Sunday, December 20, 2009

कुएं में मिला शव

भीम। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर एक होटल के पास बने कुएं में रविवार सुबह करीब चार दिन पुराना शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के अनुसार एक राहगीर ने यहां देवनारायण होटल के पास स्थित एक कुएं में शव होने की होटल जाकर सूचना दी।
इस पर होटलकर्मियों ने तत्काल भीम पुलिस थाना अघिकारी दयाराम फडौदा को इस संबंध में सूचित किया। जानकारी मिलने के बाद फडौदा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। करीब आठ फीट चौडे कुएं के भीतर एक युवक का शव तैरता नजर आया, शव बहुत फूल चुका था। पुलिसकर्मियों ने जन सहयोग से शव बाहर निकलवाया। उसमें से बहुत दुर्गन्ध भी उठ रही थी।
फोन नंबर से शिनाख्तबाहर निकालने के बाद मृतक के कपडों की जांच की गई तो उसके पेंट की जेब से टेलीफोन नम्बर व रूपए मिले। मृतक के हाथ में घडी बंधी हुई थी। दूरभाष नंबर पर संपर्क किया गया तो मृतक की उगमाराम (34) पुत्र बाबूलाल दत्तक पुत्र मांगूराम मेघवाल निवासी गेमलीयावास (मेडता सिटी) के रूप में शिनाख्त हुई। इस पर उसके परिजनों को सूचना देकर भीम बुलाया गया। परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से घटना स्थल पर ही पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
अहमदाबाद में चलाता था स्कूलउगमाराम के चाचा चणाराम ने बताया की उगमाराम लम्बे समय से अपने परिवार के साथ अहमदाबाद मे रहता था और स्वयं का निजी स्कूल संचालित करता था। वह 16 दिसम्बर को शाम चार बजे घर से अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ था, लेकिन उसके अहमदाबाद नहीं पहुंचने पर परिजनों ने मेडता सिटी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस का अनुमानपुलिस को संदेह है कि घर से अहमदाबाद जाते समय उगमाराम होटल पर रूकने के दौरान कुएं के पास गया होगा तथा असावधानीवश कुएं में गिर जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

No comments: