Thursday, December 10, 2009

संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा

कुंवारिय। झौर गांव में यहां-वहां फैल रही गन्दगी और उस पर मंडराते मच्छरों से संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कई स्थानो पर नालियां क्षतिग्रस्त होने से गंदगी सडकों पर फैली रहती है। पेयजल टंकी के समीप गंदगी का ढेर लगा हुआ है, जिससे यहां से निकलना दूभर हो गया है और गंदगी व कीचड पर मंडराते मच्छरो के कारण क्षेत्र में संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है।
गांव के मांगीलाल सुहालका, शम्भूलाल जाट, नाथूलाल सेन आदि ग्रामीणों ने गंाव में सफाई कराने व गंदगी के आस-पास कीटनाशकदवा के छिडकाव की मांग की है।

No comments: