Monday, December 14, 2009

अंग्रेजी में उलझे रहे बच्चे

राजसमंद। जिले के 1237 परीक्षा केन्द्रों पर सोमवार से उच्च प्राथमिक परीक्षा शुरू हो गईं। पहले दिन दोनों पारियों में परीक्षा केन्द्र पहुंचे विद्यार्थियों को अंग्रेजी के प्रश्न-पत्र में उलझे रहे। उनके लिए अब कुछ आसान प्रश्नों के जवाब देना भी बहुत मुश्किल सा नजर आया तो कुछ विद्यार्थी ऎसे भी थे जो प्रश्न पत्र फटाफट हल कर परीक्षा केंद्र से बाहर निकले। परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए गठित दो उडनदस्तों ने जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का अवलोकन किया और व्यवस्था के लिए निर्देश दिए।
सुबह साढे दस से एक बजे की पहली पारी में तीसरी, छठी व सातवीं कक्षा व दोपहर दो से साढे चार बजे तक की दूसरी पारी में आठवीं, पांचवीं और चौथी की परीक्षाएं निर्घारित समय पर शुरू हो गइंü। राजसमंद में 247, पंचायत समिति खमनोर में 262, रेलमगरा में 112, आमेट में 129, देवगढ में 119, कुंभलगढ में 171 व भीम में 197 केन्द्रों पर एक साथ परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा में जिले के करीब एक लाख सात हजार विद्यार्थी शरीक हुए।
अंक भार में बदलाव करवायासमान परीक्षा व्यवस्था के तहत प्रारंभिक जिला शिक्षा अघिकारी जगदीशचंद्र खण्डेलवाल और अतिरिक्त प्रारंभिक जिला शिक्षा अघिकारी मुकेश राही के नेतृत्व में दो उडनदस्तों का गठन किया गया। उडनदस्तों ने जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का अवलोकन किया। इस दौरान दो परीक्षा केन्द्रों पर गडबडियां पाई गईं। प्राथमिक विद्यालय ओडा में मौखिक परीक्षा का प्रश्न पत्र विभागीय निर्देशानुसार नहीं पाया गया। यहां प्रश्न-पत्र के अंक भार में 'सरल से कठिन की ओर' का नियम नहीं अपनाया गया था।
इस पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अघिकारी राही ने संस्था कमला सरोदिया से उचित निर्देश देकर प्रश्न पत्र के अंकभार में बदलाव करवाया। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय गूगली में बैठक व्यवस्था में खामियां पाई गई। यहां परीक्षार्थियों के बीच निर्घारित दूरी नहीं होने पर संस्था प्रधान नारायणलाल बुनकर को निर्देश देकर मापदण्ड अनुसार दूरी पर बच्चों को बैठाया गया। उडनदस्तों ने आमेट पालिका क्षेत्र के स्कूलों, ओडा, गूगली सहित अन्य विद्यालयों का दौरा किया।
आज हिन्दी का प्रश्न पत्रपहले दिन तीसरी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी लिखित व मौखिक की परीक्षा हुई। इसके तहत पहली पारी में तीसरी, सातवीं व आठवीं की लिखित और पांचवीं व चौथी की मौखिक परीक्षा हुई। दूसरे दिन मंगलवार को तीसरी की हिंदी मौखिक, छठी की लिखित, सातवीं की लिखित, आठवीं की लिखित, पांचवीं की मौखिक व चौथी मौखिक परीक्षा होगी।

No comments: