Saturday, December 19, 2009

दूर करवाई गडबडियां

राजसमंद। जिले में चल रही अर्द्ध वार्षिक परीक्षाओं के तहत माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा अघिकारियों की ओर से गठित उडनदस्तों ने शनिवार को भी विभिन्न विद्यालयों का परिवीक्षण किया। इस दौरान सथाना व नैनपुरिया में गडबडियां पाई गई।
हालांकि समय रहते गडबडियां दूर करवा दी गईं। जिला शिक्षा अघिकारी (प्रारंभिक) जगदीशचंद्र खण्डेलवाल के नेतृत्व में गठित उडनदस्ते में समान परीक्षा व्यवस्था संयोजक प्यारेलाल कुमावत, गिरजाशंकर पालीवाल, रणजीत कुमावत आदि ने नव प्रभात एमडी, बालिका एवं उप्रावि एमडी, सथाना, नैनपुरिया (खमनोर), नौगामा, फरारा, काडा का तालाब आदि विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान नैनपुरिया में परीक्षा शुरू होने तक रजिस्टर में अंकों का इंद्राज नहीं करना पाया गया। इस पर उडनदस्ते ने परीक्षा केन्द्र प्रभारी व वीक्षकों को बुलाकर तत्काल अंक दर्ज करवाए। उडनदस्ता टीम के सदस्य सथाना स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचे जहां परीक्षा केन्द्र प्रभारी व शिक्षिका के बीच विभागीय गरिमा का निर्वहन नहीं करना पाया गया। इस पर जिला शिक्षा अघिकारी प्रारंभिक खण्डेलवाल ने उन्हें पाबंद कर परीक्षा प्रक्रिया को सुनिश्चित करवाया। द्वितीय पारी में अतिरिक्त प्रारंभिक जिला शिक्षा अघिकारी मुकेश राही के नेतृत्व में गठित उडनदस्ते ने उप्रावि काडा का तालाब सहित अन्य विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इधर, माध्यमिक शिक्षा के तहत आशा माण्डावत के संयोजन में गठित उडनदस्ता टीम के सदस्यों प्रभुगिरि गोस्वामी, माधवलाल चण्डालिया आदि ने भी विभिन्न माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण

No comments: