Friday, December 11, 2009

'जारी रहेगा नरेगा कार्यो का बहिष्कार'

राजसमंद। राज्य सरकार जब तक रोजगार सहायकों को नियमित नहीं कर देती, तब तक संघ नरेगा कार्यों का बहिष्कार जारी रखेगा। यह बात ग्राम रोजगार सहायक संघ के अध्यक्ष कमलेन्द्रसिंह सोलंकी ने कही। वे ग्राम रोजगार सहायक संघ राजसमंद की जिला कार्यकारिणी की शुक्रवार को आवरी माता मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में उद्बोधन दे रहे थे। बैठक संघ के जिलाध्यक्ष महादेव पानेरी की अध्यक्षता व सरपंच संघ के अध्यक्ष महेश आचार्य के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।
बैठक में सचिव संघ के अध्यक्ष पानेरी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में महंगाई की मार जेल रहे रोजगार सहायकों को राज्य सरकार की ओर से नियिमत कर छठे वेतनमान का लाभ दिया जाना चाहिए जिससे ग्राम रोजगार सहायक पूरी कत्तüव्यनिष्ठा के साथ कार्य कर सकें। वहीं सरपंच संघ के अध्यक्ष महेश आचार्य ने कहा कि आन्दोलन में सरपंच संघ की ओर से आर्थिक सहायोग भी दिया जाएगा और जनता का समर्थन लेकर मांगें मनवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष सोलंकी ने राज्यव्यापी हडताल के चलते संघ की ओर से किए जा रहे धरना प्रदर्शन की कार्ययोजना प्रस्तुत की। बैठक में संघ के कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे

No comments: