Friday, December 11, 2009

पंचायत बनाने का विरोध

देवगढ। राज्य सरकार की ओर से स्थानीय नगर पालिका को ग्राम पंचायत बनाने के प्रस्ताव का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है। शुक्रवार को इस संबंध में आहूत बैठक में राज्य सरकार की ओर से प्रस्ताव पारित करने पर उग्र आंदोलन करने का भी निर्णय किया गया। विधायक हरिसिंह रावत की उपस्थिति में पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में नगर में पेयजल सुलभ करवाने के लिए सोपरी बांध के पीछे एक ट्यूबवैल खुदवाने पर भी चर्चा की गई। साथ ही क्षेत्र में व्याप्त पेयजल समस्या के मद्देनजर प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सार्वजनिक कुआं खुदवाने का भी प्रस्ताव लिया गया। बैठक में स्थानिय हॉस्पिटल की अव्यवस्था पर कार्यकर्ताओं ने रोष प्रकट करते हुए शीघ्र सुधार की मांग की।
साथ ही काकरोद ग्राम पंचायत के बटेरी व रÝायता गावों को भीलवाडा जिले में शामिल करने के मामले पर रोष्ा प्रकट किया। जिस पर विधायक ने कार्यकर्ताओं को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष इन्द्रमल कंसारा, जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा, पार्टी प्रवक्ता केसरसिंह पंवार, पालिका उपाध्यक्ष कल्याणसिंह, भगवतसिंह, रंगलाल वैष्णव व हिम्मतसिंह सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments: