देवगढ। नगरपालिका प्रशासन की ओर से कुछ दिन पूर्व पालिका क्षेत्र में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान फूस्स हो गया है। चार-पांच दिन चले अभियान के बाद अब फिर व्यापारियों ने अपनी दुकानों के आगे सामान पसार दिया है।
नगर के मुख्य बाजार मारू दरवाजा बाहर से लेकर सूरज दरवाजा बाहर तक के हिस्से में व्यापारियों ने अस्थाई रूप से अतिक्रमण कर अपना सामान सडक पर सजा दिया था, इस कारण बाजार संकरे और दुकानें चौडी हो गई थी।
लगातार दबाव के बाद पालिका प्रशासन ने कार्रवाई का मूड बनाया और नगर के मुख्य बाजार में पीली रेखा खिंच व्यापारियों को अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी गई। इसके बाद अघिशासी अघिकारी लालसिंह राणावत के नेतृत्व में तीन दिन तक लगातार अभियान चला कर सडकों को चौडा किया गया था।
अब पालिका प्रशासन की सुस्ती व कोई ठोस कार्रवाई नहीं होता देख व्यापारियों ने फिर सडकों पर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है।
नगर के मुख्य बाजार मारू दरवाजा बाहर से लेकर सूरज दरवाजा बाहर तक के हिस्से में व्यापारियों ने अस्थाई रूप से अतिक्रमण कर अपना सामान सडक पर सजा दिया था, इस कारण बाजार संकरे और दुकानें चौडी हो गई थी।
लगातार दबाव के बाद पालिका प्रशासन ने कार्रवाई का मूड बनाया और नगर के मुख्य बाजार में पीली रेखा खिंच व्यापारियों को अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी गई। इसके बाद अघिशासी अघिकारी लालसिंह राणावत के नेतृत्व में तीन दिन तक लगातार अभियान चला कर सडकों को चौडा किया गया था।
अब पालिका प्रशासन की सुस्ती व कोई ठोस कार्रवाई नहीं होता देख व्यापारियों ने फिर सडकों पर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है।
No comments:
Post a Comment