राजसमंद जिले की रेलमगरा तहसील के चराणा गांव में पिछले तीन दिनों के भीतर एक दर्जन से अघिक बाडों में आग लगने से अब तक लाखों रूपए का नुकसान हो चुका है। आगजनी की घटना क्षेत्रवासियों के लिए आश्चर्य का कारण बन गई है।
जानकारी के अनुसार आगजनी की घटना अब तक तेरह बाडों में घट चुकी है। इसमें लाखों रूपए मूल्य की घास, अनाज, लकडियां, दो-तीन केलूपोश मकान जल कर राख हो चुके हैं। केवल एक ही समाज के बाडों में आग लगने से कई बातें उभर रही हैं।
क्यों कि ब्राrाणों के एक बाडे के इर्द-गिर्द दूसरे बाडों में ऎसी घटना नहीं हो रही है, प्रशासन जिस बाडे में मौजूद रहता है वहां भी अचानक आग जल उठती है। दमकल की मौजूदगी और प्रशासन की मुस्तैदी के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
जानकारी के अनुसार आगजनी की घटना अब तक तेरह बाडों में घट चुकी है। इसमें लाखों रूपए मूल्य की घास, अनाज, लकडियां, दो-तीन केलूपोश मकान जल कर राख हो चुके हैं। केवल एक ही समाज के बाडों में आग लगने से कई बातें उभर रही हैं।
क्यों कि ब्राrाणों के एक बाडे के इर्द-गिर्द दूसरे बाडों में ऎसी घटना नहीं हो रही है, प्रशासन जिस बाडे में मौजूद रहता है वहां भी अचानक आग जल उठती है। दमकल की मौजूदगी और प्रशासन की मुस्तैदी के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
No comments:
Post a Comment