नाथद्वारा। शहर के समीप निचली ओडन क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर 35 विद्यार्थियों ने रतनजोत के बीज का सेवन कर लिया। घर जाने के बाद उल्टी दस्त होने पर उन्हें स्थानीय गोवर्द्धन राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार निचली ओडन स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय तलाया भीलबस्ती में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने दोपहर करीब ढाई बजे विद्यालय के पास स्थित रतनजोत के पौधे पर लगे बीज को बादाम समझ कर उसका सेवन कर लिया।
विद्यालय में छुट्टी होने के बाद जब विद्यार्थी घर पहुंचे तो अचानक उनकी तबीयत बिगडने लगी और थोडी ही देर में उल्टी दस्त शुरू हो गए। मामले की जानकारी होने पर ओडन ग्राम पंचायत के सरपंच जुगलकिशोर माली, अमरसिंह दिनेश गुर्जर व वार्डपंच योगेश, परसराम आदि लोगों ने बच्चों को लालबाग स्थित चिकित्सालय पहुंचायाए जहां तीन जनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है, वहीं शेष बच्चों को सामान्य वार्ड में भर्ती किया गया है।
इन्होंने किया बीज का सेवनरजनजोत के बीज सेवन से मंजू गमेती (8), योगेश गमेती (5), कंकू गमेती (7), अमृता गमेती (6), तुलसा गमेती (5), तुलसी गमेती (6), शिवलाल गमेती (8), पुष्पा गमेती (4), कमला गमेती (7), छगनलाल (5), जमना गमेती (7), छगनलाल (6) पुत्र खेमराज गमेती, भरत गमेती (8), गणेश गमेती (6), अम्बालाल (5), शोभालाल (6), रतन गमेती (6), कालू गमेती (7), गिरिराज गमेती (6), नानालाल (5), राजूडी (6), प्रकाश गमेती (7), तिलकेश (6), ओमप्रकाश (5), नंदलाल (8), गोपीलाल, हेमू गमेती (6), बंशीलाल (4), अनिता गमेती (8), माया गमेती (7), लखन गमेती (7) सहित 35 छात्र-छात्रा बीमार हो गए।
भाई बहन भीविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने अपने साथ छोटे भाई बहनों को भी रतनजोत का बीज खिला दिया जिससे वे भी उल्टियां करने लगे। एक साथ इतने बच्चेबीमार होने से परिजनों में खलबली मच गई और खबर सुनते ही कई माताएं बिलखने लगीं।
विद्यालय में छुट्टी होने के बाद जब विद्यार्थी घर पहुंचे तो अचानक उनकी तबीयत बिगडने लगी और थोडी ही देर में उल्टी दस्त शुरू हो गए। मामले की जानकारी होने पर ओडन ग्राम पंचायत के सरपंच जुगलकिशोर माली, अमरसिंह दिनेश गुर्जर व वार्डपंच योगेश, परसराम आदि लोगों ने बच्चों को लालबाग स्थित चिकित्सालय पहुंचायाए जहां तीन जनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है, वहीं शेष बच्चों को सामान्य वार्ड में भर्ती किया गया है।
इन्होंने किया बीज का सेवनरजनजोत के बीज सेवन से मंजू गमेती (8), योगेश गमेती (5), कंकू गमेती (7), अमृता गमेती (6), तुलसा गमेती (5), तुलसी गमेती (6), शिवलाल गमेती (8), पुष्पा गमेती (4), कमला गमेती (7), छगनलाल (5), जमना गमेती (7), छगनलाल (6) पुत्र खेमराज गमेती, भरत गमेती (8), गणेश गमेती (6), अम्बालाल (5), शोभालाल (6), रतन गमेती (6), कालू गमेती (7), गिरिराज गमेती (6), नानालाल (5), राजूडी (6), प्रकाश गमेती (7), तिलकेश (6), ओमप्रकाश (5), नंदलाल (8), गोपीलाल, हेमू गमेती (6), बंशीलाल (4), अनिता गमेती (8), माया गमेती (7), लखन गमेती (7) सहित 35 छात्र-छात्रा बीमार हो गए।
भाई बहन भीविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने अपने साथ छोटे भाई बहनों को भी रतनजोत का बीज खिला दिया जिससे वे भी उल्टियां करने लगे। एक साथ इतने बच्चेबीमार होने से परिजनों में खलबली मच गई और खबर सुनते ही कई माताएं बिलखने लगीं।
No comments:
Post a Comment