मोही। जिला मुख्यालय से सटी मोही ग्राम पंचायत में पिछले कुछ दिनों से पेयजल संकट गहराया हुआ है। हाल यह है कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से पेयजल सप्लाई सुचारू नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं को निजी स्तर पर मंगवाए जा रहे टैंकरों का सहारा लेना पड रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पिछले लंबे समय से छह दिनों के अंतराल से पेयजल आपूर्ति की जा रही है।पिछले दिनों जिला कलक्टर की ओर से ली गई रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने क्षेत्र में व्याप्त पेयजल संकट का मामला प्रमुखता से उठाया था जिस पर कलक्टर ने तत्काल विभागीय अघिकारियों को पेयजल आपूर्ति सुधारने के निर्देश दिए थे, लेकिन उसके बावजूद इस समस्या का अब तक समाधान नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षेत्र में व्याप्त पेयजल समस्या का शीघ्र निस्तारण करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment