ मारपीट की।
मेडिकल जांच में कुछ नहीं
मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने दोनों प्रार्थियों की मेडिकल जांच कराई। पुलिस ने बताया कि दोनों ही प्रार्थियों की मेडिकल रिपोर्ट में केवल खरोंच के अलावा कुछ भी सामने नहीं आया।
प्रशासन मूक दर्शक
दोनों पक्ष सुबह जब राजनगर थाने में मामले दर्ज कराने पहुंचे उस समय पुलिस थाने से महज सौ फीट दूरी पर इंटक कार्यकर्ताओं और सीटू कार्यकर्ताओं के बीच गहमागहमी हो गई। करीब दस मिनट तक चली गहमागहमी के दौरान राजनगर-कांकरोली मुख्य मार्ग जाम हो गया, लेकिन पुलिसकर्मी और प्रशासन दूर से ही इस नजारे को देखते रहे। बीच-बचाव का प्रयास नहीं किया। काफी देर बीत जाने के बाद क्षेत्रवासियों ने ही दोनों संगठनों के पदाघिकारियों-कार्यकर्ताओं के साथ समझाइश की और जाम खुलवाया।

बिन किताब कैसे दें परीक्षा

राजसमंद। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राज्यभर के दसवीं से बारहवीं तक के कई स्कूलों में अब तक पाठ्यपुस्तकों की अंतिम खेप नहीं भेजी है। ऎसे में कई छात्रों को गुरूवार से शुरू हो रही अर्द्धवार्षिक परीक्षा बिना पुस्तकों के ही देनी पडेगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग सूत्रों के अनुसार राजसमंद जिले के 70 स्कूलों में तो एक भी पुस्तक नहीं पहुंची है।
उल्लेखनीय है कि बोर्ड उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालयों को नामांकन की तुलना में हर वर्ष आधी पुस्तकें मुहैया कराता है। बोर्ड का पाठ्यक्रम चार से पांच वर्ष में बदलने की परम्परा है। इसी के चलते इस वर्ष बोर्ड के पास पुस्तकों का अभाव रहा और पुस्तकें चार खेप में विद्यालयों को उपलब्ध कराई गर्ई। शिक्षण सत्र शुरू होने के बाद पहली, दूसरी व तीसरी खेप आरंभिक महीनों में व चौथी खेप अगस्त में दी गई।
इसके बाद सितम्बर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सभी माध्यमिक जिला शिक्षा अघिकारियों को पुस्तकों की अतिरिक्त मांग भेजने को कहा, लेकिन मांग पत्र बोर्ड की फाइलों में दब गए। नतीजा यह हुआ कि अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं आ गईं, किताबों का अता-पता नहीं है।
70 स्कूलों में एक भी किताब नहीं
राजसमंद जिले में उच्च माध्यमिक स्तर के 269 विद्यालय हैं। इनमें से 221 सरकारी व शेष 48 विद्यालय गैर सरकारी हैं। पिछले वर्ष राज्य सरकार ने आदेश जारी कर जिले के 68 उच्च प्राथमिक स्कूलों को माध्यमिक में क्रमोन्नत कर दिया था। इसके बावजूद पुस्तकें उपलब्ध कराने में सभी पक्षों को नजरअंदाज किया गया। सितम्बर से अब तक माध्यमिक शिक्षा कार्यालय की ओर से बोर्ड सचिव को चार पत्र मांग पत्र भेजने के बावजूद पुस्तकों की आपूर्ति नहीं की गई है।

