भीम। भीम-टॉडगढ मार्ग पर बाकडिया हनुमान मंदिर के पास मंगलवार को दो युवकों की हत्या के मामले को लेकर ग्रामीणों व परिजनों में आक्रोश फैल गया। बुधवार को ग्रामीण थाने के बाहर डेरा डालकर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने व उचित मुआवजे की मांग पर अड गए। पुलिस अघिकारियों की समझाइश के बाद वे शव ले गए। इधर, पुलिस ने हत्या के आरोपी को नामजद कर लिया, जो वारदात के बाद से फरार है।
पुलिस ने बताया कि दोकुडी डूंगाजी निवासी मृतक वनासिंह (32) पुत्र सेसुसिंह व भागवड (भीम) निवासी नैनूसिंह (40) पुत्र मिट्ठूसिंह के साथ भीम से गोदाजीजी का गांव निवासी रतनलाल पुत्र रामचन्द्र सालवी जीप में सवार हुआ था। तीनों नशे में धुत्त थे और एक दूसरे के साथ गाली-गलौज कर रहे थे। जीप में बैठे अन्य लोगों के विरोध पर चालक ने उन्हें हनुमान मंदिर के निकट उतार दिया।
तीनों नीचे उतरते ही आपस में मारपीट करने लगे। तब रतनलाल आवेश में आ गया और उसने चाकू निकालकर कर दोनों पर वार कर दिए। अत्यघिक रक्त स्त्राव के कारण अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने सुबह दोनों को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया।
मुआवजे की बात पर अडे परिजन घटना की सूचना के बाद रात को ही मृतकों के गांवों से कई ग्रामीण, परिजन व रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए। सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किए तो वे मुआवजे व आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग पर अड गए। पुलिस ने समझाइश कर मृतक के आश्रितों को उचित पेंशन दिलाने का आश्वासन दिया। तब ग्रामीण शव ले गए। हमलावर को पकडने टीमें गठित पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन ने बताया कि उपअधीक्षक सीपी शर्मा के नेतृत्व में जिला विशेष शाखा राजसमंद के वृत्त निरीक्षक कुशाल चोरडिया मामले की जांच कर रहे हैं। एसपी ने आरोपी रतनलाल की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर मुंबई, अहमदाबाद व सूरत दिल्ली आदि स्थानों के लिए रवाना की हैं, वहीं एक टीम भीम व आसपास के स्थानों पर भी तलाश कर रही
पुलिस ने बताया कि दोकुडी डूंगाजी निवासी मृतक वनासिंह (32) पुत्र सेसुसिंह व भागवड (भीम) निवासी नैनूसिंह (40) पुत्र मिट्ठूसिंह के साथ भीम से गोदाजीजी का गांव निवासी रतनलाल पुत्र रामचन्द्र सालवी जीप में सवार हुआ था। तीनों नशे में धुत्त थे और एक दूसरे के साथ गाली-गलौज कर रहे थे। जीप में बैठे अन्य लोगों के विरोध पर चालक ने उन्हें हनुमान मंदिर के निकट उतार दिया।
तीनों नीचे उतरते ही आपस में मारपीट करने लगे। तब रतनलाल आवेश में आ गया और उसने चाकू निकालकर कर दोनों पर वार कर दिए। अत्यघिक रक्त स्त्राव के कारण अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने सुबह दोनों को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया।
मुआवजे की बात पर अडे परिजन घटना की सूचना के बाद रात को ही मृतकों के गांवों से कई ग्रामीण, परिजन व रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए। सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किए तो वे मुआवजे व आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग पर अड गए। पुलिस ने समझाइश कर मृतक के आश्रितों को उचित पेंशन दिलाने का आश्वासन दिया। तब ग्रामीण शव ले गए। हमलावर को पकडने टीमें गठित पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन ने बताया कि उपअधीक्षक सीपी शर्मा के नेतृत्व में जिला विशेष शाखा राजसमंद के वृत्त निरीक्षक कुशाल चोरडिया मामले की जांच कर रहे हैं। एसपी ने आरोपी रतनलाल की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर मुंबई, अहमदाबाद व सूरत दिल्ली आदि स्थानों के लिए रवाना की हैं, वहीं एक टीम भीम व आसपास के स्थानों पर भी तलाश कर रही
No comments:
Post a Comment