Wednesday, December 16, 2009

वृद्ध पर जानलेवा हमला

लावा सरदारगढ। उप तहसील मुख्यालय पर शुक्रवार को एक व्यक्ति पर क्षेत्र के एक अन्य व्यक्ति ने अपने पुत्र के साथ हमला कर दिया। घटना के बाद तनाव के चलते क्षेत्र के बाजार बंद हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और एहतियात के तौर पर क्षेत्र में जाब्ता तैनात कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर बाजार से अपनी दुकान पर लौट रहे रज्जाक (65) पर मनिहारी की दुकान चलाने वाले अम्बालाल ने पुत्र पंकज के साथ मिलकर सरिये से वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल रज्जाक के सिर से खून बहता देख दोनों पिता-पुत्र मौके से भाग गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद आमेट थानाघिकारी गोपाल चंदेल जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को चिकित्सालय पहुंचाया।
सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप बल्लगन, पुलिस उप अधीक्षक चन्द्रप्रकाश शर्मा, केवला थानाघिकारी महावीर शर्मा, कुंवारिया थानाघिकारी दलपतसिंह, नायब तहसीलदार सूरजपालसिंह, एएसआई मनोहरलाल, लक्ष्मणसिंह, पटवारी पारसमल बुनकर भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। क्षेत्रवासियों के अनुसार अम्बालाल की बुधवार को भी किसी बात पर रज्जाक के साथ कहासुनी हो गई थी।

No comments: