Saturday, December 12, 2009

धरी रह गई स्वागत की तैयारियां

राजसमंद। केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री सीपी जोशी शनिवार को जिले की विभिन्न पंचायतों के दौरे पर निकले तो वाहन से नीचे ही नहीं उतरे, इससे कार्यकर्ताओं के लिए पालिका क्षेत्र में उनके स्वागत का सपना, महज सपना ही रह गया। नगर कांग्रेस के तत्वावधान में स्थानीय जेके सर्किल पर जमा हुए कांग्रेस प्रतिनिघि व इंटक कार्यकर्ताओं की ओर से की गइंü स्वागत की तमाम तैयारियां धरी की धरी रह गईं।
कतराए, गली निकालीइस क्षेत्र से गुजरने के दौरान दूर से कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड देख कर जोशी के वाहनों के काफिले की रफ्तार धीमी जरूर हुई, लेकिन इंटक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम दिखने के स्थान पर उन्होंने वाहन से उतरने तक से गुरेज करते हुए इसे इन परिस्थितियों में ठीक नहीं बताया। जानकारों ने बताया कि जोशी ने नगरीय क्षेत्र में लगी धारा 144 का हवाला देते हुए कार्यकर्ताओं को एक स्थान पर एकत्र होने तक से मना किया। मौके पर उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से कहा कि हर मुद्दे का समाधान बातचीत से संभव है। बातचीत सकारात्मक रूप में चल रही है और उम्मीद है कि समस्या का समाधान शीघ्र ही निकाल लिया जाएगा।

No comments: