राजसमंद। कम उम्र में ही मन में राष्ट्रीय एकता व अखण्डता का सपना संजोने के बाद इसी मूल मंत्र को जीवन का आधार बना लेने वाले कांकरोली के नरेन्द्र पालीवाल गुरूवार को एक बार फिर से लम्बी साइकिल यात्रा पर निकलेंगे। इस बार उनका मिशन होगा राज्य में अथाह जल राशि की कामना और सूखे से छुटकारा।
शहर के धोरा मोहल्ला निवासी 52 वर्षीय पालीवाल ने वर्ष1984 में 25 वर्ष की वय में पहली बार राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की कामना के साथ दो अक्टूबर के दिन कांकरोली से कन्या कुमारी तक की यात्रा की शुरूआत की थी। इरादों पर अडिग रहने वाले नरेन्द्र हाथ में मशाल लिए अकेले ही पैदल निकल चले और करीब सवा सौ दिन और ढाई हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा के बाद कन्या कुमारी पहुंचे।
शहर के धोरा मोहल्ला निवासी 52 वर्षीय पालीवाल ने वर्ष1984 में 25 वर्ष की वय में पहली बार राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की कामना के साथ दो अक्टूबर के दिन कांकरोली से कन्या कुमारी तक की यात्रा की शुरूआत की थी। इरादों पर अडिग रहने वाले नरेन्द्र हाथ में मशाल लिए अकेले ही पैदल निकल चले और करीब सवा सौ दिन और ढाई हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा के बाद कन्या कुमारी पहुंचे।
No comments:
Post a Comment