घंटी बजा कर मांगेंगे कचरा

राजसमंद। प्लेग के बाद जागे गुजरात के सूरत में रोज अच्छी तरह सफाई से शहर का नक्शा क्या बदला, यह शहर दूसरे शहरों के लिए रोल मॉडल हो गया। उसी की तर्ज पर अब राजसमंद में भी शहर को साफर रखने का तरीका अपनाना तय किया गया है। अब से नजारा कुछ यूं होगा:-
एक साफ सुथरा व्यक्ति घर-घर चमचमाती कचरा गाडी लेकर पहुंचे और 'डोर बेल' बजा कर कचरा मांगेगा। सब्जी, पॉलीथिन, धूल-मिट्टी और कागज आदि के कचरे के लिए अलग-अलग रंग का डिब्बा। गलियां, नालियां, सडकें हो साफ सुथरी और कहीं भी कूडा, कचरा, मलबा नजर नहीं आए। है न सुखद आश्चर्य।
यह काम नगर पालिका करवाएगी और एशियन विकास बैंक धन मुहैया कराएगा, मगर इस कार्य में थोडा वक्त लगेगा, यानी करीब एक या डेढ साल। हालांकि इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट लगभग तैयार हो चुकी है और राशि की स्वीकृति के बारे में भी कोई झंझट नहीं है। यानी कुछ थोडी देर बाद धर्मनगरी स्वर्ग से सुंदर नगरी के रूप में नजर आएगी।
राजस्थान आधारभूत शहरी विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) के द्वितीय चरण के तहत राजसमंद सहित अन्य जिलों में चल रहे कार्यो के तहत राजसमंद नगर पालिका को शहर सुंदर बनाने के लिए कई प्रकार के उपकरण देने के प्रावधान किए गए हैं।
इनमें आठ रंगों और आठ खण्डों वाली रिक्शा ट्रॉलियां, छह खण्ड वाली हाथ गाडियां व घर-गलियों में रखे जाने वाले कचरा पात्र आदि शामिल हैं। फिलहाल आरयूआईडीपी की ओर से कुल 165 उपकरण देने की योजना बनाई गई है। इन आंकडों में पालिका की मांग के अनुसार कमी अथवा बढोतरी की जा सकती है।
घरों से गलियों में
घरों से अलग-अलग प्रकार का कचरा अलग-अलग प्रकार के डिब्बों में एकत्र किया जाएगा ताकि उनका वर्गीकरण कर निस्तारण अथवा कम्पोस्ट बनाने के लिए परेशानी नहीं हो। घरों से एकत्र किया जाने वाला कचरा गलियों में रखे जाने वाले बडे कचरा पात्रों में एकत्र किया जाएगा।
घरों से कचरा एकत्र करने के लिए 21 धक्का गाडियां व 11 रिक्शा ट्रॉलियां लगाई जाएंगी। आठ व छह डिब्बों वाली ये गाडियां कचरा एकत्र कर आगे पहुंचाएंगी। इसके अलावा 86 विभिन्न छोटे डिब्बे भी उपलब्ध करवाए जाएंगे, जो सफाईकर्मी कचरा एकत्र करने में उपयोग करेंगे।
हर गली में कचरा पात्र
शहर में पहले से ही कुल 23 द्वारयुक्त बडे कचरा रखे हुए हैं एवं शहर के विस्तार के साथ नई बसावट वाली कॉलोनियों सहित तमाम गलियों में रखने के लिए कुल 40 कचरा पात्र और दिए जाने की योजना है। घरों से निकलने वाला गलियों में व गलियों से निकलने वाला कचरा ट्रकों के माध्यम से एक स्थान पर एकत्र किया जाएगा। बाद में परिवहन करने के लिए दो और डंपर के माध्यम से कचरे सारे कचरे को डम्पिंग यार्ड तक पहुंचाया जाएगा।
इनका कहना है
जिला मुख्यालय को साफ-सुथरा रखने के लिए नगर पालिका राजसमंद को अरबन विकास बैंक के सहयोग से करीब 165 उपकरण देने का प्रावधान है। अगर कोई अन्य उपकरण भी चाहिए होगा तो वह भी मुहैया कराया जाएगा अथवा किसी उपकरण की जरूरत नहीं होगी तो उसमें कमी की जाएगी।

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया

राजसमंद। राज्य के परिवार कल्याण विभाग के निदेशक की ओर से नसबंदी, टीकाकरण व संस्थागत प्रसव के संबंध में हाल ही जारी किए गए नियमों को अन्य विभागों में भी लागू करने की मांग को लेकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है।
अखिल राजस्थान चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कर्मचारी महासंघ के बैनर तले राज्य सरकार को पत्र भेजकर नसबंदी करवाना स्वैच्छिक है या अनिवार्य, यह स्पष्ट करने की मांग की गई है। महासंघ के जिलाध्यक्ष शिवलाल ने निदेशक के उस बयान की कडी निंदा की, जिसमें निदेशक ने कहा था कि लक्ष्य पूरे नहीं करने वालों के खिलाफ वेतन वृद्धि रोकने अथवा सेवा से बर्खास्त करने जैसी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अगर नसबंदी कराना जरूरी है तो यह नियम सभी विभागीय कार्मिकों पर लागू किया जाए एवं लक्ष्य की पूर्ति के लिए पुलिस जाब्ता एवं वाहन उपलब्ध कराया जाए। महासंघ ने अघिकारियों पर लक्ष्य की पूर्ति के लिए गंभीरता नहीं बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता संभावितों की सूची अघिकारियों तक पहुंचाते हैं, लेकिन वे समझाइश जैसे कार्य से दूर रहते हैं। उन्होंने नसबंदी नहीं कराने पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को 16 व 17 सीसी के नोटिस थमाने का भी विरोध किया है।

Monday, December 7, 2009

अवैध डिग्री से इलाज पर मामला

जिले के भीम बस स्टेण्ड पर अवैध डिग्री से इलाज कर रहे एक व्यक्ति के खिलाफ भीम थाने में मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी चंदन सिंह ने बताया कि टाटगढ़ निवासी चून सिंह पुत्र खुम सिंह ने परिवाद पेश किया था कि गत दिनों उसका पुत्र बीमार होने की वजह से भीम बस स्टेण्ड पर क्लीनिक चला रहे लूम सिंह पुत्र खेम सिंह के यहां बच्चे को लेकर गया जहां लूम सिंह ने उसके बच्चे को इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने से उसके बच्चे के जहां इजेक्शन लगाया वह स्थान पक गया। पुलिस परिवाद की जांच की तो सामने आया कि लूम सिंह के पास पश्चिम बंगाल से लाई गई डिग्री है उसकी वैधता पर भी संदेह है तथा इस डिग्री से वह मरीजों का उपचार नहीं कर सकता है। पुलिस ने लूमसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।