राजसमंद। जिला उद्योग केन्द्र की ओर से गत पांच दिसम्बर से कांकरोली स्थित विठ्ठलविलास बाग में आयोजित उद्योग व हस्तशिल्प मेले के दौरान शुक्रवार को रोजगार परामर्श शिविर लगाया गया। शिविर में राजकीय कार्यालयों, स्वयंसेवी संस्थाओं और प्रशिक्षण केन्द्रों सहित 20 संस्थाओं ने भाग लिया। इस दौरान कलक्टर औंकारसिंह ने शिविर का अवलोकन किया। जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक अरूणा शर्मा ने बताया कि प्राप्त 397 रिक्तियों के प्रति 250 युवाओं ने पंजीयन करवाया।
शिविर में विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं व कम्पनियों ने रोजगार के लिए 94 और प्रशिक्षण के लिए 74 व्यक्तियों का प्रारम्भिक चयन किया। स्वरोजगार के लिए 73 युवाओं को ऋण फार्म वितरित किए गए। शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर चार सौ युवाओं को रोजगार के लिए परामर्श दिया गया।
शिविर में विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं व कम्पनियों ने रोजगार के लिए 94 और प्रशिक्षण के लिए 74 व्यक्तियों का प्रारम्भिक चयन किया। स्वरोजगार के लिए 73 युवाओं को ऋण फार्म वितरित किए गए। शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर चार सौ युवाओं को रोजगार के लिए परामर्श दिया गया।
No comments:
Post a Comment