भीम। भीम-टॉडगढ मार्ग पर मंगलवार रात जीप से उतरने के दौरान हुए विवाद में एक युवक ने दो मित्रों की चाकू से वारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसे पकडने के लिए देर रात पुलिस की टीमें दबिशें देती रहीं।
पुलिस ने बताया कि मृतक दोकुडी डूंगाजी निवासी वनासिंह (32) पुत्र सेसुसिंह व भागवड (भीम) नैनूसिंह (40) पुत्र मिट्ठूसिंह हैं। रात करीब आठ बजे दोनों भीम से जीप में बैठकर गांव के लिए रवाना हुए थे। मार्ग में हनुमान मंदिर स्टैण्ड पर जीप रूकी, तब दोनों मित्र व एक अज्ञात युवक नीचे उतरे।
तीनों के मध्य किसी बात को लेकर झगडा हो गया और युवक ने आवेश में आकर दोनों मित्रों पर चाकू से वार कर दिए। चाकूवार होते ही जीप में सवार सभी लोग वहीं उतर कर इधर-उधर भाग निकले। चालक ने भी तेज गति से जीप को दौडाई। लहूलुहान नैनूसिंह लपक कर जीप में चढ गया।
जीप चालक उसे लेकर टॉडगढ जा पहुंचा, जहां उसने दम तोड दिया। जीप चालक उसे लेकर भीम अस्पताल पहुंचा। इधर, मौके से हमलावर भाग छूटा तथा घायल वनासिंह वहीं गिर पडा। एक बार उसने उठकर मार्ग से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार भगवान सिंह व रूपसिंह को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसे शराबी समझ कर वे आगे बढ गए।
बाद में आगे जाकर उन्होंने इसकी सूचना पूर्व सरपंच मोहनसिंह को सूचना दी। मोहनसिंह की सूचना पर भीम थानाघिकारी दयाराम मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें वनासिंह घायल मिला। उसे लेकर वे भीम अस्पताल पहुंचे, लेकिन उसने भी वहां दमतोड दिया। पुलिस ने दोनों शव मुर्दाघर में रखवाए।
घटना की सूचना आग की तरह फैल गई और मृतकों के रिश्तेदार, परिजन व सैकडों ग्रामीण घटनास्थल तथा अस्पताल जा धमके। सूचना पर देर रात पुलिस अधीक्षक नितीनदीप ब्लगन भी पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि मृतक दोकुडी डूंगाजी निवासी वनासिंह (32) पुत्र सेसुसिंह व भागवड (भीम) नैनूसिंह (40) पुत्र मिट्ठूसिंह हैं। रात करीब आठ बजे दोनों भीम से जीप में बैठकर गांव के लिए रवाना हुए थे। मार्ग में हनुमान मंदिर स्टैण्ड पर जीप रूकी, तब दोनों मित्र व एक अज्ञात युवक नीचे उतरे।
तीनों के मध्य किसी बात को लेकर झगडा हो गया और युवक ने आवेश में आकर दोनों मित्रों पर चाकू से वार कर दिए। चाकूवार होते ही जीप में सवार सभी लोग वहीं उतर कर इधर-उधर भाग निकले। चालक ने भी तेज गति से जीप को दौडाई। लहूलुहान नैनूसिंह लपक कर जीप में चढ गया।
जीप चालक उसे लेकर टॉडगढ जा पहुंचा, जहां उसने दम तोड दिया। जीप चालक उसे लेकर भीम अस्पताल पहुंचा। इधर, मौके से हमलावर भाग छूटा तथा घायल वनासिंह वहीं गिर पडा। एक बार उसने उठकर मार्ग से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार भगवान सिंह व रूपसिंह को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसे शराबी समझ कर वे आगे बढ गए।
बाद में आगे जाकर उन्होंने इसकी सूचना पूर्व सरपंच मोहनसिंह को सूचना दी। मोहनसिंह की सूचना पर भीम थानाघिकारी दयाराम मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें वनासिंह घायल मिला। उसे लेकर वे भीम अस्पताल पहुंचे, लेकिन उसने भी वहां दमतोड दिया। पुलिस ने दोनों शव मुर्दाघर में रखवाए।
घटना की सूचना आग की तरह फैल गई और मृतकों के रिश्तेदार, परिजन व सैकडों ग्रामीण घटनास्थल तथा अस्पताल जा धमके। सूचना पर देर रात पुलिस अधीक्षक नितीनदीप ब्लगन भी पहुंचे।
No comments:
Post a Comment