देवगढ। आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए देवगढ नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओ की बैठक शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। पार्टी प्रवक्ता मोहनसिंह ने बताया कि देवगढ कार्यकर्ताओं की बैठक सुबह 10 बजे देवगढ में एवं भीम के कार्यकर्ताओं की बैठक दोपहर 2 बजे भीम में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री लक्ष्मणसिंह रावत करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी होंगे।
बैठक में पंचायत चुनावो की लॉटरी निकलने के बाद पार्टी की ठोस रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में पार्टी के अग्रणी नेता, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पार्षद व पार्टी के अग्रिम संगठनो के पदाघिकारी भाग लेंगे।
राजसमंद। पीपलांत्री ग्राम पंचायत के मोरवड गांव में पिछले कई दिनों से बघेरे ने अपना आतंक कायम कर रखा है। बीती रात बघेरे ने यहां की तीन गायों को अपना शिकार बना लिया, जिससे ग्रामीणों में बघेरे के प्रति खौफ और बढ गया है।
रविवार रात बीडे में चरने गई अम्बालाल, हरिशंकर व सुंदरलाल की तीन गायों पर बघेरे ने हमला बोल उनको अपना शिकार बना लिया। सुबह सूचना मिलने पर गो सेवा समिति के देवनारायण पालीवाल, पूर्व उप सरपंच भोलीराम पालीवाल, अम्बालाल सहित बडी संख्या में ग्रामीण पहंुचे और वन विभाग को जानकारी दी। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में बघेरे का लम्बे समय से आतंक है। इससे पूर्व भी व कई बार इस क्षेत्र में देखा गया है और कई गायों का शिकार कर चुका है। उन्होंने प्रशासन से मृत गायों के मालिकों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। वहीं इस क्षेत्र में पिजरा रखकर बघेरे को पकडवाने की मांग की है।
बैठक में पंचायत चुनावो की लॉटरी निकलने के बाद पार्टी की ठोस रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में पार्टी के अग्रणी नेता, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पार्षद व पार्टी के अग्रिम संगठनो के पदाघिकारी भाग लेंगे।
राजसमंद। पीपलांत्री ग्राम पंचायत के मोरवड गांव में पिछले कई दिनों से बघेरे ने अपना आतंक कायम कर रखा है। बीती रात बघेरे ने यहां की तीन गायों को अपना शिकार बना लिया, जिससे ग्रामीणों में बघेरे के प्रति खौफ और बढ गया है।
रविवार रात बीडे में चरने गई अम्बालाल, हरिशंकर व सुंदरलाल की तीन गायों पर बघेरे ने हमला बोल उनको अपना शिकार बना लिया। सुबह सूचना मिलने पर गो सेवा समिति के देवनारायण पालीवाल, पूर्व उप सरपंच भोलीराम पालीवाल, अम्बालाल सहित बडी संख्या में ग्रामीण पहंुचे और वन विभाग को जानकारी दी। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में बघेरे का लम्बे समय से आतंक है। इससे पूर्व भी व कई बार इस क्षेत्र में देखा गया है और कई गायों का शिकार कर चुका है। उन्होंने प्रशासन से मृत गायों के मालिकों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। वहीं इस क्षेत्र में पिजरा रखकर बघेरे को पकडवाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment