कुम्भलगढ। केलवाडा बस स्टैण्ड के पास जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार को दो परिवारों के बीच मारपीट व पथराव हुआ जिसमें सात लोग जख्मी हो गए। इनमें से एक को उदयपुर रेफर किया गया है। झगडे में शामिल एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की दो मोटरसाइकिलें फूंक दीं। दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने चार जनों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार बस स्टैण्ड क्षेत्र में रहने वाले भरत सोनी व दिनेश सोनी के परिवारों में तीन दशक से जमीन विवाद चल रहा है। आरोप है कि शुक्रवार को दिनेश ने विवादित जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करवाया। इस पर भरत सहित कई अन्य लोग भडक गए। झगडे में तलवार-सरिये चलते देख लोग बीच-बचाव करने आए, लेकिन दोनों पक्ष अपनी बात पर अडे रहे।
झगडे में रणजीत, प्रकाश, विनोद, दिनेश, गणेश और तरूण घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दिनेश पुत्र मांगीलाल सोनी को उदयपुर रेफर किया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने दिनेश के रिश्तेदारों की दो मोटरइसाइकिलों को आग लगा दी।
इधर, झगडे से घबराए व्यापारियों ने दुकानों के शटर गिरा दिए। सूचना मिलने पर वृत्त निरीक्षक चमनसिंह राव पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। एक बाहरी व्यक्ति को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गई।
दोनों पक्षों ने दर्ज करवाए मामले
दिनेश सोनी ने भरत, उसकी पत्नी विद्या, पुत्र कमलेश, रणजीत, पुत्रवधू रेखा, भतीजे प्रकाश, विनोद और कुछ ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट करने व मोटरसाइकिल जलाने का मामला दर्ज कराया। वहीं कमलेश पुत्र भरत ने दिनेश, उसकी मां कंचन, रिश्तेदार गणेश व 27 अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने भर, कमलेश, रणजीत व प्रकाश को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार बस स्टैण्ड क्षेत्र में रहने वाले भरत सोनी व दिनेश सोनी के परिवारों में तीन दशक से जमीन विवाद चल रहा है। आरोप है कि शुक्रवार को दिनेश ने विवादित जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करवाया। इस पर भरत सहित कई अन्य लोग भडक गए। झगडे में तलवार-सरिये चलते देख लोग बीच-बचाव करने आए, लेकिन दोनों पक्ष अपनी बात पर अडे रहे।
झगडे में रणजीत, प्रकाश, विनोद, दिनेश, गणेश और तरूण घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दिनेश पुत्र मांगीलाल सोनी को उदयपुर रेफर किया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने दिनेश के रिश्तेदारों की दो मोटरइसाइकिलों को आग लगा दी।
इधर, झगडे से घबराए व्यापारियों ने दुकानों के शटर गिरा दिए। सूचना मिलने पर वृत्त निरीक्षक चमनसिंह राव पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। एक बाहरी व्यक्ति को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गई।
दोनों पक्षों ने दर्ज करवाए मामले
दिनेश सोनी ने भरत, उसकी पत्नी विद्या, पुत्र कमलेश, रणजीत, पुत्रवधू रेखा, भतीजे प्रकाश, विनोद और कुछ ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट करने व मोटरसाइकिल जलाने का मामला दर्ज कराया। वहीं कमलेश पुत्र भरत ने दिनेश, उसकी मां कंचन, रिश्तेदार गणेश व 27 अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने भर, कमलेश, रणजीत व प्रकाश को गिरफ्तार किया।
No comments:
Post a Comment