कुंभलगढ। क्षेत्रीय विधायक गणेशसिंह परमार ने सोमवार को गवार पंचायत के नया खेडा मथारा गांव का दौरा कर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सर्व शिक्षा अभियान के तहत बने कक्षाकक्ष का शिलान्यास किया। ग्रामीणों ने विधायक से गांव में सडक निर्माण व पेयजल की समस्या के समाधान की मांग की। विधायक ने हैण्डपम्प स्वीकृत कराकर शीघ्र समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। विधायक के साथ प्रतापसिंह ओडा, वरदीसिंह कम्बोडा एवं युवक कांगे्रस के ब्लॉक अध्यक्ष शंभूपुरी गोस्वामी थे।
पाइप लाइन कार्य शुरूकुंभलगढ कुंभलगढ विधायक गणेशसिंह परमार ने केलवाडा में विवादित पाइप लाइन योजना ग्रामीणों से समझाइश के बाद सोमवार शुरू करवाई। केलवाडा की पेयजल योजना के तहत करीब एक किलोमीटर दूर छावणी की भागल में पाइप लाइन के लिए डेढ वर्ष पूर्ण राशि स्वीकृत हुई थी, जो शुरू नहीं हो पाई। विधायक परमार ने सोमवार को ग्रामीणों की उपस्थिति में पाइप लाइन डलवाने का कार्य शुरू करवाया। इस अवसर पर छावणी, भरडाई के बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
भूमि पूजन व खेल स्टेडियम का लोकार्पणचारभुजा यहां के राजकीय उ“ा माध्यमिक विद्यालय में निर्बध योजना के तहत बनने वाले हॉल का सोमवार को विधायक गणेशसिंह परमार ने भूमि पूजन किया, वहीं विद्यालय में बने खेल स्टेडियम का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में विधायक ने कहा कि सरकार खेल व शिक्षा के प्रति संवेदनशील है। ऎसे विकास कार्यो को प्राथमिकता के साथ कराया जाएगा। विद्यालय प्रशासन की ओर से जिला परिषद सदस्य ललित चोरडिया का विकास में सहयोग करने पर अभिनंदन किया गया।
पाइप लाइन कार्य शुरूकुंभलगढ कुंभलगढ विधायक गणेशसिंह परमार ने केलवाडा में विवादित पाइप लाइन योजना ग्रामीणों से समझाइश के बाद सोमवार शुरू करवाई। केलवाडा की पेयजल योजना के तहत करीब एक किलोमीटर दूर छावणी की भागल में पाइप लाइन के लिए डेढ वर्ष पूर्ण राशि स्वीकृत हुई थी, जो शुरू नहीं हो पाई। विधायक परमार ने सोमवार को ग्रामीणों की उपस्थिति में पाइप लाइन डलवाने का कार्य शुरू करवाया। इस अवसर पर छावणी, भरडाई के बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
भूमि पूजन व खेल स्टेडियम का लोकार्पणचारभुजा यहां के राजकीय उ“ा माध्यमिक विद्यालय में निर्बध योजना के तहत बनने वाले हॉल का सोमवार को विधायक गणेशसिंह परमार ने भूमि पूजन किया, वहीं विद्यालय में बने खेल स्टेडियम का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में विधायक ने कहा कि सरकार खेल व शिक्षा के प्रति संवेदनशील है। ऎसे विकास कार्यो को प्राथमिकता के साथ कराया जाएगा। विद्यालय प्रशासन की ओर से जिला परिषद सदस्य ललित चोरडिया का विकास में सहयोग करने पर अभिनंदन किया गया।
No comments:
Post a Comment