देवगढ। आबकारी थाना कामलीघाट ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार दोपहर पीपली चौराहे के पास नाकाबंदी कर जीप में ले जाया जा रहा 29 किलो अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया। जीप में सवार छह में से दो व्यक्ति फरार हो गए।
आबकारी थाना अघिकारी तलवरसिंह ने बताया की दोपहर तीन बजे उदयपुर से भीम की तरफ जा रही उत्तरप्रदेश पासिंग की बोलेरो गाडी रोक कर तलाशी ली गइ
üजिसमें दो कट्टों में भरा 29 किलो अवैध-डोडा पोस्त पकडा गया। गाडी में सवार चित्तौड के नेगडिया निवासी राजमल पुत्र बंशीलाल खटीक, नारायणलाल पुत्र गहरीलाल खटीक, हींता, भीण्डर निवासी सोहनलाल पुत्र लच्छीराम चौधरी, मंगलवाड निवासी किस्मत पुत्र शिवजी गुर्जर को एनडीपीसी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
हालांकि इस बीच इनके साथी लक्ष्मीपुरा, नेगडिया निवासी उदा पुत्र भगा गायरी और नवला पुत्र ऊंकार गायरी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि दोनों व्यक्ति बरार के समीप हिमाचल पंजाब ढाबे पर रह कर अवैध रूप से डोडा-पोस्त बेचने का काम करते हैं।
आबकारी थाना अघिकारी तलवरसिंह ने बताया की दोपहर तीन बजे उदयपुर से भीम की तरफ जा रही उत्तरप्रदेश पासिंग की बोलेरो गाडी रोक कर तलाशी ली गइ
üजिसमें दो कट्टों में भरा 29 किलो अवैध-डोडा पोस्त पकडा गया। गाडी में सवार चित्तौड के नेगडिया निवासी राजमल पुत्र बंशीलाल खटीक, नारायणलाल पुत्र गहरीलाल खटीक, हींता, भीण्डर निवासी सोहनलाल पुत्र लच्छीराम चौधरी, मंगलवाड निवासी किस्मत पुत्र शिवजी गुर्जर को एनडीपीसी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
हालांकि इस बीच इनके साथी लक्ष्मीपुरा, नेगडिया निवासी उदा पुत्र भगा गायरी और नवला पुत्र ऊंकार गायरी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि दोनों व्यक्ति बरार के समीप हिमाचल पंजाब ढाबे पर रह कर अवैध रूप से डोडा-पोस्त बेचने का काम करते हैं।
No comments:
Post a Comment