Friday, December 11, 2009

10 साल में 12 बच्चे

कुंभलगढ । जहां एक ओर राज्य सरकार सरकारी विद्यालयों में नामांकन पर जोर दे रही हैं, वहीं क्षेत्र की गजपुर पंचायत के चतराजी का गुडा में वर्ष 99 से संचालित प्राथमिक विद्यालय में इस वर्ष महज 12 बच्चों का नामांकन हो सका है। स्थिति यह है कि नामांकित एक दर्जन छात्र भी कक्षा एक व दो में ही अध्ययनरत हैं। कक्षा तीन, चार व पांच में एक भी नामांकन नहीं है। विद्यालय में नियमित रूप से मात्र तीन से चार बच्चे ही उपस्थित रहते हैं और यहां महज एक शिक्षक नियुक्त है।
तीन से पांच खालीउक्त विद्या के मंदिर में जिन बच्चों का नामांकन हुआ वह कक्षा एक और दो के हैं। छात्रों की कमी के कारण कक्षा तीन, चार और पांच में आए दिन सन्नाटा पसरा रहता है। पूर्व प्रधान व ग्रामीणों ने बताया कि प्रारम्भ में यहां 30 से 35 छात्र थे लेकिन धीरे-धीरे इनकी संख्या घटती चली गई।
12 में से तीन-चारराजकीय प्राथमिक विद्यालय चतराजी का गुडा में जहां पहले से ही छात्रों की कमी है वहीं स्कूल में नामांकित 12 में से रोजाना महज तीन से चार विद्यार्थी ही उपस्थित रहते हैं। अब पूर्व प्रधान व ग्रामीणों ने विभाग से स्कूल में नामांकन की कमी के कारणों के जांच की मांग की है।

No comments: