Monday, December 7, 2009

फर्जी हाजरी भरने पर मेट व सरपंच के खिलाफ मामला

जिले के भीम क्षेत्र के सुनारकुड़ी गांव में गत दिनों नरेगा कार्य के निरीक्षण के दौरान श्रमिकों की फर्जी हाजरी भरी हुई पाई जाने पर विकास अधिकारी ने सरपंच एवं मेट के खिलाफ भीम थाने में सरकारी राशि के दुरूपयोग का मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी चंदन सिंह ने बताया कि पंचायत समिति भीम के विकास अधिकारी संजीव चौधरी ने रिपोर्ट दी कि गत 24 नवम्बर को सुनारकुड़ी गांव में चल रहे नरेगा कार्य का निरीक्षण किया जहां पर ग्रामीणों ने शिकायत दी कि मेट केसर सिंह व सरपंच किशन सिंह ने हाजरी में ऐसे महिला-पुरूष का नाम अंकित किया है जो अहमदाबाद में रह रहे है या शादी कर अन्यत्र चली गई है। हाजरी में एक नाम ऐसा भी सामने आया जो आशा सहयोगिनी के तौर पर कार्यरत है। विकास अधिकारी ने विभागीय कार्रवाई के उपरांत सोमवार को थाने में मामला दर्ज करवाया। एक गिरफ्तार : जिले के दिवेर थाना क्षेत्र के कुंवाथल गांव में नवम्बर माह में एक केबीन में आग लगाने के मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भैयालाल आंजना ने बताया कि कुंवाथल निवासी जगदीश रेगर ने हाल ही में रिपोर्ट दी कि गत एक नवम्बर को गांव के मोहन लाल पुत्र काना रेगर ने उसके टायर पंक्चर के केबीन में आग लगा दी जिससे उसे हजारों रुपए का नुकसान हो गया। पुलिस ने मामले की तफ्तीश कर मोहन को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए है। शव परिजनों को सौंपा : जिले के चारभुजा के समीप भोपजी की भागल गांव में मोटर साइकिल नदी में गिरने से मृत देवीलाल के शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। न्यायिक अभिरक्षा में : राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजनगर के समीप जुलाई माह में ताम्बे के तार लूटने के मामले में गिरफ्तार पुनाना हरियाणा निवासी रशीद खां को पुलिस रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए है।

No comments: