Thursday, December 31, 2009

प्रशासन पर फूटा भाजपा का गुस्सा

राजसमंद। क्षेत्र में पिछले दिनों गो वंश की जलने से हुई मौत के बाद बढे तनाव के मद्देनजर मामला सुलझाने और गिरफ्तार निर्दोष लोगों की रिहाई की मांग करते हुए भाजपा की ओर से जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल सिंघवी व विधायक किरण माहेश्वरी के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में भाजपा ने निर्दोषों की शीघ्र रिहाई की मांग करते हुए मांगें नहीं मानने पर जन आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
जुलूस के रूप में पहुंचे भाजपाई पहले स्थानीय पालिका के सामने जमा हुए। वहां से वे जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे। जुलूस के साथ बडी संख्या में पुलिस के जवान चल रहे थे।
छावनी बना कलक्ट्रेटबडी संख्या में भाजपाइयों के कलक्टे्रट की तरफ आने की सूचना पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए यहां पर बडी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मौके पर पुलिस के साथ रिजर्व पुलिस के जवान भी तैनात किए गए।
गेट पर ही रोकाप्रशासन के निर्देश पर सभी भाजपाइयों को कलक्ट्रेट के गेट पर ही रोक दिया गया। यहां से 10-12 लोगों के शिष्टमंडल को ही अंदर जाने की अनुमति दी गई। शिष्टमंडल के अंदर से लौटने तक सभी भाजपाई गेट पर ही बैठे रहे।

No comments: