कुंभलगढ। खूबसूरत सजावट और रंगबिरंगी रोशनी से जगमगाता कुंभलगढ दुर्ग और पर्यटकों की राह में पलकें बिछाता मार्ग, चाक चौबंद प्रशासन, शहनाई की धुन पर थिरकते कदम और फूलों की बरखा से सैलानियों और मेहमानों का स्वागत करती युवतियां। सोमवार को कुंभलगढ महोत्सव का कुछ ऎसा ही नजारा था। तीन दिवसीय कुंभलगढ महोत्सव का सोमवार सुबह 11 बजे रंगारंग आगाज हुआ।
इस अवसर अवसर पर बालोतरा की आंगी-बांगी गैर, अलवर की रीम भवई नृत्य, जोधपुर का कालबेलिया नृत्य, बांदीकुई के बहरूपियों के दल, बांरा के चकरी नृत्य, बाडमेर की लाल आंगी गेर व बाडमेर का ही घूमर नृत्य कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे।
पुष्प वर्षा और ढोल नगाडो की गूंज के बीच मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक गणेशसिंह परमार, जिला कलक्टर औंकारसिंह व पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन ने महाराणा कुंभा की छवि पर माल्यार्पण व दीप रोशन कर उत्सव शुरू होने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान आने वाले हर पर्यटक की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है।
इस अवसर पर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। इस मौके पर पर्यटकों के लिए भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को उपस्थित अघिकारियों ने पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन जोधपुर के महेंद्रसिंह लालस ने किया।
पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं
विधायक गणेशसिंह परमार ने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन विकास की अपार संभावनाए है, जिस पर प्राथमिकता से ध्यान दिया जाकर आवश्यक साधन सुविधाएं जुटाई जाएगी।
महोत्सव अंतरराष्ट्रीय बनाने की मंशा
जिला कलक्टर औंकारसिंह ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा इस महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने की है।
ये थे मौजूद
कार्यक्रम मे गुजरात के विधायक भरत भाई बारोठ, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन, पर्यटन सहायक उप निदेशक सुमिता सरोच, जिला पर्यटन अघिकारी विकास पंड्या, सहायक पर्यटक अघिकारी विवेक जोशी, उपखण्ड अघिकारी हिम्मतसिंह बारहठ, सहित बडी संख्या में प्रशासनिक अघिकारी मौजूद थे।
साफा बांधो प्रतियोगिता
पुरूष वर्ग - अहमदाबाद के अशोक शाह प्रथम, अमरीका से आए अमरेश देसाई द्वितीय व अहमदाबाद के देवेन्द्र पटेल तृतीय रहे।
मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता
केलवाडा निवासी वंदना असावा प्रथम, गायत्री असावा द्वितीय व स्नेहलता असावा तृतीय रहे।
इस अवसर अवसर पर बालोतरा की आंगी-बांगी गैर, अलवर की रीम भवई नृत्य, जोधपुर का कालबेलिया नृत्य, बांदीकुई के बहरूपियों के दल, बांरा के चकरी नृत्य, बाडमेर की लाल आंगी गेर व बाडमेर का ही घूमर नृत्य कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे।
पुष्प वर्षा और ढोल नगाडो की गूंज के बीच मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक गणेशसिंह परमार, जिला कलक्टर औंकारसिंह व पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन ने महाराणा कुंभा की छवि पर माल्यार्पण व दीप रोशन कर उत्सव शुरू होने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान आने वाले हर पर्यटक की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है।
इस अवसर पर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। इस मौके पर पर्यटकों के लिए भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को उपस्थित अघिकारियों ने पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन जोधपुर के महेंद्रसिंह लालस ने किया।
पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं
विधायक गणेशसिंह परमार ने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन विकास की अपार संभावनाए है, जिस पर प्राथमिकता से ध्यान दिया जाकर आवश्यक साधन सुविधाएं जुटाई जाएगी।
महोत्सव अंतरराष्ट्रीय बनाने की मंशा
जिला कलक्टर औंकारसिंह ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा इस महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने की है।
ये थे मौजूद
कार्यक्रम मे गुजरात के विधायक भरत भाई बारोठ, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन, पर्यटन सहायक उप निदेशक सुमिता सरोच, जिला पर्यटन अघिकारी विकास पंड्या, सहायक पर्यटक अघिकारी विवेक जोशी, उपखण्ड अघिकारी हिम्मतसिंह बारहठ, सहित बडी संख्या में प्रशासनिक अघिकारी मौजूद थे।
साफा बांधो प्रतियोगिता
पुरूष वर्ग - अहमदाबाद के अशोक शाह प्रथम, अमरीका से आए अमरेश देसाई द्वितीय व अहमदाबाद के देवेन्द्र पटेल तृतीय रहे।
मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता
केलवाडा निवासी वंदना असावा प्रथम, गायत्री असावा द्वितीय व स्नेहलता असावा तृतीय रहे।
No comments:
Post a Comment