राजसमंद। जेके टायर एम्प्लॉईज यूनियन की ओर से अपनी जारी आंदोलन 90 वें दिन भी जारी रहा। शनिवार को जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे इंटक के संरक्षक सीपी जोशी का नगर पालिका सीमा में पहुंचने पर इंटक कार्यकर्ताओं ने मानव शृंखला बना व जोरदार नारेबाजी कर स्वागत किया। जोशी ने वाहन में बैठे-बैठे ही उनका अभिवादन स्वीकार किया।
इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के इंटक कार्यालय में बैठक के आग्रह को अस्वीकार करते हुए जिले में धारा 144 लगने की बात कही। जोशी के निकलने के बाद कार्यालय में आयोजित बैठक में संगठन के महामंत्री महेश सोलंकी और उपाध्यक्ष सतीश व्यास ने इस मामले का जल्दी ही कोई हल निकलने की उम्मीद जाहिर की। अंत में संगठन के अध्यक्ष बंसीलाल जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के इंटक कार्यालय में बैठक के आग्रह को अस्वीकार करते हुए जिले में धारा 144 लगने की बात कही। जोशी के निकलने के बाद कार्यालय में आयोजित बैठक में संगठन के महामंत्री महेश सोलंकी और उपाध्यक्ष सतीश व्यास ने इस मामले का जल्दी ही कोई हल निकलने की उम्मीद जाहिर की। अंत में संगठन के अध्यक्ष बंसीलाल जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment