Thursday, December 31, 2009

पटरी पर लौटी जिंदगी

राजसमंद। पिछले तीन दिनों से तनाव से गुजर रहे राजसमंद में गुरूवार को शांति रही और जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौटती नजर आई। चौथे दिन गुरूवार को राजनगर क्षेत्र के बाजार पूरी तरह से खुल गए और लोगों ने दैनिक जरूरत की वस्तुओं की जम कर खरीदारी की। शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन ने पुलिस का माकूल बंदोबस्त रखा। उधर, भाजपा ने सोमवार से शुरू हुए घटनाक्रम में संलिप्त दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई में कुछ र्निदोष लोगों को आरोपी बनाने का विरोध करते हुए कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
बाजार खुलेक्षेत्र में शांति व्यवस्था की बहाली होने के साथ-साथ घटना का केन्द्र बिंदु रहे राजनगर क्षेत्र के बाजार पूरी तरह से खुल गए। इलाके के सदर बाजार, ढाणी चबूतरा, पुराना बस स्टैण्ड, नायकवाडी व मालीवाडा क्षेत्र की दुकानें खुलने से क्षेत्रवासियों ने दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं खरीदीं। बाजार में रौनक लौटने से व्यापारियों के चेहरे खिल गए, वहीं हालात सामान्य होने पर क्षेत्रीय बुजुर्गो ने भी खुशी जाहिर की।
पुलिस की पैनी नजरक्षेत्र में शांति व्यवस्था की बहाली और किसी भी अप्रिय वारदात होने की स्थिति में त्वरित कार्रवाई के उद्देश्य से बडी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। पुराना बस स्टैण्ड, सदर बाजार, ढाणी चबूतरा, नायकवाडी, हुसैनी चौक, जलचक्की, कांकरोली बस स्टैण्ड, चौपाटी और मुखर्जी चौराहे सहित हर एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर बडी संख्या में पुलिस और एसटीएफ के जवान तैनात रहे। इसके अतिरिक्त सादी वर्दी में भी पुलिस जाब्ता तैनात किए गए थे।

No comments: