Monday, December 21, 2009

पेंशनरों के लिए बनेगा भवन

राजसमंद। जिला मुख्यालय पर पेंशनरों के लिए शीघ्र ही पेंशनर्स भवन का निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए स्थानीय विधायक किरण माहेश्वरी ने विधायक मद से पांच लाख रूपए देने की घोषणा की है। रविवार को स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ पर आयोजित पेंशनर समाज के पांचवें अघिवेशन में जिलाध्यक्ष कल्याणमल विजयवर्गीय ने जब जिला मुख्यालय पर उनके लिए भवन नहीं होने की बात कही तो उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला प्रशासन से कई बार निशुल्क भूमि आवंटन की बात उठाई जाती रही है, लेकिन आज तक प्रशासन ने उनकी मांग पर गौर नहीं किया।
इस पर विधायक किरण माहेश्वरी ने जिला प्रशासन से इसके लिए बात करने और भवन निर्माण के लिए विधायक मद से पांच लाख रूपए देने की घोषणा की। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी ने यह कार्य शीघ्र पूरा कराने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गुणसागर कर्णावट ने पेंशनरों के अनुभवों से लाभ उठाने का आह्वान किया।
इससे पूर्व दीप रोशन करने के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में स्वागताध्यश अमरचंद धूपिया ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। महामंत्री रामचन्द्र पालीवाल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर समाज की स्मारिका का भी विमोचन करने के साथ 90 पेंशनर्स का शॉल ओढा कर अभिनंदन किया गया। अंत में रोशनलाल जैन ने आभार व्यक्त किया। संयोजन गणपतलाल धर्मावत व चतुर कोठारी ने किया।

No comments: