राजसमंद। पंचायती राज व्यवस्था के तहत आगामी पंचायत चुनाव में सरपंचों, वार्ड पंचों व सदस्यों के पदों के आरक्षण को लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में पंचायत समिति, राजसमंद, खमनोर व रेलमगरा की लॉटरी निकाली गई। इस दौरान सभागार परिसर में वर्तमान सरपंच, पूर्व सरपंच, जनप्रतिनिधि तथा पूर्व वार्ड पंचों सहित ग्रामीणों का हुजूम उमडा।
निर्धारित समय पर शुरू हुई बैठकनिर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, युवाओं तथा महिलाओं सहित वार्डो के लॉटरी पद्धति से होने वाले पदों के आरक्षण के मद्देनजर कलक्ट्रेट सभागार में कलक्टर औंकारसिंह, विधायक किरण माहेश्वरी व जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी की उपस्थिति में निर्धारित समय पर बैठक शुरू हुई। इस दौरान शुरूआती दौर में जन-प्रतिनिधियों को भी अन्दर नहीं जाने दिया गया।
उमडा समर्थकों का हुजूमबैठक शुरू होने के साथ ही पदों के आरक्षण को लेकर परिसर में उमडे वर्तमान व पूर्व सरपंचों, वार्ड पंचों, सदस्यों, जन-प्रतिनिधियों तथा सैकडों ग्रामीणों में गजब का उत्साह देखा गया। सभी में आरक्षण को लेकर खलबली मची रही। वे एक-दूसरे से जानकारी लेते रहे।
सबसे पहले राजसमंदलॉटरी पद्धति से होने वाले आरक्षण में सर्वप्रथम राजसमंद पंचायत समिति के 29 पंचायतों व 17 वार्डो में पदों का आरक्षण किया गया। लगभग एक घंटा चली इस प्रक्रिया में पदों का आरक्षण करने के बाद जनप्रतिनिधियों को अन्दर बुलाया गया और उन्हें आरक्षित पदों की जानकारी दी गई।
उछल पडे समर्थकजैसे ही कलक्टर ने पदों के आरक्षण की जानकारी दी तो समर्थक खुशी से उछल पडे। मनचाहे उम्मीदवार को स्थान मिलने से एक-दूसरे से मौके पर ही गले मिले और बधाइयां दी। वहीं मनचाहे पदों के न मिलने से कुछ समर्थकों को मायूसी का भी सामना करना पडा।
ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष चुनाव कल भाजपा में संचालित संगठात्मक चुनाव के तहत भाजपा नाथद्वारा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष का चुनाव गुरूवार को होगा। चुनाव प्रभारी प्रमोद गौड ने यह जानकारी दी।
भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट की रिपोर्ट प्रदेश को दीउदयपुर। भाजपा देहात के चुनावों के दौरान सोमवार को कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की घटना की रिपोर्ट जयपुर मे प्रदेश मुख्यालय को दे दी गई है। सोमवार को यहां पार्टी कार्यालय पर देहात के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के मण्डलों मे नए चुनकर आए पदाघिकारियों और जनप्रतिनिघियों के साथ मारपीट की गई थी। उस समय चुनाव अघिकारी ओम पालीवाल पार्टी कार्यालय मे ही एक कक्ष मे देहात के जिलाध्यक्ष गुणवंतसिंह झाला और वल्लभनगर के पूर्व विधायक रणधीरसिंह भीण्डर समेत अन्य पूर्व विधायकों से चर्चा कर रहे थे। चुनाव अघिकारी ओम पालीवाल ने बताया कि इस घटना के बारे मे सोमवार को ही प्रदेश नेतृत्व को मौखिक रिपोर्ट दे दी गई थी। प्रदेश के निर्देशानुसार अब लिखित रिपोर्ट भी भेजी जा रही है।
युवा मोर्चा ने जताया रोषनाथद्वारा। नगरपालिका बैठक के स्थगित होने पर पालिकाध्यक्ष व कांगे्रस पार्षदों की ओर से विधायक कल्याणसिंह के लिए की गई टिप्पणियों पर युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रकाश सनाढ्य, जिला महामंत्री हेमन्त पालीवाल, पार्षद परेश सोनी, महामंत्री प्रकाश सामोता आदि ने रोष जताया है। उन्होंने कहा कि पालिका बोर्ड को टिप्पणियों की बजाय विकास की सोच रखकर कार्य करना चाहिए।
भाणावत देहात जिला के निर्विरोध अध्यक्षउदयपुर। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष पद पर ऋषभदेव के सुंदरलाल भाणावत निर्विरोध चुन लिए गए। सोमवार को पार्टी कार्यालय पर मारपीट की घटना को देखते हुए यह माना जा रहा था कि चुनाव निर्विरोध होना मुश्किल होगा ,लेकिन रणधीरसिंह भीण्डर के अपनी दावेदारी से पीछे हटने के साथ ही भाणावत का मार्ग प्रशस्त हो गया। चुनाव अघिकारी ओम पालीवाल ने बताया कि मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया के आखिरी समय तक किसी ने नाम दाखिल नहीं किया। इसलिए सोमवार को दावेदारी रखने वाले भाणावत को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। भाणावत ने बताया कि मंगलवार तक सत्रह मे से 11 मण्डलों से मण्डल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिघियों के चुनाव होने के बाद सूची सौंपी दी गई थी। चार मण्डलों मे चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। दो मण्डलों मे चुनाव नहीं हो पाए।
निर्धारित समय पर शुरू हुई बैठकनिर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, युवाओं तथा महिलाओं सहित वार्डो के लॉटरी पद्धति से होने वाले पदों के आरक्षण के मद्देनजर कलक्ट्रेट सभागार में कलक्टर औंकारसिंह, विधायक किरण माहेश्वरी व जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी की उपस्थिति में निर्धारित समय पर बैठक शुरू हुई। इस दौरान शुरूआती दौर में जन-प्रतिनिधियों को भी अन्दर नहीं जाने दिया गया।
उमडा समर्थकों का हुजूमबैठक शुरू होने के साथ ही पदों के आरक्षण को लेकर परिसर में उमडे वर्तमान व पूर्व सरपंचों, वार्ड पंचों, सदस्यों, जन-प्रतिनिधियों तथा सैकडों ग्रामीणों में गजब का उत्साह देखा गया। सभी में आरक्षण को लेकर खलबली मची रही। वे एक-दूसरे से जानकारी लेते रहे।
सबसे पहले राजसमंदलॉटरी पद्धति से होने वाले आरक्षण में सर्वप्रथम राजसमंद पंचायत समिति के 29 पंचायतों व 17 वार्डो में पदों का आरक्षण किया गया। लगभग एक घंटा चली इस प्रक्रिया में पदों का आरक्षण करने के बाद जनप्रतिनिधियों को अन्दर बुलाया गया और उन्हें आरक्षित पदों की जानकारी दी गई।
उछल पडे समर्थकजैसे ही कलक्टर ने पदों के आरक्षण की जानकारी दी तो समर्थक खुशी से उछल पडे। मनचाहे उम्मीदवार को स्थान मिलने से एक-दूसरे से मौके पर ही गले मिले और बधाइयां दी। वहीं मनचाहे पदों के न मिलने से कुछ समर्थकों को मायूसी का भी सामना करना पडा।
ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष चुनाव कल भाजपा में संचालित संगठात्मक चुनाव के तहत भाजपा नाथद्वारा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष का चुनाव गुरूवार को होगा। चुनाव प्रभारी प्रमोद गौड ने यह जानकारी दी।
भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट की रिपोर्ट प्रदेश को दीउदयपुर। भाजपा देहात के चुनावों के दौरान सोमवार को कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की घटना की रिपोर्ट जयपुर मे प्रदेश मुख्यालय को दे दी गई है। सोमवार को यहां पार्टी कार्यालय पर देहात के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के मण्डलों मे नए चुनकर आए पदाघिकारियों और जनप्रतिनिघियों के साथ मारपीट की गई थी। उस समय चुनाव अघिकारी ओम पालीवाल पार्टी कार्यालय मे ही एक कक्ष मे देहात के जिलाध्यक्ष गुणवंतसिंह झाला और वल्लभनगर के पूर्व विधायक रणधीरसिंह भीण्डर समेत अन्य पूर्व विधायकों से चर्चा कर रहे थे। चुनाव अघिकारी ओम पालीवाल ने बताया कि इस घटना के बारे मे सोमवार को ही प्रदेश नेतृत्व को मौखिक रिपोर्ट दे दी गई थी। प्रदेश के निर्देशानुसार अब लिखित रिपोर्ट भी भेजी जा रही है।
युवा मोर्चा ने जताया रोषनाथद्वारा। नगरपालिका बैठक के स्थगित होने पर पालिकाध्यक्ष व कांगे्रस पार्षदों की ओर से विधायक कल्याणसिंह के लिए की गई टिप्पणियों पर युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रकाश सनाढ्य, जिला महामंत्री हेमन्त पालीवाल, पार्षद परेश सोनी, महामंत्री प्रकाश सामोता आदि ने रोष जताया है। उन्होंने कहा कि पालिका बोर्ड को टिप्पणियों की बजाय विकास की सोच रखकर कार्य करना चाहिए।
भाणावत देहात जिला के निर्विरोध अध्यक्षउदयपुर। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष पद पर ऋषभदेव के सुंदरलाल भाणावत निर्विरोध चुन लिए गए। सोमवार को पार्टी कार्यालय पर मारपीट की घटना को देखते हुए यह माना जा रहा था कि चुनाव निर्विरोध होना मुश्किल होगा ,लेकिन रणधीरसिंह भीण्डर के अपनी दावेदारी से पीछे हटने के साथ ही भाणावत का मार्ग प्रशस्त हो गया। चुनाव अघिकारी ओम पालीवाल ने बताया कि मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया के आखिरी समय तक किसी ने नाम दाखिल नहीं किया। इसलिए सोमवार को दावेदारी रखने वाले भाणावत को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। भाणावत ने बताया कि मंगलवार तक सत्रह मे से 11 मण्डलों से मण्डल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिघियों के चुनाव होने के बाद सूची सौंपी दी गई थी। चार मण्डलों मे चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। दो मण्डलों मे चुनाव नहीं हो पाए।
No comments:
Post a Comment