Wednesday, December 16, 2009

कटती है जेब, लुटते हैं दर्शनार्थी

चारभुजा। चारभुजा मंदिर परिसर में आए दिन जेब कटने की घटनाओं के चलते क्षेत्रवासियों ने मंदिर परिसर में पुलिस जवान तैनात करने की मांग की है। ध्यान रहे कि मंदिर परिसर में रोजाना राजभोग व मंगला आरती के समय दर्शनार्थियों का हुजूम उमडता है। इसके अलावा एकादशी, पूर्णिमा, अमावस्या एवं विभिन्न पर्वो के अवसर पर यहां बडी तादाद में आसपास के क्षेत्र से भी दर्शनार्थियों का आना-जाना लगा रहता है।
भीड के बीच कब किसकी जेब कट जाए, यह कहना मुश्किल होता है। भीड छंटने के बाद हर बार पांच या अघिक लोग अपनी पीडा सुनाते नजर आते हैं। पूर्व में भी क्षेत्रवासियों एवं दर्शनार्थियों ने मंदिर परिसर में पुलिस जवान तैनात करने की मांग की थी, लेकिन हर बार मांग को अनसुना कर दिया गया।
फिर कटी जेबबुधवार को भोग की आरती के दौरान चित्तौड के पुठोली से आए एक दर्शनार्थी की जेब कट गई और पर्स पार हो गया। पीडित ने बताया कि उसकी पर्स में करीब आठ हजार रूपए नकद के अलावा जरूरी कागजात, गुजरात का वाहन लाइसेंस व परिजनों के फोटो आदि रखे हुए थे।

No comments: