Tuesday, December 8, 2009

फिर हुए आमने-सामने

राजसमंद। जेके टायर फैक्ट्री में कार्यरत दोनों श्रमिक संगठनों के पदाघिकारियों-कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राजनगर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट के मामले दर्ज कराए।
कर्मचारी एकता यूनियन सीटू के उपाध्यक्ष अर्जुनसिंह राजपूत ने इंटक अध्यक्ष बंशीलाल जोशी, अर्जुनलाल खटीक, मोहनलाल सुथार, रामसिंह, अभयसिंह व जवानसिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह साढे नौ बजे जब वह जेके फैक्ट्री के प्रबंधक नीरज शर्मा से बातचीत कर रहे थे तभी इंटक के उक्त पदाघिकारी-कार्यकर्ता वहां आए और प्रबंधक शर्मा पर सीटू की तरफदारी का आरोप लगाया।
इस दौरान इंटक अध्यक्ष जोशी व मोहनलाल सुथार ने कथित रूप से मारपीट शुरू कर दी। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर छुडाया। पुलिस ने इंटक अध्यक्ष सहित अन्य के खिलाफ एकमत होकर हमला करने का मामला दर्ज कर
लिया है।
इधर, इंटक अध्यक्ष बंशीलाल जोशी ने जेके के प्रबंधक नीरज शर्मा और अर्जुनसिंह के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया। जोशी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह ए-शिफ्ट में ड्यूटी पर गया। सुबह सात बजे अर्जुनसिंह ने उसके साथ मारपीट की।
मेडिकल जांच में कुछ नहीं
मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने दोनों प्रार्थियों की मेडिकल जांच कराई। पुलिस ने बताया कि दोनों ही प्रार्थियों की मेडिकल रिपोर्ट में केवल खरोंच के अलावा कुछ भी सामने नहीं आया।
प्रशासन मूक दर्शक
दोनों पक्ष सुबह जब राजनगर थाने में मामले दर्ज कराने पहुंचे उस समय पुलिस थाने से महज सौ फीट दूरी पर इंटक कार्यकर्ताओं और सीटू कार्यकर्ताओं के बीच गहमागहमी हो गई। करीब दस मिनट तक चली गहमागहमी के दौरान राजनगर-कांकरोली मुख्य मार्ग जाम हो गया, लेकिन पुलिसकर्मी और प्रशासन दूर से ही इस नजारे को देखते रहे। बीच-बचाव का प्रयास नहीं किया। काफी देर बीत जाने के बाद क्षेत्रवासियों ने ही दोनों संगठनों के पदाघिकारियों-कार्यकर्ताओं के साथ समझाइश की और जाम खुलवाया।

No comments: